मित्रो हमने आप लोगो को पिछले आर्टिकल में ब्लॉगर साइडबार हैडिंग स्टाइलिश डिजाइन में कैसे कस्टमाइज करने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया था। और आज हम आप लोगो को ब्लॉगर साइडबार में मल्टी मेनू टैब विजेट एड करने के बारे में जानकारी देने जा रहे है। क्योकि कुछ नये ब्लागरो को जानकारी के अभाव में ब्लागर ब्लाग को मनचाहा डिजाइन नही कर पाते। जिससे उनके सामने कई तरह के ब्लाग डिजाइन करने को लेकर समस्या बना रहता है। लेकिन अब आपको ब्लाग डिजाइन को लेकर परेशान होने की जरूरत नही।
ब्लॉगर टेम्पलेट के लिए साइडबार टैब विजेट बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि हम टैब विजेट का उपयोग करके एक जगह में कई विजेट को रख सकते हैं। ऐसे कई टेम्पलेट हैं जो अनुकूल नहीं हैं और स्थान की कमी के कारण उपयोगकर्ता अपने इच्छित स्थान पर विज्ञापन नहीं दे सकते हैं। इस कारण से अगर हम टैब विजेट जोड़ सकते हैं तो हम अपने विजेट्स को एक सेक्शन में रख सकते हैं, परिणामस्वरूप हम ब्लॉग साइडबार या अन्य सेक्शन पर विज्ञापन देने में सक्षम हो सकते हैं। आमतौर पर साइडबार में कुछ समय में उपयोग किए जाने वाले टैब विजेट जैसे-पापुलर पोस्ट ,रैण्डम पोस्ट ,कमेन्ट बाक्स ,सोशल मीडिया प्रशंसक या बॉक्स की तरह रखने के लिए एक अलग प्रकार के स्थान की जरूरत महसूस होता है,परन्तु इसका आदर्श स्थान ब्लागर साइडबार है। यदि आप एक साइडबार में 2 या 3 विजेट रखते हैं तो आपका ब्लॉग साइडबार पूरी तरह से कब्जा कर लिया जाएगा। लेकिन टैब विजेट जोड़कर कोई भी उपयोगकर्ता आसानी से उस जगह को खाली कर सकता है। यदि आप ब्लागर साइडबार टैब एड करना नही जानते है,तो आप इस आर्टिकल को पढते रहे। आप आसानी के साथ ब्लागर ब्लाग में साइडबार में मल्टी टैब विजेट एड कर सकते है।
ब्लॉगर साइडबार में मल्टी मेनू टैब विजेट कैसे एड करे ?
यदि आप ब्लागर ब्लाग के साइडबार में मल्टी मेनू टैब विजेट एड करना चाहते है,तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे ब्लागर ब्लाग में मल्टी टैब मेनू विजेट को आसानी के साथ एड कर सकते है।
स्टेप-संख्या-01
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशबोर्ड में लागिंन करे।
- अब आप Theme पर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप EDIT HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विंडो ओपन होगा ।
स्टेप-संख्या-02
ब्लॉगर साइडबार में मल्टी मेनू टैब विजेट एड करने के लिए आपको कुल 03 स्थानों पर दिए गए कोड को एड करना होगा। जैसे -01- ]]></b:skin> 02- </head> 03- <div class='column-right-inner'> आदि पर । यदि आप चाहे तो नीचे दिये गये ब्लॉगर साइडबार में मल्टी मेनू टैब विजेट को एड करे के लिए सभी कोड को एक साथ क्लिक कर डाउनलोड कर ले ।
स्टेप-संख्या-03
01- सबसे पहले आप नीचे दिये गये ब्लॉगर साइडबार में मल्टी मेनू टैब विजेट के कोड को ]]></b:skin> में लगाने के लिए कापी पेस्ट कर ले ।
- उसके बाद Save Theme पर क्लिक कर परिवर्तनों को सहेजे और अब आपका काम हो गया ।
स्टेप-संख्या-06
अब Search Box में (CTRL + F) दबाकर आप <div class='column-right-inner'> को सर्च करें ।
उसके बाद कॉपी किए गए कोड को <div class='column-right-inner'> के ठीक नीचे Paste दे । नोट-( सहायता के इमेज का सहयोग ले सकते है )
नोट-निम्न बदलाव आप अपने सुविधानुसार कर सकते है।
01-आप अपने सुविधा के अनुसार साइडबार में दो जगहों का नाम बदल सकते है ।
<li class='tab1'><a href='#tab1'>Popular Post</a></li>
<li class='tab2'><a href='#tab2'>Comments</a></li>
<li class='tab3'><a href='#tab3'>Archive</a></li>
02-आप अपने सुविधा के अनुसार साइडबार में दो जगहों का नाम बदल सकते है ।
<b:section class='sidebar' id='tab1-popular-posts'
<b:section class='sidebar' id='tab2-comments-posts'
<b:section class='sidebar' id='tab4-archive'
मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक अपने ब्लॉगर साइडबार में मल्टी मेनू टैब विजेट कैसे ऐड करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। अब नई शैली को देखने के लिए अपने टेम्पलेट साइडबार की एक बार जाँच अवश्य करें। मुझे उम्मीद है कि अब आप अपने टेम्पलेट साइडबार के नए रूप को पसंद करेंगे। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप ब्लॉगर साइडबार में मल्टी मेनू टैब विजेट कैसे ऐड करने के लिए तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।