गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

गोण्डा-सीएमओ दफ्तर मे डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कम्प, 15 मिले गैरहाजिर

Surprise-inspection-of-DM-in-CMO-office

 -कोविड का टीका लगवाने वाले दिव्यांग मुकेश को डीएम ने शाबाशी

गोण्डा।  शुक्रवार को डीएम मार्कण्डेय शाही के स्वास्थ्य महकमे में औचक निरीक्षणों से हड़कम्प मचा रहा। डीएम श्री शाही ने सीएमओ दफ्तर, जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी व पीएचसी का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया जिसमें तमाम खामियां मिलीं। सीएमओ दफ्तर में गन्दगी मिलने तथा कई कर्मचाारियों के गैर हाजिर मिलने पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजपुर में निर्माणाधीन एएनएम सेन्टर व हेल्थ वेलनेस सेन्टर का कार्य अधूरा छोड़ देने तथा बेहद खराब स्थिति में मिलने पर कार्यदायी संस्था तथा ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर रिकबरी कराने एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। वहीं सीएचसी मुजेहना में व्यवस्थाएं दुरूस्त न मिलने पर सीएचसी अधीक्षक मुजेहना सुमन मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिन में सुधार न होने पर स्थानान्तरण सहित विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी है। 

डीएम के अचानक सीएमओ आॅफिस पहंुचने से हड़कम्प मच गया। कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव व साफ-सफाई संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर डीएम ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। वहां पर डीएम ने सीएमओ कार्यालय, कन्ट्रोल रूम, पीए रूम, एसीएमओ कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, वित्त एवं लेखाधिकारी कक्ष, कम्प्यूटर सेल, टीएसयू, डीपीएमयू, डायलिसिस कक्ष, जिला अस्पताल में इमरजेन्सी वार्ड, वैक्सीन भण्डार कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर परमानेंन्ट स्टाफ में प्रधान सहायक मोहन लाल,  राम खेलावन, अंकिता श्रीवास्तव, पीपीटी राधेश्याम यादव, कंचन गुप्ता व अमित कुमार गैर हाजिर मिर्ले इसी प्रकार संविदा कर्मियो में सूरज, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विष्णुु प्रजापति, रामेश्वर प्रसाद, सुभाषचन्द्र तथा प्रज्ज्वल श्रीवास्तव बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। कन्ट्रोल रूम में भानू व असलम गैरहाजिर मिले। डीएम ने सभी गैर हाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन/मनादेय अदेय करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। डीपीएमयू आफिस में डीएम ने डैम से वित्तीय वर्ष 216-17, 2017-18, 2018-19 तीन वर्षों का समवर्ती आडिट रिपोर्ट देने को कहा तो वे डीएम को नहीं दिखा सके। डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए कि आज शाम तक तीनों वर्षोें की समवर्ती आडिट रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाय। 

निरीक्षण के दौरान ही पटेल नगर निवासिनी किस्मतउल जो कि अपने पति गुड्डू को खून चढ़वाने के लिए परेशान थी, के लिए प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए वे तत्काल उसके लिए जरूरी प्रबन्ध कराकर उन्हें अवगत कराएं। वैक्सीन भण्डार कक्ष के निरीक्षण के दौरान डीएम ने परिसर में झाड़िया आदि दो दिन के अन्दर कटवाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए तथा वैक्सीन स्टोर के लिए अन्यत्र कहीं प्रबन्ध कराने के निर्देश सीएमओ व प्रमुख अधीक्षक को दिए हैं।

सीएमओ दफ्तर का निरीक्षण करने के बाद डीएम सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर बैरिया पण्डरीकृपाल पहंुचे। वहां पर कोविड वेक्सीनेशन के लिए लाइन लगी हुई थी। सिसौर अन्दूपुर निवासी दिव्यांग मुकेश ने डीएम की उपस्थिति में टीका लगवाया तो डीएम ने उसका मुंह मीठा कराते हुए शाबाशी दी तथा कहा कि वह अपने गांव में जाकर अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे। वहां पर वैक्सीनेशन स्लाॅट खत्म हो जाने की बात एमओ द्वारा बताया गई जिस पर डीएम ने आदेश दिए कि वहां पर कम से कम 200 का स्लाॅट बढ़ाया जाय। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने सीएचसी मुजेहना अन्तर्गत पीएचसी बैजपुर का निरीक्षण किया। वहां पर निरीक्षण के दौरान तैनात दो कर्मी फार्मासिस्ट मो0 रसीद अंसारी तथा वार्ड ब्वाय अमित मिश्रा गैर हाजिर मिले। डीएम ने दोनों कर्मियों का वेतन अग्रिम आदेशाों तक रोकने के आदेश दिए। बैजपुर में निर्माणाधीन एएनएम सेन्टर व हेल्थ वेलनेस सेन्टर की खस्ता हालत देख नाराज डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए कि वे कार्यदायी संस्था तथा ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर रिकवरी कराएं तथा जिम्मेदार पर्यवेक्षणीय अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तत्काल शुरू कराएं। वहीं पीएचसी पर व्याप्त गन्दगी व अधूरे निर्माण कार्यों की सही जानकारी डीएम को न दे पाने पर सीएचसी अधीक्षक मुजेहना सुमन मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिनों में सुुधार न होने पर स्थानान्तरण सहित विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी है। 

सीएचसी मुजेहना का औचक निरीक्षण करने पर वहां पर प्रभारी बीडीओ द्वारा कराए जा रके कार्यों से डीएम संतुष्ट नजर आए। उपस्थिति पंजिका चेक करने पर एससीटीएस अमरीश कुमार अनुपस्थित मिले। ओपीडी रजिस्टर चेक करने पर ज्ञात हुआ कि 22 मरीज देखे गए हैं। जननी सुरक्षा योजना का रजिस्टर चेक करने पर लाभार्थियों को भुगतान की स्थिति बेहद खराब मिली। फरवरी व अप्रैल का भुगतान लम्बित मिला। भुगतान समय से न होने पर डीएम ने सीएचसी अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा बीसीपीएम राकेश कुमार का मानदेय शत-प्रतिशत भुगतान न होने तक रोकने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। डिलीवरी रजिस्टर चेक करने पर ज्ञात हुआ कि एमसीटीएस रजिस्टर में लाभार्थियों का आधार कार्ड, मोबाइल नमबर, बैंक डिटेल्स आदि नहीं भरे थे। आईपीडी रजिस्टर चेक करने पर ज्ञात हुआ कि अप्रैल 2021 से अभी तक मात्र 23 मरीज भर्ती किए गए थे। इससे नाराज डीएम ने सीएचसी अधीक्षक को अन्तिम चेतावनी देते हुुए कहा कि यदि अगले 15 दिनों में कार्य व व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चत करेगें। 

सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने ब्लाक मुजेहना का औचक निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने बीडीओ कक्ष, मीटिंग हाल, मनेरगा सेल, कम्प्यूटर कक्ष, एडीओ पटल तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम ने ब्लाक परिसर में ही पौधरोपण भी किया। 

इस दौरान सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, प्रभारी बीडीओ/प्रशिक्षु एसडीएम आकाश सिंह, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे। 




No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"