क्या आपको पता है रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है नहीं पता तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप भी आये दिन ट्रेन से सफर करते हैं तो पटरी को देखकर आपके दिमाग में एक सवाल जरुर आया होगा। रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगता आमतौर पर हम देखते हैं कि जितने भी लोहे की चीज होती है जिनमें अगर पेंट नहीं किया जाए तो अक्सर उनपर जंग लगने लगती है लेकिन रेल के ट्रैक पर किसी भी तरह का पेंट नहीं किया जाता है। और यह हमेशा खुले वातावरण में रहती हैं इसके बावजूद इनमें जंग का कोई ज्यादा असर दिखाई नहीं देता।
ट्रेन एक ऐसा साधन है जिसमें लगभग सभी आम लोगो ने सफर किया है लेकिन आज भी बहुत से लोग हैं जिनको रेल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ट्रेन में ऐसी बहुत सी चीज हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगो को पता होता है। जैसे रेल कितना एवरेज देती है और इसके डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों होता है। ऐसे बहुत से सवाल है जिनके बारे में हम आपको बता चुके हैं और आगे भी आपको रेल से जुड़े दिलचस्प तथ्यों से रूबरू करवाएंगे। आज का सवाल जंग को लेकर है जिसे आपको आसान भाषा में बताने की कोशिश करेंगे।
रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है
दरअसल रेल की पटरी को बनाने में स्टील और मेंगलॉय का इस्तेमाल किया जाता है इनके मिश्रण को हेडफील्ड या मैंगनीज स्टील कहा जाता है इस मिश्रण में 12% तक मैंगनीज और 1% कार्बन होता है। स्टील में मौजूद इसी मिश्रण के कारण ट्रेन के ट्रैक का ऑक्सीकरण बहुत धीमी गति से होता है इस वजह से पटरी पर सालों साल जंग लगती ही नहीं है।
आप सोच कर देखिये अगर पटरी को आम लोहे से बना दिया जाए तो क्या होगा। चूँकि ट्रैक एक ऐसी चीज है जो हमेशा हवा और नमी के संपर्क में रहती है और आपने स्कूल में जरुर पढ़ा होगा कि बिना पेंट किये गए लोहे की कोई भी चीज जो हवा और नमी के संपर्क में रहती है उसमें जंग लगना शुरू हो जाता है। इसके फलस्वरूप अगर पटरी को भी आम लोहे से बना दिया जाए तो उसमे जंग लगना तय है।
इससे रेल की पटरी को बार बार बदलना पड़ेगा जिसका खर्च बहुत ज्यादा आएगा। यही वजह है कि पटरी को जंग प्रतिरोधक बनाने के लिए उसमें स्टील, मैंगनीज और कार्बन का उपयोग किया जाता है। जब रेल का आविष्कार हुआ था तब से ही वैज्ञानिक के पास ट्रैक को लेकर जंग लगने का बहुत बड़ा कारण था लेकिन उस समय भी साइंस ने इतनी तरक्की कर ली थी कि वह जंगप्रतिरोधक पटरी बना सके।
ऐसे में हमें ट्रेन के आविष्कार के साथ ही ऐसी ट्रैक देखने को मिलती है जिनमें जंग नहीं लगती है। जैसा कि आपको भी पता होगा कि भारत में ट्रेन की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी और उस दौर में बनाई गयी रेल की पटरी आज भी अच्छे से काम कर रही है क्योंकि पहले से ही पटरी में जंगरोधक धातुओं का प्रयोग किया जा रहा है।
तो अब आप जान गए होंगे कि रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है वैसे बहुत से लोगो को लगता होगा कि ट्रेन के पहियों के घर्षण के कारण पटरी पर जंग नहीं लगती होगी लेकिन घर्षण तो सिर्फ ऊपर की सतह पर लगता है। जबकि साइड में किसी भी प्रकार का घर्षण नहीं होता ऐसे में यह कारण सही साबित नहीं होता है। हकीकत यही है कि ट्रैक को जंग प्रतिरोधक धातुओं से बनाया जाता है। जिससे पटरी को जंग से बचाने के लिए पेंट करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।