इन दिनों ज्यादातर लोग बैठे-बैठे कंप्यूटर पर काम करते हैं। लगभग 8 से 10 घंटे तक एक सीट पर पूरे दिन बैठे रहने से स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित होता है। ऐसे में जरूरी है कि शारीरिक गतिविधियां बनाए रखें ताकि आप बीमार न पड़ें। लेकिन हैरानी इस बात पर है कि ज्यादातर लोग इस तथ्य को जानते हैं, इसके बावजूद ऐसा नहीं करते।
दरअसल, इसके पीछे समय की कमी एक बड़ी वजह है। अतः आप ऑफिस या घर की कुर्सी में बैठे-बैठे कुछ योगासन कर सकते हैं जो आपको स्वस्थ रख सकते हैं। इनकी मदद से तनाव कम होता है, रक्त प्रवाह बढ़ता है, शारीरिक पोस्चर और लचीलापन बेहतर होता है। इसके साथ ही चिंता कम होती है और ऊर्जा में इजाफा होता है।
बैठे-बैठै गर्दन गोल घुमाएं
इस आसन को करने से पहले अपने जूते उतारकर चेयर पर बैठ जाएं। आंखों को बंद कर लें। अपनी ठुड्डी को सीने से लगाएं। अब गर्दन को धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाएं। सबसे पहले दाएं कान को दांए कंधे से ले जाते हुए पीछे की तरफ और फिर बाएं कान को बांए कंधे की ओर लेकर आएं।
इस दौरान अपने कंधों को सामान्य और रिलैक्स रखें। इस आसन को करते हुए जल्दबाजी न दिखाएं और शरीर में किसी तरह की टाइटनेस आने न दें। एक बार में तीन से 5 बार गर्दन को रोल करें। इसके बाद गर्दन गोल घुमाने की दिशा बदल लें यानी अगली बार बाईं ओर से गर्दन घुमाना शुरू करें। इससे गर्दन और कंधों को आराम मिलता है।
बैठे-बैठे गर्दन झुकाएं
सबसे पहले चेयर पर बैठ जाएं और अपने पैरों को जमीन पर सपाट रखें। अपने दोनों हाथों को खींचकर घुटनों के ऊपर रखें। सांस लेने के दौरान गर्दन को आसमान की ओर उठाएं और सांस छोड़ते हुए सिर को नीचे की ओर लेकर आएं कि गर्दन की हड्डी भी मुड़े। ऐसा तीन से पांच बार करें।
सीने पर हाथ रखें
सबसे पहले आप किसी चेयर पर आराम की मुद्रा में बैठ जाएं। अपने बाएं हाथ को गोद में रखें। गर्दन और पीठ को सीधा रखें। चेहरे तथा आंखों को रिलैक्स होने दें। अब अपने दाएं हाथ से कप का आकार बनाएं और हथेली को धीरे से सीने के बाईं ओर यानी दिल के ऊपर रखें। ऐसा कम से कम 50 बार करें। इससे हृदय की मसाज होती है, रक्त प्रवाह बेहतर होता है और हृदय की क्षमता बढ़ती है।
पीठ के निचले हिस्से को एक और झुकाएं
एक चेयर पर आराम की मुद्रा में बैठै जाएं। पैरों और घुटनों को आपस में जोड़ लें। पैरों के पंजों को जमीन पर सपाट रखें। अपने दाएं हाथ को सीधा आसमान की ओर उठाएं। अब अपनी पीठ को बाईं ओर घुमाएं।
इसके साथ ही गर्दन और हाथ भी इसी दिशा में मुड़ने चाहिए। इस दौरान अपने कुर्सी के दाएं हत्थे को अपने बाएं हाथ से पकड़ें। इसी स्थिति में कुछ देर रहें। इसके बाद दूसरे हाथ से इसी प्रक्रिया को दोहराएं। ऐसा नियमित 10-10 बार दोनों हाथों से करें।
यहां बताए गए सभी पोज़ कुर्सी पर बैठे-बैठे किए जा सकते हैं। इससे आपके हाथ, गर्दन और कंधों को आराम मिलेगा साथ ही इनमें लचीलापन भी बढ़ेगा। अतः इन आसनों के पोज को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।