मित्रो आज हम आप लोगो को फेसबुक पेज के एड बाटन पर वेबसाइट के लिंक को कैसे एड करे या लगाये। मित्रो फेसबुक के Add button में कई प्रकार के आफ्शन होते है।
उदाहरण के लिए जैसे-
- 01-आपके साथ बुकिंग करना- अभी बुक करे का आफ्शन होता है।
- 02-आपसे सम्पर्क करना- इसमें कुल 05 आफ्शन होते है-हमसे सम्पर्क करे-साइनअप करे-संदेश भेजे-ईमेल भेजे-अभी काल करे।
- 03-आपके व्यवसाय के बारे में - इसमें 02 आफ्शन होते है-वीडियो देखे-और जाने।
- 04-आपके साथ शाप करे-इसमें भी 02 आफ्शन होते है-अभी खरीदे-आफर देखे।
- 05- आपका एप्लिकेशन डाउनलोड करना या गेम खेलना- में भी 02 आफ्शन होते है-एप्लिकेशन का उपयोग करे-गेम खेले।
- 06-हमारे समुदाय में शामिल हो-समूह पर जाए-इसमें आप अपने फेसबुक के ग्रुप पेज को जोड सकते है।
फेसबुक ने विभिन्न प्रकार का आफ्शन उपलब्ध करा रखा है। जिसमें आप स्टेप-06 को छोड कर सभी में अपने वेबसाइट या ब्लाग का लिंक एड कर सकते है। यही नही यदि आप चाहे तो अपने यूट्यूब चैनल का पेज भी जोड सकते है या कोई विशेष वीडियो को भी जोड सकते है। फेसबुक ने इसमें लिंक एड करने का आफ्शन उपलब्ध करा रखा है। जिसके माध्यम से आप यदि चाहे तो अपने ब्लाग या वेबसाइट को प्रमोट कर सकते है या किसी सोषल साइट का लिंक एड करके उसे भी प्रमोट कर सकते है। या आप अपने यूट्यूब चैनल के पेज को एड कर सकते है यदि चाहे तो कोई विषेष वीडियो भी वाच करने के लिए एड कर सकते है। मित्रो यह एक ऐसा आफ्शन है जिसे शायद कुछ लोग नही जानते हो। परन्तु यदि आपको भी इस आफ्शन के बारे में जानकारी नही है तो आप इसे अंन्त तक पढते रहे और आप आसानी के साथ समझ सकते है। मित्रो आज हम आप लोगो को फेसबुक द्वारा उपलब्ध कराया गये इस आफ्षन 02- के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगें। जिसमें फेसबुक ने 02-आपसे सम्पर्क करना- इसमें कुल 05 आफ्शन होते है-हमसे सम्पर्क करे-साइनअप करे-संदेश भेजे-ईमेल भेजे-अभी काल करे। की सुविधा प्रदान कर रखा है। इसमें हम आपको हमसे सम्पर्क करेे- Contact us ने में हम आपको ब्लाग या वेबसाइट के लिंक को एड करने के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगें।
फेसबुक पेज के Add button में ब्लाग या वेबसाइट के लिंक को एड करने से क्या फायदे है ?
मित्रो हम फेसबुक पेज के एड बटन में ब्लाग या वेबसाइट के लिंक को एड करके उससे अच्छा खासा बैकलिंक प्राप्त कर सकते है। साथ ही हम अपने ब्लाग या वेबसाइट को प्रमोट भी कर सकते है। जब कोई विजिटर हमारे फेसबुक के पेज पर विजिट करेगा तो उसे एक हमसे सम्पर्क करेे - Contact us ने का बटन दिखाई देगा। यदि कोई विजिटर हमसे सम्पर्क करे के माध्यम से यदि सम्पर्क करना चाहेगा तो वह ऐसे में सीधे हमारे ब्लाग या वेबसाइट पर आसानी के साथ पहुच जायेगा। जिससे हम अपने ब्लाग को आसानी के साथ प्रमोट कर सकते है। यही नही फेसबुक के एड बटन के माध्यम से हम डूफालो बैकलिंक भी प्राप्त कर सकते है। जिससे हमे अपने ब्लाग या वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करा कर आसानी से अच्छा खासा रैंक कर सकते है।
फेसबुक पेज के Add button में वेबसाइट के लिंक को कैसे लगाये ?
मित्रो इसके लिए आपको दिये गये स्टेप को फालो करना होगा जिससे आपको अपने फेसबुक पेज के Add button में वेबसाइट के लिंक को लगाने में आसानी होगी।
स्टेप-सख्या-01-
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले facebook-com पर विजिटर करे ।
- 02-इसके बाद अब आप ईमेल आईडी और पासवर्ड सबमिट कर लागिंन करे।
स्टेप-सख्या-02-
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले इमेज के अनुसार कार्नर पर क्लिक करे।
- 02-इसके बाद अब आप अपने facbook page पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आप Add button पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-04-
- 01-इसके बाद अब आपसे सम्पर्क करना-Contact you में किलक करे।
- 02-इसके बाद अब आप Contact us -हमसे सम्पर्क करे- को टिक मार्क करे।
- 03-इसके बाद अब आप आगे बढे- Proceeded बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-05-
- 01-इसके बाद अब आप website link पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-06-
- 01-इसके बाद अब आप खाली बाक्स में ब्लाग या वेबसाइट का लिंक LINK एड करे।
- 02-इसके बाद अब आप सहेजे -Save बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-07-
- 01-इसके बाद अब आप-समाप्त करे- Finish बटन पर क्लिक करे।
- 02-इसके बाद आपका Contact us ने बटन आसानी के साथ दिखाई देने लगेगा।
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने फेसबुक पेज के Add button में वेबसाइट के लिंक को कैसे लगाये ? को आसानी से सफलता पूर्वक कर लिया होगा,और अच्छे से समझ गये होगें । हा यदि आप लोगो को इस रिलेटेड आर्टिकल में किसी प्रकार की कोई समस्या महसूस हो,आप हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता हे कि हम किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप इसे सोशल साइट पर अवश्य शेयर करे जिससे यदि किसी यूजर को इस आर्टिकल की आवश्यकता हो तो उसे भटकना न पडे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।