पत्रकारो के सम्मान की रक्षा के लिये संघर्ष करेगी उपजा : जीसी श्रीवास्तव
उपजा की मासिक बैठक हुई संपन्न
गोण्डा। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई की मासिक बैठक चौधरी चरण सिंह सिंचाई डाक बंगले में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व उपजा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जी सी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत उपजा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के अगुआई में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रमोद नंदन ने किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा जी सी श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि उपजा संगठन पत्रकारो के हित मे हमेंशा अडिग था और रहेगा। उपजा किसी भी दशा में संगठन के लोगो का मनोबल गिरने नही देगी साथ ही पत्रकार के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी उपजा बर्दाश्त नही करेगी। उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री जगपाल सिंह ने कहा कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकार आपसी एका बनाएं और संगठन को मजबूत बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा कार्य है जिसे ना तो हर कोई कर सकता है और ना ही ये हर किसी के बूते की बात है। पत्रकारिता हर दौर में एक चुनौती रही है और आज भले ही मीडिया क्रांति का दौर हो लेकिन सच्ची पत्रकारिता आज भी एक चुनौती है। वरिष्ठ पत्रकार एवम उपजा के जिला उपाध्यक्ष रहे अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि आज युवाओं को पत्रकारिता के गुर सीखने चाहिए जिससे उनकी कलम की धार मजबूत हो । बैठक को एनयूजे इंडिया के पूर्व सदस्य अनूप कुमार उपजा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष वियोगी पंकज, संतोष कोहली, अमरचंद गुप्ता हनुमान शरण पांडेय आदि तमाम लोगो ने संबोधित किया । इस अवसर पर पत्रकार आशीष श्रीवास्तव, सुरेश मिश्र, मकसूद अकरम अंसारी, अवधराज गोस्वामी, रमेश सिंह, माता प्रसाद उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, रियाजुद्दीन, अशोक यादव, प्रदीप शुक्ला, मो0 अहमद फारूकी, मो0 आमिर, मनोज गुप्ता, श्रवण कुमार, मुरली मनोहर,मंजूर इलाही, रामफेर प्रजापति, अनिल श्रीवास्तव अभय श्रीवास्तव, पवन कुमार द्विवेदी आदि दर्जनो पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।