मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लाग या वेबसाइट के लिए अस्वीकरण पृष्ठ बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। क्योकि नये ब्लागरो को बस्वीकरण पृष्ठ के बारे में जानकारी नही होता है। न ही उन्हे यह भी पता होता है कि यह ब्लाग के लिए कितना जरूरी होता है। आपका ब्लाग चाहे ब्लागर ब्लाग पर बना हो या सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस पर बना हो या फिर किसी ब्लागिंग प्लेटफार्म पर बना हो,सभी तरह के ब्लाग पर अस्वीकरण पृष्ठ का होना आवश्यक होता है। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह के पेज स्थिर पेज ेजंजपब चंहम कहते है। इसे हमेशा गूगल सर्च इंजन में इन्डेक्स होने से रोकना चाहिए।
अस्वीकरण पृष्ठ क्या है और क्यो बनाते है ?
मित्रो सभी तरह के ब्लाग या वेबसाइट पर About Us, Privacy Policy, Contact Us और Disclaimer Page का होना आपके ब्लाग और विजिटर के बीच सम्पर्क ( communication ) में प्रयोग होने वाले वैद्यता को प्रदर्शित करता है। दरअसल विजिटर को इन पेजो के माध्यम से आपके ब्लाग पोस्ट को प्रयोग करने के नियम और कानून के बारे में ज्ञात होता है। कि आप विजिटर को इस ब्लाग पर क्या-क्या छूट देते है और आने वाला विजिटर आपके ब्लाग पर क्या नही कर सकता है। इन सभी प्रकार के नियम और शर्तो को अस्वीकरण पृष्ठ में समाहित किया जाता है। यदि आप गूगल एडसेन्स पर अप्लाई करेगें तो इस तरह के पेज होना आपके ब्लाग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योकि यदि आपके ब्लाग पर इस तरह के पेज नही होगें तो ऐसे में एडसेन्स आपके ब्लाग को अप्रूवल नही देगा,क्योकि यह एडसेन्स पालिसी के अंतर्गत आता है। यदि आप ब्लाग पर संबद्ध विपणन उपयोग करना चाहते है तो बहुत से अच्छे संबद्ध कार्यक्रम इन पृष्ठो के बिना आपके ब्लाग को अप्रूव नही करते या बहुत ही खराब ब्लाग या वेबसाइट मानकर संबद्ध आवेदन अस्वीकार कर देते है। कुछ लोगो का मानना है कि हिन्दी ब्लाग पर इस तरह स्थिर पृष्ठो को हिन्दी में खुद लिखना अधिक प्रभावी होता है। यदि आप ब्लाग के अस्वीकरण पृष्ठ को या अन्य पृष्ठो को जैसे-About Us, Privacy Policy, Contact Us को हिन्दी भाषा में बनायेगे तो यह अहुत ज्यादा प्रभावी होगा। परन्तु यह तो वही बात है कि बाजार में सब कुछ रेडीमेड उपलब्ध है तो फिर कौन चाहेगा इतना मेहनत करना। वैसे यदि देखा जाए तो आज के समय में आनलाइन जनरेटर के माध्यम से अस्वीकरण पृष्ठ बनाना कोई गलत बात नही। मैने खुद इस ब्लाग के लिए सभी स्थिर पेज आनलाइन टूल के माध्यम से ही बनाये है। हां यदि आप भी अपना अस्वीकरण पृष्ठ आनलाइन टूल के माध्यम से बनाना चाहते है तो चलिए आज हम जानते है कि आन लाइन टूल के माध्यम से ब्लाग या वेबसाइट के लिए अस्वीकरण पृष्ठ कैसे बनाते है।
अस्वीकरण पृष्ठ कैसे बनाये ?
मित्रो यदि आप अपने ब्लाग या वेबसाइट के लिए अभी तक अस्वीकरण पृष्ठ नही बनाया है,और आप अपने ब्लाग के लिए अस्वीकरण पृष्ठ बनाना चाहते है। तो आपको असके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको अस्वीकरण पृष्ठ बनाने में आसानी हो सके।
स्टेप संख्या-01
- आनलाइन अस्वीकरण पृष्ठ disclaimer page बनाने के लिए आप सबसे पहले अस्वीकरण पृष्ठ जनरेटर टूल पर जाने के लिए क्लिक करे।
- जब आप आनलाइन अस्वीकरण पृष्ठ disclaimer page जनरेटर वेबसाइट पर पहुच जायेगें तो आपको यहा पर एक फार्म दिखाई देगा,जिसमें आपको अपने ब्लाग के बारे में कुछ जानकारी सबमिट करना होगा।
स्टेप संख्या-02
- Site name साइट टाइटिल में आप अपने ब्लाग का नाम सबमिट कर दे।
- Company name कम्पनी नाम में भी आप अपने ब्लाग का नाम सबमिट कर सकते है।
- Country देश के नाम में अपने देश का नाम सबमिट करे।
- e-mail address ईमेल पता में अपना ईमेल आईडी सबमिट करे।
- इसके बाद अब आप Make my disclaimer बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप संख्या-03
जब आपका अस्वीकरण पृष्ठ disclaimer page बनकर तैयार हो जायेगा जिसे आप कापी करके अपने ब्लाग में न्यू पेज बनाकर उसमें पेस्ट कर दे,और उस पृष्ठ को प्रकाशित कर दे।
ब्लागर ब्लाग में अस्वीकरण पृष्ठ कैसे बनाये ?
यदि आप अपने ब्लाग में अस्वीकरण पृष्ठ disclaimer page जनरेट कर पेज बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग में अस्वीकरण पृष्ठ disclaimer page बनाने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लाग के डेशर्बोड में ईमेल पासवर्ड सबमिट करके लागिंन करे।
- इसके बाद अब आप पेज pages पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप new page न्यू पेज पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- पेज टाइटिल page title में disclaimer page लिखिए।
- इसके बाद अब आप कापी किया गया अस्वीकरण पृष्ठ disclaimer page पेस्ट कर दे।
स्टेप संख्या-03
- अब राइट साइड में Page Settings के नीचे Options पर क्लिक करे। इसमें Readers Comments में Do not allow; hide existing को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद अब Publish के आइकॉन पर क्लिक करे जिससे आपके ब्लॉग का प्राइवसी पॉलिसी पेज पब्लिश हो जाये।
आवश्यक नोट-इस तरह के page low quality page पेज निम्न गुणवत्ता वाले पेज होते है। इन्हे सर्च रिर्जल्ट में प्रदर्शित नही करना चाहिए। नही तो ब्लाग एसईओ पर नकारात्मक प्रभाव पडता है। इस लिए हमे इस तरह के पृष्ठो को नानइनडेक्स करना सही रहता है। परन्तु यदि आपको नही मालूम है कि किसी स्पेशल पोस्ट या पेज को नानइन्डेक्स Noindex कैसे करते है, तो आप इसके लिए स्पेशल पेज नानइन्डेक्स Noindex कैसे करे की सहायता ले सकते है।
वर्डप्रेस ब्लाग में अस्वीकरण पृष्ठ कैसे बनाएं ?
मित्रो यदि आपका वर्डप्रेस ब्लाग है जिसमें आपको यह पेज बनाना चाहते है तो आप इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करके वर्डप्रेस ब्लाग में अस्वीकरण पृष्ठ disclaimer page बना सकते है।
स्टेप-संख्या-01
इसके लिए आप सबसे पहले वर्डप्रेस डेशर्बोड को ओपेन करे ।
- इसके बाद अब आप pages पर जाएं ।
- इसके बाद अब आप add new पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप Enter title here में अस्वीकरण disclaimer सबमिट कर दे।
- इसके बाद अब आप कापी किया हुआ disclaimer अस्वीकरण पृष्ठ को पेस्ट कर दे।
- इसके बाद अब आप पब्लिश Publish बटन पर क्लिक करके पेज को पब्लिश Publish कर दे।
मित्रो यदि आप लोगो को ब्लाग के लिए अस्वीकरण पृष्ठ disclaimer page आसानी के साथ बना सकते है। हां यदि आप लोगो को इसे समझने में किसी प्रकार की समस्या आ रहा हो तो आप लोग कमेन्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि आप ब्लॉगर में ब्लॉगर ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर पेज बनाने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।