भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम का मंगलवार को एलान हो सकता है. इसके लिए बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने वाली है. वर्चुअल कांन्फ्रेंस के जरिए चयनकर्ताओं की समिति, भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कप्तान विराट कोहली के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा भी बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद भारतीय टीम की घोषणा होगी. हालांकि इस बात की जानकारी पहले से थी कि अगस्त महीने के आखिरी में ही ये बात सामने आ गई थी कि चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद टीम का चयन करने के लिए मीटिंग करेंगे. बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, चौथे टेस्ट के परिणाम के आधार पर टीम की घोषणा की जाएगी. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बीसीसीआइ 3 या फिर 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर भी टीम के साथ जोड़ सकती है, क्योंकि आइसीसी ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुनने के लिए कहा है, जिनकी देखभाल का जिम्मा क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का होगा। हालांकि, आइसीसी ने ये भी कहा था कि टीम अन्य खिलाड़ियों को अपने साथ रखना चाहती है तो उनकी पूरी जिम्मेदारी उसी बोर्ड को उठानी होगी. टी20 विश्व कप यूएई ओमान में खेला जाएगा.
इन्हें मिल सकता है मौका
7 सितंबर को होने वाले टीम सलेक्शन से पहले जान लीजिए कि वे कौन से खिलाड़ी हैं, जिनको टीम में जगह मिल सकती है। हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे कि जिनको टीम में जगह मिल सकती है. ये खिलाड़ी हैं, केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर आर अश्विन। वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन, शिखर धवन राहुल चाहर को शामिल किया जा सकता है.
17 अक्तूबर से होगी विश्व कप की शुरुआत
विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई करेगा. आईसीसी के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों का आयोजन यूएई ओमान के 4 स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड शामिल है. एक बार फिर से टी ट्वेंटी देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फिलहाल सभी टीम 14 नवंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।