कर्नलगंज-गोण्डा। बहाने से एक मूक बधिर व्यक्ति को तहसील लाकर उसकी सारी संपत्ति का बैनामा करा लिया गया तथा सम्पत्ति का पैसा उसके खाते में जमा करने का बयान दिया गया। मगर खाते में धन नही है और मूक बधिर व्यक्ति बेसहारा हो गया है। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम करुआ के मजरा पांडेय पुरवा निवासी शेषकुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसका छोटा भाई विजय कुमार जन्म से ही मूक बधिर है। उसकी पत्नी व दो बच्चे भी हैं। जिन्हें घर छोड़कर वह पटियाला शहर में रहता था। जहां मेहनत मजदूरी करके परिवार के भरण पोषण के लिये धन भेजता था। उसी बीच उसके चचेरे भाई उसके मूक बधिर भाई की पत्नी को बहला फुसला कर अपने पक्ष में कर लिया और उसके विरुद्ध उससे फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। जिससे दोनो भाई के परिवार में दूरी बन गई। चचेरे भाई की प्रताड़ना से तंग होकर छोटे भाई की पत्नी बच्चों के साथ लखनऊ चली गई और मजदूरी मेहनत करके बच्चो का भरण पोषण करने लगी। बीते दिसम्बर माह में उसका मूक बधिर भाई विजय कुमार वापस घर आया तो पत्नी व बच्चे घर पर नही थे। जिस पर चचेरे भाई ने उसे अपने घर बुलाकर उसे विधिवत भड़काकर अपने जाल में फंसा लिया। बीते 19 जनवरी को उसके मूक बधिर भाई को बहाने से तहसील ले जाकर उसके हिस्से की भूमि व घर को अपनी पत्नी के नाम बैनामा करवा लिया। तथा बैनामे के दस्तावेज में विजय कुमार के बैंक खाते में घर व जमीन का पैसा अदा करने का बयान दिया गया है। मगर खाते में पैसा नही दिया गया। मूक बधिर की समस्त सम्पत्ति का बैनामा धोखे से कराया गया। जिसकी शिकायत उसने अधिकारियों से किया मगर कोई कार्रवाई नही हुई। आरोप है कि कई दिन से उसके मूक बधिर भाई की तवियत खराब है, मगर सनद मिटाने की नियत से उसकी दवा न कराकर उसे मौत की नींद सुलाने का प्रयास किया जा रहा है। उसने मामले की जांच कराकर अपने भाई की जान बचाने की मांग की है। प्रभारी कोतवाल एसआई शिवसरन गौड़ ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।