मित्रो आज की पोस्ट में हम आप लोगो को कस्टम रोबोट्स.टेक्स फाइल क्या है इसके बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करने जा रहा हूँ । यदि आपको ब्लॉगर कस्टम रोबोट्स.टेक्स के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । मित्रो रोबोट्स.टेक्स फाइल एक प्रकार रोबोट की तरह होता है जो हमारे किसी भी कमांड को फॉलो करता है और कार्य करता है । फिरहाल रोबोट्स.टेक्स फाइल को जो हम जो कमांड देते वो सर्च इंजन को कमांड भेज देता है और सर्च इंजन आपके ब्लॉग में जो भी आर्टिकल अपडेट होता है उसको अपने सर्वर पर इंडेक्स करता है और वह सभी यूजर तक पहुंचा है। रोबोट्स.टेक्स फाइल का सीधा संपर्क आपके ब्लॉग की इंडेक्स और क्रॉलरेट से जुड़ा है तो चलिए जानते है की रोबोट्स.टेक्स फाइल क्या है और इसको अपने ब्लॉग या वेब साइट में कैसे प्रयोग करते है। रोबोट्स.टेक्स फाइल एक ऐसी फाइल है जिसको हम अपने ब्लॉग या वेब साइट में एड करते है, तो हम इसकी मदद जो भी प्राइवेट बाते है google, yahoo, bing जैसे सर्च इंजन से छिपा सकते है। रोबोट्स.टेक्स फाइल के अन्दर हम जो भी कमांड लिखते है उसके बाद जब भी कोई सर्च इंजन आपके ब्लॉग पर आएगा पोस्ट को इंडेक्स करने के लिए तो उसको एक कमांड जाएगा की आप इस ब्लॉग या वेब साइट पर सभी चीजों कोइंडेक्स करो और इन सब चीजों को इंडेक्स ना करो। रोबोट्स.टेक्स फाइल आपकी हर एक पोस्ट और पेज में होता है और रोबोट्स.टेक्स फाइल आपकी ब्लॉग की जो भी प्राइवेट बाते है उसका Google, Yahoo, Bing जैसे सर्च इंजन से छिपाता है और इन सभी सर्च इंजन को यह बताता है की कौन सा पार्ट इंडेक्स कर और कौन सा पार्ट न इंडेक्स कर करे ।
रोबोट्स.टेक्स फाइल क्यो आवश्यक है ?
यदि आप रोबोट्स.टेक्स फाइल को अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में नहीं एड करते हैं तो जब भी कोई सर्च इंजन आपके ब्लॉग या वेब साइट पर इंडेक्सिंग के लिए आएगा तो वो आपके सभी आर्टिकल और पेज को इंडेक्स कर लेगा और इससे आप की वह जरुरी चीजे जो आप गूगल सर्च में नहीं दिखाना चाहते है वो भी दिखाई देने लगेगा ।
रोबोट्स.टेक्स फाइल का प्रयोग करने के क्या फायदे हैं-
- आप इसके द्वारा सर्च इंजन को बता सकते है कि वह आपके ब्लॉग या वेब साइट में से इन सभी चीजों को इंडेक्स करे और इन सभी चीजों को इंडेक्स न करें ।
- आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के डुप्लीकेट फाइल और पेज को नान इंडेक्स करा सकते है।
- आप इसके द्वारा कैटेगरी ऑथर पेज और कमेंट्स को नान इंडेक्स करा सकते है।
- आप इसके द्वारा अपनी ब्लॉग या वेब साइट मे दिए गए विडिओ या इमेज कोभी नान इंडेक्स करा सकते है।
- आप इसमें Sitemap को एड करके अपनी पोस्ट को जल्द सर्च इंजन में इंडेक्स करा सकते है।
- आप अपनी ब्लॉग या वेब साइट को सुरक्षित कर सकते है।
- आप इसके द्वारा Low Quality Post को भी Block कराके अपनी ब्लॉग या वेब साइट का SEO कर सकते है।
कस्टम रोबोट्स.टेक्स फाइल कैसे बनाये ?
फिरहालवैसे तो कस्टम रोबोट्स.टेक्स फाइल बनाने वाली कई सारी वेबसाइट इन्टरनेट पर मोजुद है लेकिन आपको कस्टम रोबोट्स.टेक्स फाइल बनाने के लिए इंटरनेट पर जाकर रोबोट्स.टेक्स बनाने वाली वेब साइट को खोजने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि मै आपको आज के इस आर्टिकल में रोबोट्स.टेक्स फाइल के वह सभी कोड के बारे जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा हूँ जो ब्लॉगर ने जानकारी उपलब्ध कराया है और आप Google Search Central या विकिपीडिआ में जाकर देख सकते है ।
चलिए अब हम आपको नीचे दिए गए robot.txt file के Code को पहले समझ लेते है -
User-agent: Mediapartners-Google
Disallow: User-agent: Disallow: /search Allow: / Sitemap: https://blogger.com/sitemap.xml |
---|
01-User – agent: Mediapartners – Google : इसकी मदद से आप गूगल एडसेन्स कोड को यूजर से छिपा सकते है और अगर आप Google AdSense यूजर नहीं करते है तो यह कोड आपके लिए उपयोगी नहीं है।
02-User – agent : इसको आप प्रयोग करके आप अपनी ब्लॉग या वेब साइट में यूजर को जो दिखाना चाहते है वह सब कुछ यूजर को दिखा सकते है और जो दिखाना नहीं चाहते वह नहीं दिखा सकते है । इस लिए आप इसको हमेशा Disallow ही रहने दीजिए क्योकि यह आपके Website की Security के लिए बहुत आवश्यक है।
03-Disallow: /search : यदि आप अपनी ब्लॉग या वेब साइट के कीवर्ड को नहीं दिखाना चाहते है तो आप इसको हमेशा Disallow ही रहने दे और आप जो भी पोस्ट को गूगल में नहीं दिखाना चाहते उसकी URL को आप यहां पर पेस्ट करके उसको Disallow कर सकते है।
04-Allow : यहां पर आप विजिटर को जो दिखाना चाहते वह दिखा सकते है और आप हमेशा इसको allow ही रहने दे।
05- Sitemap : Sitemap आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत ही उपयोगी है क्योकि Sitemap आपके ब्लॉग या वेब साइट की New Post की जानकारी सर्च इंजन को देता है और Sitemap इसके अलावा और भी बहुत कुछ काम करता है जैसे कि कोनसी पोस्ट पॉपुलर है और किस पोस्ट में कितना URL है इत्यादि ।
ब्लॉगर ब्लॉग में कस्टम रोबोट्स.टेक्स फाइल कैसे ऐड करे-
स्टेप -01
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने ब्लागर को ईमेल पासवर्ड सबमिट कर लागिंन करे ?
- इसके लिए आप सबसे पहले ब्लाग की सेटिंग्स Settings पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आप स्क्रॉल करके नीचे जाये और Crawlers and indexing में जाये और Enable custom robots.txt पर क्लिक कर उसे इनेबल करे ।
- इसके बाद अब आप Custom robots.txt पर क्लिक करे इसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा ।
स्टेप -02
अब आप इसके बाद ओपन हुए खाली बॉक्स में नीचे दिए गए इसमें आपको नीचे दिया गया कोड कॉपी करना है लेकिन कोड कॉपी करने से पहले इसमें https//gondanewslive-blogspot-com/ की जगह खुद की ब्लॉग या वेब साइट का URL add कर दे ।
इसके बाद अब आपको इस खली बॉक्स में कोड पेस्ट करना है ।
इसके बाद अब आपको Save Changes पर क्लिक करके Save कर लेना है ।
अब अपने ब्लॉग या वेब साइट का Robots.txt File कैसे गूगल में चेक करे ?
यदि आप चाहे तो Robots.txt File को गूगल में नीचे दिए गए तरीके से पता लगा सकते है।
स्टेप -01- अब आपको गूगल में अपनी ब्लॉग या वेब साइट के URL के अंत में robots.txt लिखकर सर्च करना है । इसके लिए आप नीचे दिए इमेज की सहायता ले सकते है ।
Search :- https//yourwebsite-com/robots.txt
स्टेप-02- Search करते ही आपकी ब्लॉग या वेब साइट की robots.txt File प्रदर्शित हो जायेगा आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते है।
मित्रो अब आपके ब्लॉग या वेब साइट में रोबोट्स.टेक्स फाइल सफलता पूर्वक एड हो चुका है आप कोई भी सर्च इंजन जो आपको robot.txt file allow करेगा वही दिखाएगा। हाँ यदि आप अपने ब्लॉग या वेब साइट में से कोई चीज प्रकाशित नहीं करना चाहते है तो ही इस robots.txt file को अपने ब्लॉग या वेब साइट में एड करें। परन्तु यदि आपको कोई page, post keyboard, label search engine से नहीं छिपाना है तो आप अपने ब्लॉग या वेब साइट में मेंरोबोट्स.टेक्स फाइल ना एड करें।
मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक अपनेब्लॉगर कस्टम रोबोट्स.टेक्स फाइल एड करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। अब नई शैली को देखने के लिए एक बार जाँच अवश्य करें। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप ब्लॉगर कस्टम रोबोट्स.टेक्स फाइल एड करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।