प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद प्रशासन के उदासीनता के चलते जनपद में बिना मान्यता के धड़ल्ले से संचालित हो रहा हैं विद्यालय । ऐसे में विद्यालय के बच्चों के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है । विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं । जिसकी एक बानगी बडगांव क्षेत्र के माधवपुरम में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संचालित हो रहा है । जबकि इस विद्यालय की मान्यता सिर्फ हाई स्कूल तक ही है । फिर भी यह विद्यालय इंटर की कक्षाओं का संचालन कर रहा है।ऐसे में इस कॉलेज के छात्र छात्रों के अभिवाहक दीपांशी तिवारी पुत्री विवेक कुमार तिवारी , साक्षी ओझा पुत्री अनिल ओझा , नैंसी तिवारी पुत्री मनोज तिवारी , श्रुति श्रीवास्तव पुत्री राजेश श्रीवास्तव , स्वीकृति पांडे पुत्री गुड्डू पांडे , रोशनी शुक्ला पुत्री दिनेश शुक्ला , निकिता मीणा पुत्री मुकेश मीणा , तान्या सिंह पुत्री स्वर्गीय राजू सिंह, आलोक मौर्य पुत्र राम केवल मौर्य , लकी पुत्र भूपेंद्र , आशुतोष दुबे पुत्र जितेंद्र दुबे , आदर्श द्विवेदी पुत्र परमेंद्र द्विवेदी,हिमांशु वाजपेई पुत्र विजय बाजपेई , रितेश मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा , आदर्श कुमार पुत्र दिलीप कुमार , विवेक यादव पुत्र कौशल किशोर यादव आदि द्वारा यह लगातार शिकायत मिल रही थी कि विद्यालय के प्रधानाचार्य मंगली प्रसाद तिवारी द्वारा विद्यालय की इंटर के मान्यता के संबंध में जानकारी करने पर अलग-अलग वर्ष बताया जा रहा है । जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है । इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने विद्यालय के प्रधानाचार्य मंगली प्रसाद से वार्ता की और उनसे पूछा कि आपके विद्यालय का सिर्फ हाई स्कूल तक ही मान्यता है तो फिर ऐसे में आपके विद्यालय इंटर तक कैसे संचालित हो रहा है । क्या आपके विद्यालय का इंटर की मान्यता है तो । तो ऐसे में उन्होंने बताया कि हां हमारे विद्यालय का वर्ष 2011 से इंटर तक की मान्यता है । जब उनसे कैमरे के सामने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय का सिर्फ हाई स्कूल तक ही मान्यता है इंटर की नहीं । लेकिन हम आप लोगों को इस संबंध में कुछ भी नहीं बता सकते हैं । आप इस संबंध में डीआईओएस से बात करें । इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने विद्यालय के प्रबंधक हनुमान सिंह बिसेन से दूरभाष 780 0 4 16 95 2 पर संपर्क कर विद्यालय की इंटर की मान्यता के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि हां हमारे विद्यालय की इंटर की भी मान्यता है । और बगैर मान्यता के विद्यालय संचालित नही हो सकता है । तब हमारे संवाददाता ने उनसे कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि आपके विद्यालय की सिर्फ हाई स्कूल तक ही मान्यता है इंटर का नहीं । तो ऐसे में उन्होंने कहा कि हम संगठन के लोग हैं इस बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं । इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने डीआईओएस राकेश कुमार गोंडा से दूरभाष 9454457333 पर संपर्क कर उनसे यह जानकारी चाही गई की क्या कोई विद्यालय हाई स्कूल की मान्यता पर कोई विद्यालय इंटर कॉलेज संचालित कर सकता है । तो ऐसे में उन्होंने कहा कि नहीं। ऐसे में संवाददाता ने कहा की फिर तब नगर क्षेत्र के बड़गांव में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कैसे संचालित हो रहा है। तो इस पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसे विद्यालय संचालित होंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी परंतु क्या आपके पास कोई साक्ष्य है , यदि आपके पास कोई साक्ष्य हो तो आप मुझे उसे व्हाट्सएप कर दें।ऐसे में डीआईओएस क्या कार्यवाही करते हैं यह तो भविष्य के गर्भ में है। आपको बता दें कि इस तरह के बयान से साफ प्रतीत हो रहा है कि विद्यालय के मान्यता में कहीं न कहीं झोल है । जबकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शासन एवं प्रशासन को स्पष्ट दिशा निर्देश दे रखा है कि बिना मान्यता के कोई भी विद्यालय संचालित ना हो। इसके बावजूद भी जनपद में धड़ल्ले से हाई स्कूल की मान्यता पर इंटर कॉलेज संचालित हो रहे हैं। ऐसे में कहीं न कहीं विभागीय लापरवाही स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।