गोण्डा। भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ के तीसरे दिन शुक्रवार को व्रती महिलाओं ने तेजस्वी और सुंदर काया वाले पुत्र की कामना और उनकी दीर्घायु के लिए भगवान भास्कर की उपासना की। शाम के समय सज धज कर नदी, ताल पोखरों व कुंड के घाट पर पहुंची महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर घाट पर विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। सूर्यषष्ठी व्रत के तीसरे दिन, दिन के तीसरे पहर से ही नदी, तालाबों और पोखरो के किनारे बने विभिन्न छठ घाटो पर लोगों का आना शुरू हो गया। पूजन सामग्री की डलिया सिर पर उठाए घाट की ओर जा रही महिलाएं देवी गीत गाती रहीं। छठ पर गाए जाने वाले पारंपरिक गीत ‘कांच ही बांस के बहंगियां, बहंगी लचकत जाय, सुगवा के मारबो धनुष से, सुगा गिरे मुरझाय’ सरीखे कर्णप्रीय गीत से घाट गूंजते रहे। छठ वेदियों पर पूजा करने के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया गया। घाटोें से लौटने के बाद लोगों के घरों में कोसी भरने का आयोजन पूरा किया गया। जनपद के खैराभावानी मंन्दिर,सगरा तालाब व पीएसी लाइन सहित तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के घाटो सहित कई अन्य स्थानो पर हर वर्ष की भांति व्रती महिलाए छठी मैया की पूजा-अर्चना की। इन जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया।
भरा गया कोसी
भगवान तपन ( सूर्य) के उपासना का प्रमुख त्योहार छठ को लेकर हर तरफ खुशियों का माहौल रहा शुक्रवार की रात्रि में व्रती महिलाओं ने कोसी भरकर मन्नते मांगी। इस दौरान महिलाओं ने समूह में घंटों गीत गाया। जिनके घर कोसी भरे जाने का रस्म अदायगी की गयी उनके घर आसपास की महिलाएं समूह में पहुंच कर आयोजन को चार चांद लगा रही थी।
पानी मे तैरते दीये से जगमग हो उठे घाट
छठ पूजन के अवसर पर गांव से लेकर शहर तक घाटों पर श्रद्धा का सैलाब दिखा। जिले के प्रमुख बाजार व कस्बों समेत नगरीय क्षेत्र के रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठे घाटों का नजारा देखने लायक था। भक्ति भाव से ओत प्रोत हर कोई बस भगवान भाष्कर की ओर ही निहार रहा था। आंखों से ओझल होने तक टकटकी लगाए व्रती महिलाएं पानी में खड़ा होकर अर्घ्य दे रही थीं। क्षण भर में ही हर ओर पानी में तैरते दीयों से जगमग हो रहे घाटों की शोभा आकर्षण का केंद्र बनी रही। सुरक्षा की बाबत सभी घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
पुलिस व प्रशासन ने किया निरीक्षण
प्रशासनिक अमला सहित अपर पुलिस अधीक्षक जिले के विभिन्न छठ घाटों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताते हुए मौके पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण के भी निर्देश दिए।
घाटों पर लगा रहा मेला
छठ घाटों पर जगह-जगह दुकानों के सजे होने से खरीददारी भी खूब होती रही। छठ पूजन को पहुंची महिलाओं के साथ पहुंचे बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कभी बच्चे घाट पर पूजन करते तो कभी दुकानों पर पहुंच खाने की वस्तुओं को खरीदते। समूह में उछल कूद मचाते बच्चों का उत्साह साथ रहे परिजनों को हर्षित कर रहा था। इस दौरान
जिले के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर नगर के खैराभावानी मंन्दिर सगरा तालाब व पीएसी लाइन सहित तहसील क्षेत्र के सरयू नदी तटो के घाटों पर शुक्रवार की सायं छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। यहा घाटों पर उमडी आस्था का सैलाब भगवान आदित्य को नमन करता रहा।
छठ मैया करती है सबकी मुरादे पूरी
ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की अपराधना से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इस पर्व में कठोर नियमों का पालन किया जाता है तथा स्वच्छता एवं पवित्रता का खास ध्यान रखा जाता है। सुबह से ही व्रती महिलाएं ठेकुआ, कसार आदि पकवान बनाने के साथ डाला सजाने में जुट गईं। गांवों में एक घर से दूसरे घर पूजा सामग्रियों का आदान प्रदान हुआ।
युवाओं में सेल्फी का दिखा क्रेज
पूजन सामग्री के साथ युवाओं ने खूब सेल्फी ली। इस दौरान बच्चों ने भी परिवार के साथ सेल्फी ली। बच्चों ने पूजन सामग्री को सिर पर रखकर भी सेल्फी ली। साथ ही युवाओं ने सेल्फी और फोटो को सोशल साइट पर अपलोड किया। फेसबुक, व्हाट्सएप के अलावा इंस्टाग्राम पर भी सेल्फी का खूब क्रेज दिखाई दिया। लोगों में छठ व्रत को लेकर काफी उत्साह भी नजर आया।
फूलों से सजी थीं दुकानें
बाजारों में अलग तरह की धूम देखने को मिली। विभिन्न प्रकार के आकर्षक फूलों से दुकाने सजी हुई थीं। वहीं लोग दुकानों पर सामग्री खरीदते नजर आए। गेंदा, गुलाब, चमेली, सफेद गुलाब, लीली आदि फूलों की लोगों ने खूब खरीदारी की। अपने घरों के सजाने के लिए विभिन्न तरह का सजावटी सामान खरीदा।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।