मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लॉगर ब्लाग में कस्टम रिडायरेक्ट के बारे में जानकारी देने जा रहा हू। क्योकि नये ब्लागरो को इसके बारे में मालूल ही नही होता कि उन्हे ब्लागस्पोट के पोस्ट में कस्टम रिडारेक्ट करना चाहिए। जबकि यह ब्लागस्पोट का एक महत्वपूर्ण फ्यूचर होता है। तथा ब्लाग एसईओ के लिए और भी अच्छा होता है। क्योकि ब्लागिंग में आप रोज नये पोस्ट लिखते है,एवं पुराने पड चुके पोस्ट को अपडेट करते रहते है। या फिर आप उन्हे डिलेट कर देते है। जिसके वजह से ब्लाग पर ब्रोकेन लिंक या फिर ऐसे लिंक जिन पर इरर 404 का मैसेज प्रदर्शित करता है। जबकि यदि आप चाहे तो इस तरह के लिंक को ब्लागर ब्लाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टूल कस्टम रिडायरेक्ट के माध्यम से उन्हे फिक्स कर सकते है। विस्तार से जानने के लिए यह भी क्लिक कर पढे-Blogger me published post ka URL Change Kaise Kare
कस्टम रिडायरेक्ट क्या है ?
ब्लागर ब्लाग में कस्टम रिडायरेक्ट का मतलब,किसी invalid webpage या यूआरएल ( Link ) को valid webpage या यूआरएल ( Link ) की तरफ मोड देना। कस्टम रिडायरेक्ट ब्लागस्पोट ब्लाग का एक ऐसा फ्यूचर होता है जिसकी सहायता से हम अपने ब्लाग की एक पोस्ट को दूसरे पोस्ट पर रिडायरेक्ट कर सकते है। इसका मतलब यह है कि एक यूआरएल ( URL ) में आ रहे ट्रैफिक को आप दूसरे जगह भेजते है जिससे आपके विजिटरो को सही जानकारी मिल सके। साथ ही उनका प्रयोगकर्ता के रूप में एक अच्छा अनुभव हो।
नोट-कस्टम रिडायरेक्ट के द्वारा आप सिर्फ वही ब्लाग के यूआरएल ( URL ) को रिडायरेक्ट कर सकते है। किसी दूसरे ब्लाग या वेबसाइट पर अपने ब्लाग को रिडायरेक्ट नही कर पायेगें।
कस्टम रिडायरेक्ट ब्लागर ब्लाग में दो प्रकार से किया जा सकता है ?
302 रिडायरेक्ट- यह एक टेम्प्रेरी रिडायरेक्ट है,जब हम कुछ समय के लिए किसी वेब पेज के यूआरएल के जगह पर दूसरे पेज को प्रदर्शित करना चाहते है। तब हम इस रिडायरेक्ट का इस्तेमाल करते है,इसमें लिंक जूस ट्रान्सफर नही होता है।
301 रिडायरेक्ट-यह स्थाई रिडायरेक्ट है,जब हम किसी पेज या पोस्ट के यूआरएल ( URL ) को परमानेन्ट किसी दूसरे यूआरएल ( URL ) पर रिडायरेक्ट करते है तब इसका उपयोग किया जाता है। 301 रिडायरेक्ट से पुराने यूआरएल ( URL ) में जो लिंक जूस ( Juice ) रहता है वह पूरी तरह से नए लिंक पर ट्रान्सफर हो जाता है।
कस्टम रिडारेक्ट कब करना चाहिए ?
01-आप यदि ब्लाग में पुराने पोस्ट के पर्मालिंक को किसी वजह से बदल रहे है, तो आप उस स्थित में कस्टम रिडायरेक्ट का उपयोग कर सकते है। जब आप पुराने पर्मालिंक को चेन्ज,अपडेट या डिलेट करते है तो गूगल में इन्डेक्स होने की वजह से पुराने लिंक ( URL ) सर्च इंजन में प्रदर्शित होते है। ऐसे में जब भी कोई विजिटर उस पोस्ट की लिंक ( URL ) पर क्लिक करता है तो उसे इरर 404 नाट् फाउन्ड मैसेज दिखाई देता है। हम इस समस्या को सही करने के लिए पुराने लिंक को नये लिंक की तरफ मोड देते है यानि की रिडायरेक्ट कर देते है। जिससे पुराने लिंक ( URL ) में आने वाला ट्रैफिक नए लिंक ( URL ) में भी आ जाए। विस्तार से जानने के लिए यह भी क्लिक कर पढे-post slug evam permalink kya hota hai
02-ब्लाग में कुछ ऐसे पोस्ट होते है जो कुछ समय के बाद अप्रचलित हो जाते है। वह पोस्ट अभी किसी प्रयोग में नही है,हम उस तरह के पोस्ट को रिडायरेक्ट कर सकते है।
03-कई बार हम अपने यूआरएल में spelling mistake कर देते है और उस पर हमारा ध्यान कुछ समय बाद में जाता है। ऐसे में यदि आप उस यूआरएल ( URL ) को बदलते है तो आप अपना ट्रैफिक नुकसान कर सकते है। इसके लिए सबसे बेहतर उपाय यह है कि आप पुराने यूआरएल ( URL ) को नये यूआरएल से रिडायरेक्ट कर ले।
04-यदि आप ब्लागर से वर्डप्रेस पर अपना ब्लाग ट्रान्सफर कर रहे है,तो दोनो का permalink structure अलग-अलग होता है।
- ब्लागर- https://gondalivenews-com/2018/08/custom-redirects-html
- वडप्रेस- https://gondalivenews-com/custom-redirects-html
यदि आप चाहे तो अपने पुराने पोस्ट के पर्मालिंक को बदल करके रिडायरेक्ट कर सकते है।
05-यदि आपके ब्लाग में ब्रोकेन लिंक है और उसमें इरर 404 मैसेज प्रदर्शित हो रहा है। तो आप उस तरह के लिंक को भी रिडायरेक्ट कर सकते है। जिससे विजिटर आपके उस पोस्ट तक आसानी के साथ पहुच सके।
ब्लागर ब्लाग में कस्टम रिडायरेक्ट कैसे करे ?
आपको यदि ऊपर बताये गये किसी भी समस्या से समाना कर रहे है तब आप अपने ब्लाग में कस्टम रिडायरेक्ट का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको दिये गये स्टेप को फालो करना होगा।
उदाहरण- मान लीजिए कि आप किसी पुराने पोस्ट के पर्मालिंक को बदल रहे है। और पुराने पोस्ट का पर्मालिंक था
जैसे- “ https://gondalivenews-com/2019/09/custom-redirect.html ” और इस पर्मालिंक को हम बदल रहे है।
जैसे- “ https://gondalivenews-com/2021/01/custom-redirect-hindi.html “ यदि आप यहां पर रिडायरेक्ट नही करते है तो उस पोस्ट की रैकिंग व आने वाला ट्रैफिक का नुकसान उठायेगें आप।
नोट-कस्टम रिडायरेक्ट के लिए सबसे पहले आप लाल रंग वाले इन दोनो लिंको को किसी नोट पैड पर कापी करके सेव कर ले। और शेष बचे हुए लिंक को छोड़ दे इसका कोई कार्य नहीं है ।
स्टेप-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड को लागिंन करे।
02-इसके बाद आप आप सेटिंग्स ( Settings ) पर क्लिक करे।
03-इसके बाद Errors and redirects के नीचे custom redirects पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
इसके बाद अब एक पप अप विन्डो ओपेन होगा,जिसमें कस्टम रिडारेक्ट का आप्शन ओपेन होगा।
01- “ From ” के box में -
पुराने पर्मालिंक को पेस्ट करें. ( https://gondalivenews-com/2019/09/custom-redirect.html ) इसमें से आपको Domain को पेस्ट करने की जरूरत नहीं है। कस्टम रिडारेक्ट लिए लाल कलर में जितना लिंक दिखाई रहा है बस उसी लिंक को “ From ” के बॉक्स में पेस्ट करना है ।
02- “To” के box में-
इसमें आप नए पर्मालिंक को पेस्ट करें. ( https://gondalivenews-com/2021/01/custom-redirect-hindi.html ) इसमें से भी आपको Domain को पेस्ट करने की जरूरत नहीं है। कस्टम रिडारेक्ट लिए लाल कलर में जितना लिंक दिखाई रहा है बस उसी लिंक को “ To ” के box में- पेस्ट करना है ।
03- अब Permanent के ऑप्शन को क्लिक कर Enable करे।
04-इसके बाद अब OK पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03
01- इसके बाद अब एक Custom Redirect का नया पॉपअप ओपन होगा जिसमें आप ( Save ) पर क्लिक करके सुरक्षित ( Save ) कर ले ।
मित्रो अब जैसे ही कोई विजिटर सर्च रिजल्ट में आपके पुराने लिंक को क्लिक करेगा,तो वह नए लिंक पर रिडायरेक्ट हो जायेगा। इस तरह से यदि आपके ब्लाग में किसी ब्रोकेन लिंक पर ट्रैफिक आ रहा है तो उस लिंक को आप डिलेट ना करके उसे आप रिडायरेक्ट कर दे। मुझे उम्मीद है कि अब आप लोगो को रिलेटेड आर्टिकल अच्छे से समझ में आ गया होगा। फिर भी यदि किसी प्रकार का कोई समस्या महसूस हो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।