गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

लोथल क्या है और इसकी खोज किसने थी ?

lothal


लोथल प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है। लगभग 2400 ईसापूर्व पुराना यह शहर भारत के राज्य गुजरात के भाल क्षेत्र में स्थित है और इसकी खोज सन 1954 में हुई थी।रंगनाथ राव जी ने लोथल की खोज की थी।रंगनाथ राव का पूरा नाम "शिकारीपुरा रंगनाथ राव" है। रंगनाथ राव एक भारतीय प्रमुख पुरातत्वविद थे। 1 जुलाई 1922 में रंगनाथ राव जी क जन्म हुआ था।लोथल की खोज उनके सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। लोथल के खोज के कारन रंगनाथ राव काफी प्रसिद्ध हुए थे। 3 जनवरी 2013 में रंगनाथ राव जी का निधन हुआ, लेकिन लोथल के खोज के कारन हमेशा लोगो के याद में रहेंगे।

विश्व के सबसे प्राचीन बंदरगाह वाले नगर की कहानी-

आज भारत के शहरों को विकसित करके स्मार्ट सिटी बनाने की होड़ लगी हुई है. केंद्र सरकार इसके लिए एक बड़ा बजट तैयार कर चुकी है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश के बनारस और लखनऊ जैसे अन्य कई शहरों को इस योजना का हिस्सा बनाया जा चुका है. किन्तु क्या आप जानते हैं कि आज से हजारों साल पहले एक सभ्यता भी हुआ करती थी, जिसके शहर विश्व विख्यात थे. उनके आगे आज का कोई भी स्मार्ट शहर संभवतः नहीं टिकता. जी हां यहां बात हो रही है, सैकड़ों वर्ष पुरानी सिन्धु घाटी की सभ्यता की. यूं तो इस सभ्यता में मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, धोलावीरा और हड़प्पा कुछ प्रमुख शहर थे, लेकिन इन सबमें ‘लोथल’ सबसे अलग था. तो आईये ‘लोथल’ की ओर चलते हैं, ताकि यह जाना जा सके कि क्यों लोथल अपने समय के अन्य शहरों से अलग और खास था?

क्यों खास था ‘लोथल’ ?

hai-01


लोथल साबरमती नदी के किनारे बसा एक प्राचीन नगर था, जो आज अहमदाबाद जिले के धोलका तालुके के सरगवावा गांव की सीमा में स्थित है. ‘लोथल’ के शब्दिक अर्थ की बात की जाये तो इसका मतलब होता है ‘मृत मानवों’ का नगर.

माना जाता है कि यह आज से करीबन चार हजार साल पहले अस्तित्व में आ गया था. इस लिहाज से यह सालों से बहुत प्रसिद्ध था, पर इसके असली स्वरूप की जानकारी तब मिली जब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की एक टीम ने वहां विजिट किया.

सन 1954 में अपने सर्वेक्षण में इस टीम ने अंदाजा लगाया कि यहां कोई न कोई सभ्यता तो रही ही होगी. इसके बाद यहां की खुदाई शुरु कर दी गई. सालों चले खुदाई कार्य के बाद यहां कई सारे ऐसे अवशेष मिले, जो सीधे तौर पर एक विकसित सभ्यता को दर्शाते हैं. यही कारण है कि पुरातत्व विभाग के लिए लोथल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इसके पीछे वाजिब कारण भी है. असल में हड़प्पा और मोहजोदड़ो जैसे स्थल आज भारत का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में लोथल हड़प्पा सभ्यता के कई रहस्यों से पर्दा उठा सकता है.

हड़प्पा सभ्यता से कनेक्शन

खुदाई से मिले अवशेष बताते हैं कि ‘लोथल’ कोई सामान्य नगर नहीं था. वह अपने आप में पूर्ण रुप से विकसित था. यहां की प्रजा भी समझदार रही होगी. यहां से मिली अलग-अलग मुहरें हड़प्पा सभ्यता के साथ इसके सीधे संबंध की गवाही देती हैं. इनके एक ओर पशुओं के चित्र बने हुए हैं, तो दूसरी ओर कुछ लिखा हुआ है, जिसे अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है.

हालांकि, इस लिखावट को पढ़ने का प्रयास निरंतर जारी है. माना जा रहा है कि अगर इन अक्षरों को पढ़ने के प्रयास सफल रहे, तो सिंधु सभ्यता की सामाजिक व्यवस्था, धर्म, और आर्य सभ्यता के बारे में बहुत कुछ जानना संभव हो जायेगा.

सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि लोथल से बंदरगाह के अवशेष मिले हैं. यह इसके पूर्वी छोर पर स्थित होने की ओर इशारा करता है. माना जा रहा है कि यह बंदरगाह विश्व का सबसे प्राचीनतम बंदरगाह है. इससे पहले इतने पुराने बंदरगाह के अवशेष कहीं से भी नहीं पाये गये हैं.

इसके अलावा यहां से बड़ी मात्रा में मोती बनाये जाने के साक्ष्य मिलते हैं, जो बताते हैं कि यह औद्योगिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण रहा होगा.

बंदरगाह की जरुरत क्यों?
चूंकि, लोथल खंभात की खाड़ी की समुद्र सीमा के नजदीक बसा था, मगर समुद्र के किनारे इसके नजदीक नहीं थे. इस कारण जहाज नगर तक नहीं पहुँच पाते थे. इसका हल निकालते हुए एक ऐसी व्यवस्था की गई, जिससे आसानी से औद्योगिक उत्पादनों को जहाज तक पहुंचाया जा सके. इसके तहत एक लम्बी चौड़ी नहर का निर्माण किया गया, जिसके जरिये पानी को नगर तक पहुंचाया जाता था. वहां एक बड़े क्षेत्र में पानी को इकट्ठा किया जाता था.

इस तरह से यहां के लोग बंदरगाह का निर्माण करने में सफल रहे. महत्वपूर्ण बात तो यह थी कि बंदरगाह को ईंटों से बनाया गया था. नहर के बन जाने के बाद से आसानी से कोई भी जहाज या नाव लोथल नगर तक पहुँच पाते थे. इस नहर के एक किनारे पर 12 मीटर चौड़ा प्रवेशद्वार भी था. ये प्रवेशद्वार लकड़ी का बना था, जो इस बंदरगाह के लिए लॉकिंग सिस्टम का काम करता था.

कुल मिलाकर हर एक उस चीज का इंतजाम किया गया था, जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना किया जा सके. तकनीक का यह अद्भुत नमूना इस बात को प्रदर्शित करता है कि उस समय के लोग कितने योग्य रहे होंगे!

बंदरगाह के साथ पास में एक गोदाम भी बनाया गया था. इसमें आयात-निर्यात की चीजें बड़ी मात्रा में संरक्षित की जाती थीं. साथ में यहां करीब पांच नाव हमेशा मौजूद रहती थी, ताकि सामान को समय पर जहाज तक पहुंचाया जा सके.

लोथल की तबाही का कारण!
लोथल की ताबाही के कई कारण बताये जाते हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रमुख बाढ़ को माना जाता है. माना जाता है कि 1900 ई.पू. के आसपास यहां एक तेज बाढ़ आई थी. खुदाई के दौरान जमीन से मिली अलग-अलग मिट्टी की परतें इस बात को प्रमाणित करती हैं.

इसकी तबाही का दूसरा बड़ा कारण यहां बनाये गये बंदरगाह को माना जाता है. कहा जाता है कि इसी कारण पानी भारी मात्रा में आ गया था, जिसे समय से नियंत्रित नहीं किया जा सका. परिणाम यह हुआ कि पूरा नगर पानी-पानी हो गया.

बाद में इस नगर को कुछ सालों बाद फिर से बसाने की कोशिश की गई, पर वह पहले जैसा नहीं बस पाया था. बाद में कुछ वक्त बाद ही वह फिर से नष्ट हो गया.

आज भी लोथल में बंदरगाह के अवशेष अच्छी स्थिति में हैं और देखने लायक भी हैं. साथ ही मोती की कलाकृति वाला म्यूजियम भी यहां बनाया गया है. बस नहर का कोई अता-पता नहीं है. माना जा रहा है कि एक लम्बा वक्त बीत जाने और बदले भौगोलिक कारणों की वजह से वह खत्म हो गई होगी.



No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"