मित्रो आज हम अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर https install करते हैं तो उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है अपने ब्लॉग लिंक्स को http to https redirect किया जाये जिससे सारा ट्रैफिक आपके न्यू वर्शन पर आने लगे, यह स्टेप सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है लेकिन समस्या उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब http to https redirection कोड एड करते हैं तो वह आपकी साइट को ठीक से ब्राउज़र पर लोड नहीं होने देता। ऐसा समस्या बहुत से लोगों के सामने आता है लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज मै आपको ऐसे http to https redirect code के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपकी समस्या का निदान हो सके। जब किसी वर्डप्रेस साइट पर SSL install करते हैं तो उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है कि जो हमारा सामग्री सर्च इंजन ने पहले से इंडेक्स कर रखा है जो बगैर https हैं उन्हें https पर रीडायरेक्ट करना जिससे जब कोई विजिटर गूगल से सर्च करके आये तो वो https लिंक पर रीडायरेक्ट हो जाये। इससे हमारा जो ट्रैफिक नुकसान होता है वो पूरी तरह बच जाता है, मतलब किसी प्रकार का ऑर्गेनिक ट्रैफिक नुकसान नहीं होता।
परन्तु समस्या तब होता है जब हम http to https redirection code अपने htaccess file में एड करते हैं तो कभी कभी वेबसाइट बहुत ही स्लो लोड होता है और कभी कभी लोड ही नहीं होती और ब्राउसर एक मैसेज प्रदर्शित करता है कि “This webpage is not working”
इस स्थिति में यदि हम अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड चेक करने के लिए GTmetrix पर चेक करते हैं तो Analyze Error show करता है और Many redirect loop या redirect loop detected बताता है।
और यदि हम Pingdom website पर स्पीड चेक करते हैं तो वो और सब तो ठीक बताता है लेकिन error देता है कि “This webpage is not working” और सुझाव के रूप में Minimize redirect प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए कहता है।
इन दोनों टूल्स से इतना तो कन्फर्म हो जाता है कि हमारा वर्डप्रेस ब्लॉग सही से रन नहीं कर रहा है, लेकिन इस समस्या को कैसे ठीक किया जाये ये पता कर पाना थोड़ा कठिन हो जाता है क्योंकि वही http to https redirect code बहुत सी वेबसाइट पर अच्छे से कार्य कर रहा होता है लेकिन आपकी साइट पर नहीं करता। इस समस्या को फिक्स करने के लिए हम कुछ other apache redirect http to https कोडों को प्रयोग करते हैं लेकिन वेबसाइट के सारे version www और non www सही से कार्य नहीं करते, किसी में कुछ समस्या होता है तो किसी में कुछ, मतलब अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए एक सही redirect to https code मिल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। वैसे देखा जाये तो सबसे ज्यादा वेबमास्टर एक ऐसे http to https redirect code के बारे में बताते हैं जो सभी वर्डप्रेस साइट पर काम करना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है, जिसे सबसे ज्यादा https redirection के लिए लोग सलाह देते हैं वो यह है –
परन्तु जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि जरुरी नहीं है कि ये आपके वर्डप्रेस ब्लॉग पर भी काम कर जाये, कहने का मतलब है कि किसी साइट पर कार्य करता है किसी पर नहीं करता है। पर कोई बात नहीं यदि आपके साथ भी ऐसी ही परिस्थिति बन रही है तो आपकी समस्या का समाधान हो जाएगी बस इस जानकारी को अच्छे से पढ़ना करना है और अपने ब्लॉग पर अप्लाई करना है।
वर्डप्रेस साइट के लिए सही http to https redirect code
इससे पहले कि में आपको https redirection के बारे में बतायुं उससे पहले एक बात बताना बहुत जरुरी है कि यह htaccess http to https redirection code इस कंडीशन पर कार्य करते हैं कि आपका ब्लॉग www पर इंस्टाल है या non-www पर बना है। यदि आपका ब्लॉग www के साथ ओपन होता है जैसे www-knewsbharat-com तो फिर आपको नीचे दिया गया wordpress https redirect code अपने ब्लॉग की htaccess file में सबसे ऊपर एड करना चाहिए –
नोट - दिए गए कोड में gondanewslive की जगह अपने domain name को जरुर डाल दें उसके बाद ही htaccess file को सेव करें।
इसमें आप क्लियर देख सकते हैं कि यदि कोई रीडर अपने ब्राउसर में सिर्फ gondanewslive-com enter करता है तो वो https://gondalivenews-com पर redirect हो जायेगा और यदि कोई user www-gondanewslive-com अपने ब्राउसर में एंटर करता है तब भी वो https://gondalivenews-com पर redirect हो जायेगा, उदाहरण को कन्फर्म करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को अपने ब्राउसर में ओपन करके देख सकते हैं या अपने ब्लॉग में यह कोड लगाकर चेक कर सकते हैं।
यदि आपका ब्लॉग non-www version पर इंस्टाल है जैसे gondanewslive-com तो आपको ऊपर दिए गए
http to https redirection कोड कोप्रयोग नहीं कर सकते बल्कि जो नीचे दिया गया कोड है उसे अपनी htaccess file में सबसे ऊपर एड करेंगे –
महत्वपूर्ण : इस कोड को अपनी htaccess file में सबसे ऊपर पेस्ट कर दीजिये और gondanewslive की जगह अपना domain name डाल दीजिये और फाइल को सेव कर दीजिये।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने wordpress HTTP to HTTPS Redirect Kaise Kare को अच्छे तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप wordpress HTTP to HTTPS Redirect Kaise Kare के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।