मित्रो आज हम आप लोगो को आज के इस आर्टिकल में ब्लॉगर ब्लॉग पेज गैजेट में लोगो कैसे जोड़े के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। कस्टम लोगो किसी भी ब्लाग या वेबसाइट को प्रतिनिधि करने के लिए क्रिएट किया जाता है। जिससे इन्टरनेट पर एक अलग पहचान बन सके। इस लिए हम जब कोई एक नया ब्लाग क्रिएट करते है तब हम अपने ब्लाग के लिए एक कस्बम लोगो भी जरूर क्रिएट करना चाहिए और उसे अपने ब्लाग पर एड करना चाहिए जिससे ब्लाग प्रोफेशनल दिखता है। ब्लागर ब्लाग पर कस्टम लोगो को एड करना बहुत ही आसान है और मै आज आप लोगो को इस आर्टिकल के द्वारा विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। यदि आप भी अपने ब्लाग पर कस्टम लोगो लगाना चाहता है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढते रहे। जिससे आपको ब्लागर ब्लाग पर कस्टम लोगो एड कर सके।
ब्लॉगर ब्लॉग पेज गैजेट में लोगो कैसे जोड़े ?
मित्रो ब्लागर ब्लाग पर कस्टम लोगो एड करने के लिए आपको दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लागर ब्लाग में कस्टम लोगो एड करने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड में लागिंन करे।
- इसके बाद layout पर क्लिक करे।
- अब आप Header में Page Header gadget के सामने Edite पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
01-Blog Title - को ऐसे ही खाली छोड़ दे ,क्योकि इसे हम बेसिक सेटिंग से सेट करते है ।
02-Blog Description - इसे भी ऐसे हीखाली छोड़ दे ,क्योकि इसे हम बेसिक सेटिंग से सेट करते है ।
03-Image - में आप From your computer में आप Choose File पर पर क्लिक कर अपने कम्प्यूटर से अपने ब्लाग या वेबसाइट के लोगो का चयन करे।
- From the web. Paste an image URL below. इस आप्शन से यदि आप Online किसी Image को Logo के रूप में सेलेक्ट करना चाहते है तो आपको उस Image का URL Address इसमें ऐड करना है।
04-Placement में आप निम्न का चयन कर सकते है ।
- Behind Title and Description-यदि आप चाहते हैं की आपका Logo पीछे चला जाए और आपका Title व Description उस Logo के ऊपर प्रदर्शित करे तो आप Behind Title and Description के Option को Select कर सकते हैं।
- Instead of Title and Description-यदि आप चाहते हैं की आपका Logo आपके Title और Description की जगह ले ले तो आप Instead of Title and Description के Option को Select कर सकते हैं।
- Have Description Placed After the Image-यदि आप चाहते हैं की आपका Description आपके Blog के बाद प्रदर्शित करे तो आप Have Description Placed After the Image के Option को Select कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने Blog Logo को किस जगह पर लगाना है यहनिर्धारित कर सकते हैं।
05- Image को Upload करने के बाद हो सकता है की आपकी Image थोड़ा छोटी या बड़ी हो इसलिए आप “Shrink to Fit” के Option को Select को कर दें जिससे आपकी Image आपकी Theme के According Adjust हो जाए और आपके Blog पर ठीक तरह से लग सके।
06- जब आपके सभी ऑप्शन कम्पलीट करने के बाद आपको “Save” के बटन पर Click करना होता है जिससे आपका Logo आपके Blog पर Save हो जाए।
मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर ब्लाग पेज गैजेट में लोगो को सफलता पूर्वक एड कर लिया है। फिर भी यदि आप लोगो को रिलेटेड आर्टिकल से किसी प्रकार कोई समस्या होता है। आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते है जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।