अनियमित दिनचर्या और खराब आदतों के कारण आपके शरीर में कई समस्याएं शुरू हो जाती है। यदि दिन में थोड़ा सा समय भी गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज के लिए निकाला जाए तो आप शरीर को कई रोगों से बचा सकते हैं। गहरी सांस लेने की क्रिया तनाव को दूर कर आपको आपके मस्तिष्क और शरीर को आराम पहुंचाती है।
इसके साथ ही गहरी सांस लेने से आपको नींद भी अच्छी आती है। गहरी सांस की एक्सरसाइज से फायदे लेने के लिए आपको उसकी सही तकनीक के बारे में भी मालूम होना बेहद जरूरी है। सही तकनीक से गहरी सांस लेने से आपको इसके फायदे जल्द ही महसूस होने लगते हैं।
शरीर पर इसकी बेहतर प्रतिक्रियाओं को देखते हुए आपको इस लेख में “गहरी सांस लेने के फायदों” के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको गहरी सांस लेने का तरीका, गहरी सांस कैसे ले और गहरी सांस लेने की विधि आदि विषयों को भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है।
गहरी सांस लेने का तरीका और विधि -
गहरी सांस लेने के फायदों को प्राप्त करने के लिए आपको उसकी सही विधि को समझना होगा, क्योंकि सही विधि से गहरी सांस लेने पर ही आपको पूरा लाभ मिलता है। इसकी सही विधि को आगे विस्तार से जानें:
- इसके लिए आपको नीचे जमीन या बेड पर पीठ के बल लेटना होगा। ऐसा करते समय आप अपने सिर और घुटनों पर तकिए को रख लें। अगर आप लेटना नहीं चाहते हैं तो आप बैठकर भी इस एक्सरसाइज को शुरू कर सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बैठते समय आप ऐसी कुर्सी पर बैठे जिसमें आपकी पीठ, कंधों और गर्दन को सपोर्ट मिलें।
- आराम से बैठने या लेटने के बाद आप धीरे-धीरे नाक से सांस लेते हुए अपने पेट को हवा से भर लें।
- इसके बाद आप नाक से ही धीरे-धीरे हवा को बाहर निकालें।
- इस क्रिया को करते समय आप अपना एक हाथ पेट और दूसरे हाथ को सीने पर रखें।
- धीरे धीरे सांस लेते समय पेट में हवा भरने की क्रिया को महसूस करें। साथ ही सांस को छोड़ते समय पेट के नीचे जाने को भी आप अनुभव करें। गहरी सांस लेते समय पेट पर रखा हाथ सीने पर रखे हाथ की अपेक्षा अधिक ऊपर और नीचे जाता है।
किन बातों पर दें ध्यान
- गहरी सांस लेते समय आपके दिमाग में उभरने वाले चित्र आपको आराम पहुंचाने में सहायक होते हैं।
- इस दौरान अपनी आंखों को बंद रखें।
- शुरुआत में कुछ गहरी और लंबी सांसे लें।
- सांस लेते समय शांति का अनुभव करें और ऐसा ही आप अपने पूरे शरीर के लिए महसूस करें।
- सांस को बाहर निकालते हुए, तनाव और चिंता को हवा के साथ ही बाहर निकलता हुआ महसूस करें।
- सांस लेने और छोड़ने का एक समान समय होना चाहिए। इसके लिए आप सांस लेते समय मन में 5 तक गिनती गिनें और ऐसा ही छोड़ते समय करें। इससे सांस अंदर लेने और बाहर निकालने का समय समान करने में मदद मिलती है।
- सांस लेते और छोड़ते समय ज्यादा ताकत न लगाएं।
- इस एक्सरसाइज को करते समय ढीले कपड़े पहनें।
- इस प्रक्रिया को करीब 10 से 20 मिनट तक दोहराते रहें।
गहरी सांस लेने के फायदे -
गहरी सांस लेने से शरीर डिटॉक्स होता है -
रोजाना शरीर को कई तरह के विषाक्त पदार्थों का सामना करना पड़ता है, जिसमें प्रदूषित वातावरण, दूषित पानी और भोजन को शामिल किया जा सकता है। सांस के जरिए शरीर इन विषाक्त पदार्थों को बाहर करके स्वयं को साफ करता है। यदि आप गहरी सांस नहीं लेते हैं तो ऐसे में शरीर की विषाक्त पदार्थों को बाहर करने की क्षमता कम हो जाती है। जिसकी वजह से शरीर के अन्य तंत्रों को रक्त साफ करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है और इसके कारण व्यक्ति बीमार हो जाता है। जब आप गहरी सांस लेते और छोड़ते हैं तब कार्बन डाई ऑक्साइड के साथ कई तरह के विषाक्त पदार्थ भी बाहर निकल जाते हैं।
गहरी सांस लेने से ऑक्सीजन स्तर बढ़ाता है -
गहरी सांस लेते समय आप आराम महसूस करते हैं और इससे ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं तक सही मात्रा में पहुंचती है। कोशिकाओं को प्राकृतिक रूप से प्राप्त ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। करीब 40 दिनों तक बिना खाएं और 3 दिनों तक पानी के बिना भी हमारा शरीर जीवित रह सकता है, लेकिन कुछ मिनटों तक सांस न लेने से हमारा शरीर मृत हो जाता है। गहरी सांस लेने से मिलने वाली पर्याप्त ऑक्सीजन से आपके शरीर की सभी कार्यप्रणालियों की क्षमता बढ़ जाती है। ऐसे में आप अपनी एकाग्र क्षमता और शारीरिक स्टेमिना को भी बेहतर महसूस करते हैं।
गहरी सांस लेने से तनाव कम होता है -
छोटी-छोटी सांस लेने का संबंध तनाव और चिंता से होता है। लड़ाई करते समय या लड़ाई करने से पहले शरीर असुरक्षित महसूस करता है, जिसकी वजह से व्यक्ति हल्की और छोटी-छोटी सांसे लेने लगता है। छोटी-छोटी सांसों के कारण व्यक्ति को चिंता, भय और हाइपरवेंटिलेशन (तेज-तेज सांसे लेना) की समस्या होने लगती है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि व्यक्ति का शरीर खतरे के लिए तैयार हो रहा होता है।
तनाव व चिंता से बचने के लिए आप गहरी सांसे लें। इससे आपके शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलने लगती है और आप चिंता मुक्त हो जाते हैं। गहरी सांस लेने से आपकी दिल की धड़कने भी सामान्य होने लगती है, जिससे आप शांत महसूस करने लगते हैं। अगर आपको चिंता और भय संबंधी विकार हो तो गहरी सांस लेने से आपको मौजूदा स्थिति में आराम मिलता है।
गहरी सांस लेने से श्वसन प्रणाली बेहतर होती है -
गहरी सांस लेने से डायाफ्राम और सांस लेने वाली मांसपेशियों को आराम मिलता है। इसके साथ ही गहरी सांस लेने से श्वसन संबंधी समस्या जैसे अस्थमा और सांस फूलने की परेशानी कम होती है। इस प्रक्रिया से पसलियों के बीच की मांसपेशियों, कंधे व पसलियों के बीच की हड्डियों और खड़े होने में सहायक मेरुदंड, गर्दन व कंधे की मांसपेशियों का तनाव कम होता है तथा छाती की जकड़न भी कम हो जाती है।
गहरी सांस लेना हृदय के लिए फायदेमंद -
अधिकतर लोगों को यह मालूम ही नहीं होता कि गहरी सांस लेना भी शरीर के लिए एक बेहतर एक्सरसाइज है। अगर आप नियमित एक्सरसाइज नहीं करते हैं या किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण एक्सरसाइज नहीं कर पा रहें हैं, तो भी आप रोजाना कुछ समय के लिए गहरी सांस लेने से कई एक्सरसाइज के फायदों को प्राप्त कर सकते हैं।
गहरी सांस लेने से आपके हृदय की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है और आसानी से फैट कम होने लगता है। यदि आप अन्य एक्सरसाइज के साथ गहरी सांस का अभ्यास करते हैं तो इससे भी आपके हृदय की कार्यक्षमता में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देते हैं।
हार्ट अटैक वाले कुछ लोगों पर एक अध्ययन किया गया। इस अध्ययन में पाया कि जिन लोगों ने हार्ट अटैक के बाद एक्सरसाइज व सांस संबंधी अन्य तकनीकों को अपनाया उन लोगों में अगले पांच वर्षों के दौरान दोबारा हार्ट अटैक के जोखिम करीब 50 प्रतिशत कम हो गए थे।
गहरी सांस लेने से पाचन तंत्र बेहतर होता है -
गहरी सांस लेने से पाचन तंत्र में रक्त संचार बढ़ता है। इसके कारण आंतों के कार्य में वृद्धि होती है और पाचन क्रिया बेहतर बनती है। पाचन क्रिया बेहतर होने से इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (आईबीएस) और कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती है।
आपके मूड का भी पाचन तंत्र और भूख पर गहरा प्रभाव पड़ता है। गहरी सांस लेने से तनाव और चिंता कम होती है और आपकी पाचन क्रिया बेहतर होती है।
गहरी सांस लेने से वजन नियंत्रित होता है -
गहरी सांस के द्वारा वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है। अगर आपका वजन कम है तो ऐसे में गहरी सांस लेने से ऊतकों और कोशिकाओं को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है और आपका वजन सही बना रहता है। वहीं अगर आपका वजन अधिक है तो ऐसे में ऑक्सीजन का उचित स्तर आपके अधिक फैट को कम करने का काम करता है। जब आप छोटी छोटी सांसे लेते हैं तो इससे शरीर का फैट कम होने के बजाय ग्लाइकोजन (एक जटिल कार्बोहाइड्रेट) नष्ट होने लगता है।
गहरी सांस लेने के अन्य लाभ -
- गहरी सांस लेने के अन्य फायदे निम्नलिखित है-
- अच्छी नींद आना
- दर्द निवारक
- मस्तिष्क के कार्यो पर प्रभाव
- जवान बनाएं रखना
- बीपी को सामान्य बनाएं रखना,आदि
गहरी सांस के लिए प्रणायाम-
गहरी सांस लेने के लिए आप प्रणायाम को अपना सकते है। सदियो से गहरी सांा के फायदो को जानते हुए योग गुरूआंे द्वारा प्राणायामक रने पर जोर दिया जाता रहा है। आगे आपको कुछ प्राणायाम बताए जा रहे है। जिनकी मदद से आप गहरी सांा लेने की तकनीक को अपना सकते है।
- अनुलोम-विलोम प्रणायाम
- कपालभाती प्रणायाम
- भ्रामरी प्रणायाम
- शीतकारी प्रणायाम
- मूर्छा प्रणायाम
- भस्त्रिका प्रणायाम
- शीतल प्रणायाम
- नाडी शोधन प्रणायाम
- उज्जायी प्रणायाम
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।