मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लागर ब्लासग में ब्लाग के बैकग्राउंड इमेज और कलर को चेन्ज करने के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है। एक ब्लागर के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है ब्लाग का डिजाइन करना जिससे लोग देखते ही प्रभावित हो जाए। और ब्लागर इसके लिए सभी उपयोग कर्ता को थीम डिजाइन करने की टूल उपलब्ध करवाता है। जिसकी सहायता से कोई भी ब्लागर अपने ब्लाग को एक पेशेवर डिजाइन का लुक दे सकता है। परन्तु यदि आप अपने ब्लाग के डिजाइन से प्रभावित है तो फिर ऐसे में आपका पूरा फोकस ब्लागिंग पर ही रहता है। जिससे आपके ब्लाग पर आने वाले विजिटर भी आपके ब्लाग से प्रभावित रहते है। एक ब्लाग को आकर्षक लुक देने के लिए उसके बैकग्राउंड इमेज और कलर को अपने हिसाब से बदलकर सेट करना होता है।
यदि आप आपके ब्लाग का बैकग्राउंड एंव कलर सही नही है ता इसका नकारात्मक प्रभाव पडता है। जिसके वजह से लोग आपके ब्लाग पर दोबारा विजिट करना पसन्द नही करते है। इसके लिए यह आवश्यक है कि आप अपने ब्लाग पर क्वालिटी कन्टेन्ट प्रकाशित करे,परन्तुयदि आपके ब्लाग पर क्वालिट कन्टेन्ट है लेकिन आपके ब्लाग का डिजाइन आकर्षक नही है तो इसका गलत प्रभाव आपके ब्लाग के कन्टेन्ट पर भी पडेगा। हमेशा यह ध्यान रखे की बैकगाउंड एवं कलर को आप अपने हिसाब से जरूर सेट कर ले। जिससे आपका ब्लाग काफी आकर्षक देखने में लगे।
ब्लागर ब्लाग के बैकग्राउंड इमेज और कलर को कैसे चेन्ज करे ?
यदि आप अपने ब्लाग के थीम का बैकग्राउंड इमेज एवं कलर को चेन्ज करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपके ब्लाग के बैकग्राउंड इमेज और कलर को चेन्ज करना आसान हो सके।
स्टेप-संख्या-01
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशर्बोड में लागिंन करे।
- इसके बाद आप ( Theme ) पर क्लिक करे।
- अब आप ( customize ) पर क्लिक करे इसके बाद अब एक नया पप अप विन्डो ओपेन होगा।
ब्लाग के बैकग्राउंड इमेज और कैसे चेन्ज करे ?
हम सबसे पहले बैकग्राउंड का इमेज चेन्ज करेगें,इसके बाद हम बैकग्राउंड का कलर चेन्ज करना सीखेगें। Background में यहाँ पर आपको Background image और color add करने का ऑप्शन नज़र आएगा जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग कि background image और color change कर सकते हो।
स्टेप-संख्या-01
01-अब आप इसमें ( Change image ) पर क्लिक करे इसके बाद अब एक नया पप अप विन्डो ओपेन होगा।
स्टेप-संख्या-02
01-अब आप इसमें ( UPLOAD IMAGE ) पर क्लिक करे इसके बाद अब एक नया पप अप विन्डो ओपेन होगा।
02-अब आप इसमें ( SELECT IMAGE ) पर क्लिक करे और अपने ( image ) को सलेक्ट करे उसकी साइज 1800 से 1600 px होनी चाहिए। यदि इमेज ( image ) की साइज इससे कम होगी तो आपके ब्लॉग का बैकग्राउंड ( background image ) सही नही लगेगा। आप JPG, GIF, या PNG फ़ाइल को 3MB आकार में अपलोड कर सकते हैं। एक पूर्ण पृष्ठभूमि के लिए, 1800x1600 या उससे अधिक की छवियों का उपयोग करें। वैसे टेम्पलेट के बैकग्राउंड का कलर बिलकुल सफेद ( White ) होना चाहिए तभी आपके ब्लॉग की डिजाइन अच्छा बन सकेगा इस लिए टेम्प्लेट बिलकुल सफेद ( White ) ही चुने ।
नोट : -यदि आप टेम्प्लेट की इमेज बनाना नहीं जानते है तो कोई बात नहीं, नीचे टेम्पलेट की इमेज का लिंक दिया हुआ है आप डाउनलोड भी कर सकते है इमेज अपलोड करने लिए ।
स्टेप-संख्या-03
यदि आपने इमेज अपलोड किया है तो आपको अपने बैकग्राउंड इमेज कि (property set) करना होगा । परन्तु सेटिंग व सही स्थिति के लिए आप इमेज अनुसार ही सेट करे ।
01- Alignment – यहाँ आपको यह बताना होता है कि आपने जो इमेज अपलोड किया हुआ है वह किस जगह पर प्रदर्शित करें ( display ) होगा ।
Tile – यहाँ आपको सलेक्ट करना है कि आपका ( image repeat ) होगा या नहीं, यदि ( repeat ) होगा तो उसकी स्थिति ( condition ) क्या है।
- Don’t tile – इसका मतलब होता है कि ( image repeat ) नहीं होगी।
- Tile – Image repeat होगा ।
- Tile Horizontally – Horizontally image repeat होगा ।
- Tile vertically – Vertically image repeat होगा ।
02-Scroll with page – अगर आप इस स्थिति ( option ) को select करते हो तो आपने जो ( image upload ) किया हुआ है वो ब्लॉग ( scroll ) करने के साथ ( scroll ) होगी।
03- Image property set करने के बाद अब आप ( SAVE ) बटन पर क्लिक कर टेम्पलेट ( SAVE ) कर ले । हो गया है।
डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड इमेज कैसे अपलोड करे ?
यदि आप चाहे तो ब्लॉगर में बहुत से डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड इमेज ( default background image ) उपलब्ध है आप चाहे तो उसमे से भी पसंद कर अपलोड कर सकते है । परन्तु यदि डिफाल्ट टेमपलेट की बात करे तो वे देखने में आकर्षित नहीं होते इस लिए मई यही सलाह दूंगा की आप ब्लॉगर की डिफाल्ट इमेज का चयन न करे । हमने आपको ऊपर टेम्पल अपलोड करने को बताया ही है । फिर भी यदि जानना चाहते है तो जान सकते है ।
स्टेप-संख्या-01
01- अब यहाँ पर आपको बहुत सी इमेज की कटेगरी मिलेगी जिसे आपको अपने हिसाब से सलेक्ट करना है।
02- कैटेगरी सलेक्ट ( Category select ) करने के बाद उस कैटेगरी में जितने भी इमेज है वो यहाँ आपको दिखाई देंगे जिसमे आपको किसी भी एक इमेज को सलेक्ट करना है।
03- अब आप ( Image select ) करने के बाद DONE पर click करे।
NOTE – यदि आपने ( default background image select ) किया है तो ( image property visible ) नहीं होगी । बस आपको ( default image select ) करना है और अब आप ( SAVE ) बटन पर क्लिक कर टेम्पलेट ( SAVE ) कर ले ।
ब्लॉगर ब्लॉग का background color कैसे change करे?
यदि आप अपने ब्लाग के थीम का बैकग्राउंड कलर को चेन्ज करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपके ब्लाग के बैकग्राउंड कलर को चेन्ज करना आसान हो सके।
स्टेप-संख्या-01
सबसे पहले आपको बैकग्राउंड इमेज को ( remove ) करना होगा। क्योंकि जब तक आप अपने ब्लॉग के बैकग्राउंड इमेज को ( remove ) नहीं कर देते तब तक आप अपने ब्लॉग के बैकग्राउंड कलर ( color ) को change नहीं कर सकते। मतलब कि बैकग्राउंड इमेज और बैकग्राउंड कलर ( color ) को आप एक साथ प्रयोग नहीं कर सकते है ।
- अब Reset Background and color to theme default पर क्लिक करे।
- अब ( Main color theme ) पर क्लिक करे।
- अब ( Select Color ) पर क्लिक करे।
- जब कलर सेट हो जाए तो ( Cancel ) पर क्लिक करे।
05-अब आप ( SAVE ) बटन पर क्लिक कर टेम्पलेट ( SAVE ) कर ले । हो गया है।
CSS कोड द्वारा (background color) कैसे चेन्ज करें ?
मित्रो आप CSS के द्वारा भी अपने ( blogger theme customize ) के जरिए अपने ब्लॉग के (background image) और कलर को बदल कर सकते है । क्योकि कुछ थीम में बैकग्राउंड कलर बदलने का ऑप्शन नहीं होता है ऐसे में आपको कुछ कोड ( code ) को एड ( add ) करके अपने ब्लॉग के बैकग्राउंड कलर को आसानी के साथ बदल सकते है इसे जानने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करे ।
स्टेप संख्या -01
- अब आप एडवांस ( Advance ) पर क्लिक करे ।
- इसके बाद अब आप ( Page Tax ) पर क्लिक करे ।
- इसके बाद अब आप स्क्रॉल करके नीचे जाये और ( ADD CSS ) पर क्लिक करे इसके बाद अब एक नया विंडो ओपन होगा ।
स्टेप संख्या -02
- आप ADD CSS में खाली बॉक्स कोड सबमिट कर दे ।
- इसके बाद अब आप (SAVE) बटन पर क्लिक करके (SAVE) कर ले।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर ब्लाग में बैकग्राउंड इमेज और कलर को इस आर्टिकल के द्वारा समझ कर अच्छे कर लिया होगा। कफर भी यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या हमसूस होने पर आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते है जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।