गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

ब्लाग या वेबसाइट को गूगल एल्गोरिदम अपडेट से कैसे रिकवर करे ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज के समय ब्लागगिंग करने कुछ ये ब्लार्गस को यदि छोड दे तो लगभग सभी ब्लार्गस को यह पता है। की आज के समय गूगल सर्च इंजन विश्व में नम्बर एक की पोजिशन पर है। आप चाह कर भी बगैर गूगल सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजनो में अपने ब्लाग या वेबसाइट को रैंक नही करवा सकते है। लेकिन क्या गूगल पेनाल्टी रिकवरी हो सकता है ? यदि गूगल पेनाल्टी रिकवरी हो सकता है तो कितने समय में ? इसके लिए आप स्पष्ट तौर पर गूगल गाइड लाइन का अध्ययन कर सकते है। गूगल गाइड लाइन ने स्पष्ट किया है कि link building process  को अपना कर सर्च इंजन में रैंक करवाने वालो की अब खैर नही । अभी तक गूगल अपडेट पिछले कुछ हफ्तो लगातार रोल आउट कर रहा है। जिसके वजह से कई ब्लाग व वेबसाइट का ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हो गया। और जिन्होने गूगल गाइड लाइन को फालो करते हुए अपने ब्लाग या वेबसाइट को डेवलेप किया आज वे मजे काट रहे है। क्योकि उन्हे इस रोल आउट से काफी फायदा हो गया। खैर आपको गूगल एल्गोरिदम अपडेट से परेशान होने की जरूरत नही। यदि आप गूगल एल्गोरिदम अपडेट से प्रभावित है तो इसका समाधान भी उपलब्ध है।  परन्तु इसके लिए आपके अन्दर दृढ इच्छा कुछ कर गुजरने की प्रबल होनी चाहिए। 

गूगल एल्गोरिदम  अपडेट क्या है ?

यह सर्च इंजन की एल्गोरिदम  का अपडेट का वर्जन है। जो समय-समय पर एल्गोरिदम  को विकसित करता रहा जिससे सर्च इंजन की गुणवत्ता बना रहे। जो व्यक्ति कम समय में लालच में आकर जल्दी से आगे बढने की सोचता है वह गूगल वेबमास्टर टूल द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन नही करता जिसके परिणाम स्वरूप गूगल ऐसे ब्लार्गस या वेबसाइटो को दंण्डित करता है। इस लिए यह हमेशा ध्यान रखे आप जब भी ब्लाग या वेबसाइट बनाये गूगल के नियमो को फालो करते हुए चले। कभी भी आगे बढने के लिए शार्ट कट तरीका न अपनाये। जैसे लो क्वालिटी का बैकलिंक बनाकर अपना ट्रैफिक इम्प्रूव करना या किसी एसईओेेेे कम्पनी से बैकलिंक खरीद लेना आदि। 

ब्लाग या वेबसाइट पर गूगल एल्गोरिदम  के प्रभाव को हम कैसे पहचाने ?

इसे आप साधारण भाषा में ऐसे समझ सकते है जैसे- आपका प्रतिदिन पेज दृश्य आपका 100 है और यह कभी 80 या कभी 120 यदि होता है तो यह एक जनरल समस्या है यह कोई विशेष समस्या नही। परन्तु यदि आपका प्रतिदिन 100 पृष्ठ दृष्य आते है और यह अचानक से 20 से 30 हो जाये तो ऐसे में यह समझना चाहिए की गूगल एल्गोरिदम अपडेट से आप प्रभावित है। 

ब्लाग या वेबसाइट को गूगल पेनाल्टी रिकवरी कैसे करे ?

गूगल वेबमास्टर टूल की सहायता से चेक करे। इसके लिए बहुत साधारण सा तरीका है,इसके लिए आप सबसे पहले गूगल सर्च कन्सोल खाते में लागिंन करे। और यह चेक करे की कही आपके ब्लाग या वेबसाइट के विरूद्व गूगल ने मैनुअल पेनाल्टी तो नही लगा दी है। इसके लिए आपको गूगल सर्च कन्सोल में जाने के दो तरीके है। आप  गूगल सर्च कन्सोल में जाकर स्थित का देख व समझ सकते है।
02-इसके बाद आप मैनुअल तरीके से की गई कार्यवाइयां और सुरक्षा  kk  Manually executed actions and clicks on security पर क्लिक करे।
03-इसके बाद मैनुअल रूप से की गई कार्रवाइ Manually done actions after this  पर क्लिक करके अपनी स्थित का अवलोकन करे। 
04-यदि आपके ब्लाग पर कोई र्कावाई नही होगा तो ऐसे में प्रदर्शित होगा no issues detected  इसका मतलब आप पूर्णतय सुरक्षित है। परन्तु यदि कोई कार्रवाई हुई है तो वह प्रदर्शित होगा। 
Image SEO Friendly

नोट-इस तरह आप भविष्य में जब भी गूगल एल्गोरिदम   अपडेट करता है आप मैनुअली रूप से गूगल सर्च कन्सूल में जाकर अपने ब्लाग या वेबसाइट की स्थित का अवलोकन कर सकते है। 
ब्लाग या वेबसाइट पर गूगल एल्गोरिथम अपडेट का प्रभाव पडने की मुख्य वजह-
इसके लिए आप सबसे पहले आप गूगल वेबमास्टर टूल को फालो करते हुए ही अपने ब्लाग या वेबसाइट को ठीक करे। क्योकि एल्गोरिथम अपडेट एसईओ को तभी प्रभावित करता है जब आपने कोई गलती किया हो। जैसे-
01-साइट पर लो क्वालिटी का पोस्ट होना।
02-ज्यादा से ज्या एडर्वटाइज मेन्ट का प्रयोग करना।
03-निम्न गुणवत्ता पोस्ट के साथ आफलेट मार्केटिंग का प्रयोग करना।
04-प्रत्तेक पोस्ट के लिए कीवर्ड का प्रयोग करना। या कीवर्डबेस बहुत ज्यादा पोस्ट होना।
05-टेक्स्ट पर आधारित बहुत ज्यादा पोस्ट का होना। ऐसा पोस्ट होना जिनमें इमेज और वीडियो का प्रयोग न होना।
06-अपने पोस्ट में किसी अन्य साइट की बैड क्वालिटी लिंक का प्रयोग करना।
07-कम समय में बहुत ज्यादा बैकलिंक बनाना।
08-टीएफ और सीएफ को सही अनुपात में प्रयोग न करना।
08-बहुत सी ऐसी पोस्ट जिनका अपडेट न किया जाना। इसका अर्थ यह हुआ की ऐसी पोस्ट जिनका अब महत्व नही।
09-डुप्लीकेट या कापी किया गया पोस्ट की सामाग्री को प्रकाशित करना।
10-इसके लिए आप नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से डुप्लीकेट सामाग्री की पहचान कर सकते है।



11-लो क्वालिटी के पेज का होना। 

यह कुछ गंम्भीर मुद्दे है जिनके वजह से ब्लाग या वेबसाइट प्रभावित हो सकता है। गूगल एल्गोरिथम अपडेट होने से होने वाले ट्रैफिक लोस से सामना करना पड सकता है। परन्तु यह जरूरी नही की जो कुछ ऊपर जानकारी दिया गया है। उनमें से आपने सभी गलतियों को एक साथ किया हो। परन्तु हां उनमें से कुछ एक गलतियां जरूर हो सकता है। आप इसे अपने ब्लाग के हिसाब से सही करके अपने आर्गेनिक ट्रैफिक को वापस ला सकते है। 
  
मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"