मित्रो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से ब्लागर ब्लाग में सीएसएस कोड एड करने के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। जिन्हे ब्लागर ब्लाग में सीएसएस कोड एड करने की जानकारी नही है वे इस आर्टिकल को अंत तक पढते रहे। मित्रो हम जब भी अपने ब्लाग को आर्कषक लुक देने के लिए डिजाइन करते है,तो उसमें सीएसएस कोड का एक महत्चपूर्ण स्थान होता है। सीएसएस यानि सीएसएस कोडिंग स्टाइल सीट यह एक वेबसाइट की भाषा है,जो वेबसाइट के पेज डिजाइन के कार्य में आता है। एचटीएमएल पेज थीम बनाते समय उसमें स्टाइल और इफेक्ट एड करने के लिए इसका उपयोग होता है। ब्लाग डिजाइन करते समय यदि हम चाहे तो सीएसएस कोड को हम तीन प्रकार से एड कर सकते है। हम आप लोगो को ब्लागर ब्लाग में इन तीनो प्रकार से सीएसएस कोड को एड करने की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है।
ब्लागर ब्लाग में कस्टम सीएसएस कोड कैसे एड करे ?
मित्रो आप अपने ब्लागर ब्लाग में सीएसएस कोड एड करने का तीन प्रकार है। इन तीनो विधियो में आप किसी भी एक तरीके को फालो करके अपने ब्लागर ब्लाग में सीएसएस कोड को एड कर सकते है।
प्रथम विधि-कस्टमाइज सेटिंग में कैसे एड करे ?
मित्रो यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग में सीएसएस कोड एड करना चाहते है। तो आपको इसके लिए दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको ब्लॉगर ब्लॉग में सीएसएस कोड एड करना आसान हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले ब्लागर ब्लाग के डेशर्बोड को लागिंन कर ओपेन करे।
- इसके बाद अब आप टेम्पलेट Theme पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप custommize पर क्लिक करे। इसके बाद एक नया पप विन्डो ओपेन होगा।
- स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप Advanced पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप page text पर क्लिक स्क्रॉल करे ।
- और अब आप Add Css पर क्लिक करे ।
स्टेप-संख्या-03
- अब आप खाली पड़े स्थान में CSS कोड को सबमिट करे।
- इसके बाद अब आप SAVE बटन पर क्लिक सुरक्षित सेव कर ले ।
दितीय विधि-ब्लॉगर के थीम में सीएसएस कोड कैसे एड करे ?
मित्रो यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग में सीएसएस कोड एड करना चाहते है। तो आपको इसके लिए दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको ब्लॉगर ब्लॉग में सीएसएस कोड एड करना आसान हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-01
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशबोर्ड में लागिंन करे।
- अब आप Theme पर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप EDIT HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विंडो ओपन होगा ।
स्टेप-संख्या-02
- अब Search Box में आपको ]]></b:skin> सर्च ।
- उसके बाद ऊपर कॉपी किए गए कोड को ]]></b:skin> के ठीक ऊपर दिए गए कोड को Paste दे ।
- उसके बाद Save Theme पर क्लिक करें।
तीसरा विधि- एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट विजेट में कोड पेस्ट करे ?
मित्रो यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग में सीएसएस कोड एड करना चाहते है। तो आपको इसके लिए दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको ब्लॉगर ब्लॉग में सीएसएस कोड एड करना आसान हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर ब्लाग के डेशर्बोड में लागिंन करे ?
- इसके बाद अब आप ब्लाग के layout पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप add a gadget पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप HTML/JavaScript पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03
अब आप नीचे दिये गये कोड कापी करे और [ CSS CODE ] की जगह अपन Css Code सबमिट करे।
- Content के खाली बाक्स में एचटीएमएल/जावा स्क्रिप्ट कोड को कापी पेस्ट कर देना है।
- जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए तो आपको अंत में Save Arrangement सेव बाटन पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर लेना है।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो नेब्लागर ब्लाग में सीएसएस कोड कैसे एड कर लिया होगा। हां यदि आपको इस रिलेटेड पोस्ट से किसी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो इसके लिए आप लोग हमें ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। जिससे आपके समस्या का निवारण आसानी के साथ किया जा सके। यदि आप ब्लागर ब्लाग में सीएसएस कोड कैसे एड करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।