नोट -भारत की आजादी में शहीद हुए वीरांगना/जवानो
के बारे में यदि आपके पास कोई जानकारी हो तो कृपया उपलब्ध कराने का कष्ट
करे . जिसे प्रकाशित किया जा सके इस देश की युवा पीढ़ी कम से कम आजादी कैसे
मिली ,कौन -कौन नायक थे यह जान सके । वैसे तो यह बहुत दुखद है कि भारत की
आजादी में कुल कितने क्रान्तिकारी शहीद हुए इसकी जानकार भारत सरकार के पास
उपलब्ध नही है। और न ही भारत सरकार देश की आजादी के दीवानो की सूची संकलन करने में रूचि दिखा रही जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।
वीरांगना ऊदा देवी
ऊदा देवी पासी जाति से सम्बंधित एक वीरांगना थीं, जिन्होंने 1857 के भारतीय
स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुखता से भाग लिया था। ये अवध के नवाब वाजिद
अली शाह के महिला दस्ते की सदस्या थीं। ऊदा देवी लखनऊ की रहने वाली थीं और
उन्होंने लखनऊ के सिकन्दर बाग में एक पेड़ पर चढ़कर दो दर्जन से अधिक अंग्रेज
सिपाहियों को मार डाला था। यद्यपि इस लड़ाई में काफी देर तक संघर्ष करने के
बाद ऊदा देवी भी शहीद हो गईं। कहा जाता है कि उनकी इस स्तब्ध कर देने वाली
वीरता से अभिभूत होकर अंग्रेज काल्विन कैम्बेल ने हैट उतारकर शहीद ऊदा
देवी को श्रद्धांजलि दी थी।
संक्षिप्त परिचय
वीरांगना ऊदा देवी के सम्बंध में अधिक जानकारी का अभाव है। इनका ससुराली
नाम जगरानी माना जाता है। इनके भक्त दृढ़ता से यह मत व्यक्त करते रहे हैं कि
ऊदा देवी उर्फ जगरानी को 16 नवम्बर, 1857 को सिकन्दर बाग में साहसिक
कारनामा अंजाम देने की शक्ति उनके पति मक्का पासी के बलिदान से प्राप्त हुई
थी।
महिला दस्ते की सदस्या
ऊदा देवी अवध के छठे नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सदस्या थीं।
वाजिद अली शाह श्दौरे वली अहदीश् में परीखाना की स्थापना के कारण लगातार
विवाद का कारण बने रहे। फरवरी, 1847 में नवाब बनने के बाद अपनी संगीत
प्रियता और भोग-विलास आदि के कारण वे बार-बार ब्रिटिश रेजीडेंट द्वारा
चेताये जाते रहे। नवाब वाजिद अली शाह ने बड़ी मात्रा में अपनी सेना में
सैनिकों की भर्ती की, जिसमें लखनऊ के सभी वर्गों के गरीब लोगों को नौकरी
पाने का अच्छा अवसर मिला। ऊदा देवी के पति भी काफी साहसी व पराक्रमी थे, वे
भी वाजिद अली शाह की सेना में भर्ती हुए। वाजिद अली शाह ने इमारतों,
बागों, संगीत, नृत्य व अन्य कला माध्यमों की तरह अपनी सेना को भी बहुरंगी
विविधता तथा आकर्षक वैभव प्रदान किया था।
नवाब वाजिद अली शाह ने अपनी पलटनों को तिरछा रिसाला, गुलाबी, दाऊदी,
अब्बासी, जाफरी जैसे फूलों के नाम दिये और फूलों के रंग के अनुरूप ही उस
पल्टन की वर्दी का रंग भी निर्धारित किया। परी से महल बनी उनकी मुंहलगी
बेगम सिकन्दर महल को खातून दस्ते का रिसालदार बनाया गया था। स्पष्ट है
वाजिद अली शाह ने अपनी कुछ बेगमों को सैनिक योग्यता भी दिलायी थी। उन्होंने
बली अहदी के समय में अपने तथा परियों की रक्षा के उद्देश्य से तीस
फुर्तीली स्त्रियों का एक सुरक्षा दस्ता भी बनाया, जिसे अपेक्षानुरूप सैनिक
प्रशिक्षण भी दिया गया। संभव है ऊदा देवी पहले इसी दस्ते की सदस्य रही
हों, क्योंकि बादशाह बनने के बाद नवाब ने इस दस्ते को भंग करके बाकायदा
स्त्री पलटन खड़ी की थी। इस पलटन की वर्दी काली रखी गयी थी।
स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी
ऊदा देवी ने वर्ष 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीय
सिपाहियों की ओर से युद्ध में भाग लिया था। ये अवध के छठे नवाब वाजिद अली
शाह के महिला दस्ते की सदस्या थीं। इस विद्रोह के समय हुई लखनऊ की घेराबंदी
के समय लगभग 2000 भारतीय सिपाहियों के शरण स्थल श्सिकन्दर बाग पर ब्रिटिश
फौजों द्वारा चढ़ाई की गयी और 16 नवंबर, 1857 को बाग में शरण लिये इन 2000
भारतीय सिपाहियों का ब्रिटिश फौजों द्वारा संहार कर दिया गया था।
शहादत
इस लड़ाई के दौरान ऊदा देवी ने पुरुषों के वस्त्र धारण कर स्वयं को एक पुरुष
के रूप में तैयार किया था। लड़ाई के समय वे अपने साथ एक बंदूक और कुछ
गोला-बारूद लेकर एक ऊँचे पेड़ पर चढ़ गयी थीं। उन्होने हमलावर ब्रिटिश
सैनिकों को सिकंदर बाग में तब तक प्रवेश नहीं करने दिया, जब तक कि उनका
गोला बारूद समाप्त नहीं हो गया। ऊदा देवी 16 नवम्बर, 1857 को 32 अंग्रेज
सैनिकों को मौत के घाट उतारकर वीरगति को प्राप्त हुईं। ब्रिटिश सैनिकों ने
उन्हें उस समय गोली मारी, जब वे पेड़ से उतर रही थीं। उसके बाद जब ब्रिटिश
लोगों ने जब बाग में प्रवेश किया, तो उन्होने ऊदा देवी का पूरा शरीर
गोलियों से छलनी कर दिया। इस लड़ाई का स्मरण कराती ऊदा देवी की एक मूर्ति
सिकन्दर बाग परिसर में कुछ ही वर्ष पूर्व स्थापित की गयी है।
विशेष उल्लेख
01-लंदन टाइम्स के संवाददाता विलियम हावर्ड रसेल ने लड़ाई के समाचारों का जो
डिस्पैच लंदन भेजा था, उसमें पुरुष वेशभूषा में एक स्त्री द्वारा पीपल के
पेड़ से गोलियाँ चलाने तथा अंग्रेज सेना को भारी क्षति पहुँचाने का उल्लेख
प्रमुखता से किया गया है। संभवतः लंदन टाइम्स में छपी खबरों के आधार पर ही
कार्ल मार्क्स ने भी अपनी टिप्पणी में इस घटना को समुचित स्थान दिया।
02-वीरांगना ऊदा देवी का ससुराली नाम जगरानी माना जाता है। इनके भक्त दृढ़ता
से यह मत व्यक्त करते रहे हैं कि ऊदा देवी उर्फ जगरानी को 16 नवम्बर, 1857
को सिकन्दर बाग में साहसिक कारनामा अंजाम देने की शक्ति उनके पति श्मक्का
पासीश् के बलिदान से प्राप्त हुई थी। अर्थात् 10 जून, 1857 को लखनऊ के
कस्बा चिनहट के निकट इस्माईलगंज में हेनरी लारेंस के नेतृत्व में ईस्ट
इंडिया कम्पनी की फौज के साथ मौलवी अहमद उल्लाह शाह की अगुवाई में संगठित
विद्रोही सेना की ऐतिहासिक लड़ाई में मक्का पासी की शहादत ने उनमें प्रतिशोध
की ज्वाला धधकाई थी। इस प्रतिशोध कीे आग को उन्होंने कानपुर से आयी
काल्विन कैम्बेल सेना के 32 सिपाहियों को मृत्युलोक पहुँचाकर बुझाया।
03-कहा जाता है कि ऊदा देवी की स्तब्ध कर देने वाली वीरता से अभिभूत होकर
काल्विन कैम्बेल ने हैट उतारकर शहीद ऊदा देवी को श्रद्धांजलि दी।
04-निश्चय ही सिकन्दर बाग की लड़ाई चिनहट के महासंग्राम की अगली कड़ियों में
से एक थी। यकीनी तौर पर चिनहट की लड़ाई में विद्रोही सेना की विजय तथा हेनरी
लारेंस की फौज का मैदान छोड़कर भाग खड़ा होना, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की
बहुत बड़ी उपलब्धि थीय जिसके निश्चित प्रभाव कालांतर में सितम्बर, 1858 तक
चले इस संग्राम पर पड़े।
05-यह भी सही है कि दमन के सहारे साम्राज्य को फैलाये जाने के खिलाफ भारतीय
अवाम में प्रतिशोध की जो लहर विस्तार पा रही थी, उसका उल्लेख पहले भी आया
है। मक्का पासी तथा ऊदा देवी इसकी विराटता से अलग नहीं थे, उनके भीतर भी
वही आग थी। जालिम फिरंगियों को खदेड़ो, मारो और बाहर निकालो।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।