गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

योनि में जलन के घरेलू उपाय

Image SEO Friendly


योनि में जलन और खुजली होना आम बात है, लेकिन लगातार खुजली और जलन होना किसी गंभीर स्थिति का संकेत भी हो सकता है। योनि में जलन कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि योनि में यीस्ट इन्फेक्शन, सूजन, लालिमा, पेशाब या संभोग के समय दर्द और सफेद रंग का गाढ़ा द्रव आना आदि। इन सभी स्तिथियों को अगर जल्द ही ठीक न किया जाए तो यह किसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती हैं। योनि में जलन का इलाज कई घरेलू उपायों द्वारा किया जा सकता है, यह सभी घरेलू उपाय कारगर होने के साथ-साथ बेहद सुरक्षित होते हैं और आपकी सेहत को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाते।

सेब का सिरका है योनि में जलन का देसी इलाज - 
सेब का सिरका एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है। इसके नाम की तरह यह एसिडिक होता है जो कि पीएच बैलेंस को संतुलित करने में मदद करता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसे योनि में लगाया जाए। इसको लगाने के लिए नहीं बल्कि खाने के रूप में इस्तेमाल करना है, जिसकी विधि के बारे में नीचे बताया गया है।

आवश्यक सामग्री
  • 1 छोटा चम्मच सेब का सिरका
  • 1 कप गर्म पानीइस्तेमाल का तरीका
इस्तेमाल का तरीका
  • सेव के सिरके को अपने सलाद में इस्तेमाल करें 
  • इसके अलावा आप चाहें तो सेब के सिरके को पानी के साथ भी पी सकते हैं 
  • 1 कप गुनगुने पानी में सेब का सिरका मिलाएं 
  • अब इसमें शहद मिलाकर पी लें 
  • साथ ही इसे रोजाना के आहार में शामिल करने से योनि की जलन में फर्क महसूस होगा
कब इस्तेमाल करें
इस उपाय को दिन में 2 बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

दही है योनि में जलन की देसी दवा - 
दही में लैक्टोबेसिलस (दही में मौजूद अच्छे जीवाणु) मौजूद होते हैं, यह अच्छे बैक्टीरिया, योनि में मौजूद खराब बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं और योनि के पीएच बैलेंस को संतुलित रखते हैं। दही योनि में पीएच के स्तर को 7 से अधिक होने से रोककर कई संक्रमण और अन्य बीमारियों से बचाती है। 

कब और कैसे खाएं
दही का सीधा सेवन सबसे फायदेमंद माना जाता है, अपने रोजाना के आहार में 2 कटोरी दही शामिल करें।

योनि में जलन से छुटकारा दिलाता है लहसुन - 
लहसुन एक और ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जिसमें एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। यह यीस्ट को नष्ट करने के लिए जानी जाती है, कुछ शोधों की मानें तो लहसुन में ऐसे यौगिक मौजूद होते हैं जो जलन, सूजन, मोच, खुजली और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं।

इस्तेमाल का तरीका
लहसुन का पेस्ट योनि में भी लगाया जा सकता है, लेकिन कई विशेषज्ञ ऐसा न करने की सलाह देते हैं। इससे बेहतर अपने आहार में लहसुन के सेवन को बढ़ाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा और उससे किसी प्रकार की समस्या भी नहीं होगी। लहसुन को पीसकर या घिस का सीधा सेवन करें या इसे अपने खाने में भी मिलाकर खाया जा सकता है।

कब इस्तेमाल करे
योनि में जलन से छुटकारा पाने के लिए, दिन के समय लहसुन की दो कलियों का सेवन करें।

ठंडी सिकाई से करें योनि में जलन का इलाज - 
ठंडी सिकाई बेहद आसान प्रक्रिया होने के साथ-साथ यह योनि में जलन को कम करने का कारगर घरेलू उपचार है। यह कुछ निश्चित समय के लिए खुजली और जलन को कम करके आपको आराम पहुंचाएगी, जिससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।

आवश्यक सामग्री
  • 3-4 बर्फ के छोटे टुकड़े
  • एक छोटा सुती का कपड़ा
इस्तेमाल का तरीका
  • ठंडी सिकाई करने के लिए सबसे पहले बर्फ के टुकड़ों को एक कपड़े में बांध लें
  • अब इस आइस पैक को अपनी योनि के बाहरी हिस्से पर 2 मिनट के लिए लगाएं
  • 30 सेकंड का गैप लेकर फिर से कुछ मिनट के लिए इसी प्रक्रिया को दोहराएं
  • इसके साथ ही अपने प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी से धोते रहें
कब इस्तेमाल करें
इस उपाय को दिन में कितनी भी बार आजमाया जा सकता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि बर्फ को योनि या उसके आसपास की त्वचा पर सीधे न लगाएं क्योंकि इससे जलन बढ़ सकती है व अन्य परेशानियां भी पैदा हो सकती हैं।

नारियल तेल है योनि में जलन का घरेलू नुस्खा - 
नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं। 2007 में किए गए एक अध्ययन में यह पाया गया कि यीस्ट के कारण पैदा हुए संक्रमण को नारियल तेल से नष्ट किया जा सकता है। नारियल तेल की ठंडी तासीर योनि में जलन और खुजली को कम करने में मदद करती है।

आवश्यक सामग्री
  • 2-3 चम्मच ठंडा नारियल तेल
इस्तेमाल का तरीका
  • नारियल तेल को अपनी योनि की प्रभावित जगह पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें
  • इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धों लें
कब इस्तेमाल करें
  • इस उपाय को दिन में 1 से 2 बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"