गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

व्हाइटहेड्स के कारण और घरेलू उपाय

Image SEO Friendly


धूल, प्रदूषण और बिगड़ी आहार शैली के कारण हम रोज कई समस्याओं से जूझते हैं। त्वचा संबंधी समस्याएं भी इन्हीं में से एक हैं, जिनमें ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और मुंहासे भी शामिल हैं। इनमें से सबसे आम है, व्हाइटहेड्स, जो किसी को भी आसानी से हो सकते हैं। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के आधुनिक उपाय करते हैं, जो कभी-कभी विपरीत परिणाम भी दे जाते हैं। ऐसे में व्हाइटहेड्स हटाने के लिए प्राकृतिक तरीकों का सहारा लिया जा सकता है।

इस लेख में हम आपको व्हाइट हेड्स के कारण और व्हाइटहेड हटाने के घरेलू नुस्खे बताएंगे। आप इन घरेलू उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें, क्योंकि कुछ घरेलू नुस्खे आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही समस्या अगर गंभीर हो, तो डॉक्टरी इलाज भी जरूरी है।

व्हाइट हेड्स के कारण और व्हाइटहेड हटाने के घरेलू नुस्खे से पहले यह जान लेना जरूरी है कि व्हाइटहेड्स कहते किसे हैं।

व्हाइटहेड्स क्या है? – 
व्हाइटहेड्स को मुंहासे का ही प्रकार कहा जाता है, जिसमें यह केवल त्वचा के बाहरी हिस्से को प्रभावित करता है। इन्हें आम बोलचाल की भाषा में फुंसियां भी कहा जाता है। यह चेहरे, छाती और पीठ पर छोटे-छोटे सफेद उभार के रूप में दिखाई देते हैं, जिनमें सफेद रंग का सिस्ट जमा होता है। इनके कारण प्रभावित त्वचा पर कभी-कभी दर्द भी महसूस होता है ।

व्हाइटहेड्स के कारण – 
व्हाइटहेड्स का मुख्य कारण त्वचा पर मौजूद रोम छिद्रों का बंद होना है। वैसे रोम छिद्रों के बंद हो जाने के कई कारण हो सकते हैं, जिससे व्हाइटहेड्स होने की आशंका प्रबल हो जाती है ।
  • तैलीय ग्रंथियों में अधिक तेल का बनना।
  • हार्मोनल बदलाव के कारण अधिक तेल का निकलना।
  • चिकने और तैलीय कॉस्मेटिक उत्पादों का अधिक उपयोग।
  • अधिक पसीना आना या नमी के कारण।
  • कुछ विशिष्ट दवाओं के उपयोग से (जैसे:- गर्भ निरोधक गोलियां)।
व्हाइट हेड्स के कारण जानने के बाद अब हम आपको व्हाइटहेड्स के लिए घरेलू उपाय बता रहे हैं।

व्हाइटहेड्स के लिए घरेलू उपाय –
व्हाइटहेड्स के लिए घरेलू उपाय कई हैं, जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं। इन्हें अपनाकर आप व्हाइटहेड्स की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।

1. बेकिंग सोडा
सामग्री :
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा
  • पानी (आवश्यकतानुसार)
कैसे इस्तेमाल करें :
  • बेकिंग सोडे में आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर आप इसका पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाकर करीब 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद आप इसे हल्के गुनगुने पानी से धो डालें।
  • इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में करीब दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट:- इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले थोड़ा पेस्ट हाथ पर लगाकर सुनिश्चित कर लें कि आपको इससे किसी प्रकार की एलर्जी तो नहीं हो रही हैं। उसके बाद ही इसे इस्तेमाल में लाएं।

कैसे है लाभदायक :
वाइटहेड हटाने के घरेलू नुस्खे में आप बेकिंग सोडा को इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, मुंहासों की समस्या में बेकिंग सोडा को सहायक माना जाता है। जैसा कि हम आपको लेख में पहले भी बता चुके हैं कि व्हाइटहेड्स मुंहासों का ही एक प्रकार हैं, इस कारण यह माना जा सकता है कि बेकिंग सोडा का उपयोग आपको इस समस्या से काफी हद तक राहत दिला सकता है ।

2. टी ट्री-ऑयल
सामग्री :
  • एक चम्मच टी ट्री-ऑयल
  • एक रूई का टुकड़ा
कैसे इस्तेमाल करें :
  • रूई के टुकड़े को टी ट्री-ऑयल में डुबोएं और उसके बाद त्वचा के प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।
  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो तेल में डुबोने से पहले रूई के टुकड़े को पानी में डालकर निचोड़ लें। फिर इसे लगाने के लिए इस्तेमाल करें।
  • इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराने से जल्द आराम मिल सकता है।
कैसे है लाभदायक :
जैसा कि हम आपको लेख में पहले भी बता चुके हैं कि व्हाइटहेड्स मुंहासे का ही एक प्रकार है। वहीं, टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल प्रभाव के कारण इसे मुंहासों की समस्या को दूर करने में सहायक माना जाता है। इस कारण हम कह सकते हैं कि वाइटहेड्स का इलाज करने के लिए टी ट्री-ऑयल फायदेमंद साबित हो सकता है ।

3. लहसुन
सामग्री :
  • दो से तीन लहसुन की कलियां
  • एक से दो चम्मच पानी
  • चार से पांच बूंद गुलाब जल
  • रूई का एक टुकड़ा
कैसे इस्तेमाल करें :
  • सबसे पहले लहसुन को कुचलकर इसे पानी में पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने पर इस पानी को अपने चेहरे के प्रभावित स्थान पर लगाएं और चार से पांच मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद रूई के टुकड़े पर गुलाब जल की चार से पांच बूंदें लेकर चेहरे को साफ कर लें।
  • इस प्रक्रिया को दिन में करीब दो से तीन बार दोहराया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक :
लहसुन में एंटीइंफ्लेमेटरी और हीलिंग (घाव सुखाने और भरने वाले) औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को मुंहासों की समस्या से निजात दिलाने में सहायता कर सकते हैं। जैसा कि लेख के शुरुआत में बताया गया है कि व्हाइटहेड्स मुंहासों का ही एक प्रकार है। इस कारण लहसुन को वाइटहेड हटाने के घरेलू नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है ।

4. एग व्हाइट
सामग्री :
  • एक अंडा
  • एक चम्मच शहद (वैकल्पिक)
कैसे इस्तेमाल करें :
  • अंडे को तोड़कर उसका एग व्हाइट अलग करें और उसमें शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब तैयार हुए लेप को फेस मास्क के तौर पर अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद गुनगुने पानी से इसे धो डालें।
  • इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं।
कैसे है लाभदायक :
एग व्हाइट में प्रोटीन और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी-2) मौजूद होता है, जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है। साथ ही यह त्वचा को साफ करने और व्हाइटहेड्स को हटाने का भी अच्छा विकल्प माना जाता है । इस कारण यह माना जा सकता है कि एग व्हाइट के उपयोग से कुछ हद तक वाइटहेड्स का इलाज किया जा सकता है।

5. आलू का रस
  • एक छोटे आकर का आलू
  • एक रूई का टुकड़ा
कैसे इस्तेमाल करें :
  • सबसे पहले आलू को छील कर घिस लें।
  • अब घिसे हुए आलू को किसी सूती कपड़े में रखकर उसका रस निचोड़ लें।
  • फिर इस रस में रूई के टुकड़े को डुबोकर अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट तक रस को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • समय पूरा होने पर अपने चेहरे को पानी से धो लें।
  • जल्द लाभ पाने के लिए इस प्रक्रिया को प्रतिदिन दोहराया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक :
आलू के रस में ब्लीचिंग प्रभाव पाया जाता है, जिस कारण इसे मुंहासों के दाग-धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है । जैसा कि हमने आपको बताया व्हाइटहेड्स को मुंहासों का ही एक प्रकार माना जाता है। ये तैलीय त्वचा और मृत त्वचा के रोम छिद्रों पर जमा होने के कारण होते हैं । इन दोनों कारणों को भी आलू में मौजूद ब्लीचिंग प्रभाव खत्म कर सकता है। इस कारण यह माना जा सकता है कि वाइटहेड हटाने के घरेलू नुस्खे में आलू के रस का इस्तेमाल सहायक साबित हो सकता है। फिलहाल, इस संबंध में कोई सटीक वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है कि आलू व्हाइटहेड्स को ठीक कर सकता है या नहीं।

6. सेब का सिरका
सामग्री :
  • दो से चार बूंद सेब का सिरका
  • एक रूई का टुकड़ा
कैसे इस्तेमाल करें :
  • रूई के टुकड़े पर सेब के सिरके की कुछ बूंदें लेकर सीधे व्हाइटहेड्स पर लगाएं।
  • इसे धोएं नहीं ऐसे ही छोड़ दें। कुछ मिनट बाद यह अपने आप सूख जाएगा।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे है लाभदायक :
सेब का सिरका व्हाइटहेड्स के लिए लाभदायक माना जा सकता है। इसका कारण यह है कि इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को हटाकर मुंहासे की समस्या को दूर करते हैं। वहीं, इसमें मौजूद मैलिक और लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट (मृत त्वचा को हटाकर) कर दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं । जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि व्हाइटहेड्स मुंहासों का ही एक प्रकार हैं। इस कारण इसे व्हाइटहेड्स के लिए भी लाभदायक माना जा सकता है।

7. हल्दी
सामग्री :
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • दो चम्मच पानी
कैसे इस्तेमाल करें :
  • हल्दी पाउडर में पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद आप इसे पानी से धो लें।
  • इस प्रक्रिया को दिन में एक से दो बार दोहरा सकते हैं।
कैसे है लाभदायक :
हल्दी में एंटी-माइक्रोबियल (बैक्टीरिया को नष्ट करने वाले) और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा संबंधी कई समस्याओं के साथ मुंहासों की समस्या को ठीक करने में भी मदद करते हैं । व्हाइटहेड्स मुंहासों का ही एक प्रकार हैं, इस कारण वाइटहेड्स का इलाज करने के लिए हल्दी को उपयोग में लाया जा सकता है।

8. ग्रीन टी
सामग्री :
  • उपयोग किया हुआ एक ग्रीन टी बैग
कैसे इस्तेमाल करें :
  • उपयोग किया हुआ ग्रीन टी बैग लेकर प्रभावित स्थान पर करीब 10 से 15 मिनट के लिए रखें।
  • इस प्रक्रिया को दिन में एक से दो बार दोहराया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक :
एक शोध में पाया गया है कि ग्रीन टी में पाए जाने वाले पॉलिफिनॉल्स मुंहासे पैदा करने वाले मुख्य कारणों को खत्म करने में सहायक होते हैं । वहीं, लेख में हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि व्हाइटहेड्स मुंहासे का ही एक प्रकार है। इसलिए, यह समस्या से छुटकारा पाने का उत्तम विकल्प साबित हो सकता है।

9. शहद
सामग्री :
  • एक चम्मच प्राकृतिक शहद
कैसे इस्तेमाल करें :
  • शहद को हल्का गर्म करके चेहरे के प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • अब इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
  • इस प्रक्रिया को समस्या ठीक होने तक हर दूसरे दिन दोहराया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक :
शहद में वून्ड हीलिंग (घाव भरना) के साथ-साथ एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। इन्हीं गुणों के कारण इसे त्वचा संबंधित कई समस्याओं के लिए लाभकारी माना गया है, जिसमें मुंहासे की समस्या भी शामिल है (12)। जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाइटहेड्स मुंहासे का ही एक प्रकार है। इसलिए, शहद से वाइटहेड्स का इलाज सकारात्मक परिणाम दे सकता है।

10. एलोवेरा
सामग्री :
  • एलोवेरा की पत्ती का एक टुकड़ा
  • एक चम्मच नींबू का रस
कैसे इस्तेमाल करें :
  • एलोवेरा की पत्ती को काटकर उसके बीच के गूदे को निकाल लें।
  • अब एक चम्मच एलोवेरा के गूदे में एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब तैयार लेप को चेहरे के प्रभावित क्षेत्र पर हल्के हाथों से लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने पर गुनगुने पानी से चेहरे को धो डालें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक :
एलोवेरा को त्वचा के लिए लाभदायक माना गया है। इसे त्वचा को साफ करने और निखारने के साथ ही कई त्वचा समस्याओं में भी उपयोग किए जा सकता है, जिनमें मुंहासे भी शामिल हैं । इस कारण ऐसा कहा जा सकता है कि यह व्हाइटहेड्स की समस्या को दूर करने में भी मददगार साबित हो सकता है। फिलहाल, इस संबंध में और शोध की आवश्यकता है।

11. क्ले मास्क
सामग्री :
  • एक से दो चम्मच प्राकृतिक क्ले (बेन्टोनाइट क्ले)
  • एक चम्मच शहद
  • पानी (आवश्यकतानुसार)
कैसे इस्तेमाल करें :
  • क्ले में पानी और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार उपयोग में लाया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक :
विशेषज्ञों के मुताबिक, क्ले मास्क त्वचा के लिए एक्स्फोलिएंट की तरह काम करता है, जो मृत त्वचा को हटाकर उसे साफ करता है। साथ ही त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को भी हटाता है। इस कारण इसे मुंहासों से छुटकारा पाने के घरेलू उपचार के तौर पर अपनाया जाता है । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि व्हाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल लाभकारी साबित हो सकता है।

12. नारियल तेल
सामग्री :
  • एक से दो बूंद प्राकृतिक नारियल तेल
कैसे इस्तेमाल करें :
  • उंगलियों पर नारियल तेल की कुछ बूंदें लेकर प्रभावित क्षेत्र की हल्के हाथ से मसाज करें।
  • अब इसे पूरी रात के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • हर रात सोने से पहले इस प्रक्रिया को इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे है लाभदायक :
नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिनके कारण इसे मुंहासों के घरेलू उपचार के तौर पर इस्तेमाल में लाया जाता है । ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने में यह मददगार साबित हो सकता है।

13. गुलाब जल
सामग्री :
  • दो से तीन बूंद गुलाब जल
  • एक रूई का टुकड़ा
कैसे करें इस्तेमाल
  • रूई के टुकड़े पर गुलाब जल की कुछ बूंदें लेकर आप अपने चेहरे पर लगाएं।
  • अब इसे प्राकृतिक रूप से सूखने के लिए छोड़ दें।
  • इस प्रक्रिया को दिन में करीब दो बार दोहरा सकते हैं।
कैसे है लाभदायक :
आमतौर पर गुलाब जल का प्रयोग स्किन को टोन करने और मॉइश्चराइज करने के लिए किया जाता है। वहीं, एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि यह मुंहासे की समस्या को दूर करने में भी लाभदायक साबित हो सकता है । वहीं, आपको लेख में पहले भी बताया जा चुका है कि व्हाइटहेड्स मुंहासों का ही एक प्रकार है। इसलिए, गुलाब जल व्हाइटहेड्स से छुटकारा दिलाने में सहायक साबित हो सकता है।

14. शुगर स्क्रब
सामग्री :
  • एक चम्मच चीनी
  • एक चम्मच शहद
  • तीन से चार बूंद नींबू का रस
कैसे इस्तेमाल करें :
  • चीनी, शहद और नींबू को आपस मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें।
  • अब इस स्क्रब को उंगलियों की सहायता से चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें।
  • पांच से दस मिनट मसाज करने के बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में करीब दो बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक :
चीनी में ग्लाइकोलिक एसिड पाया जाता है, जो अपने एक्सफोलिएंट गुण के कारण त्वचा को साफ करने और मृत त्वचा को निकालने में सहायता करता है । मृत त्वचा और तेल त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर व्हाइटहेड्स की वजह बनते हैं । इस कारण यह कहा जा सकता है कि शुगर स्क्रब का इस्तेमाल कर कुछ हद तक व्हाइटहेड्स से छुटकारा मिल सकता है।

15. स्टीम
सामग्री :
  • एक बड़ा कटोरा गर्म पानी
  • एक तौलिया
कैसे इस्तेमाल करें :
  • गर्म पानी से एक कटोरे को भरकर चेहरे पर उसकी भाप लें।
  • भाप चेहरे को ही प्रभावित करे इसके लिए आप सिर व चेहरे को तौलिये ढक लें।
  • पांच से आठ मिनट तक भाप लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में करीब दो बार दोहरा सकते हैं।
कैसे है लाभदायक :
विशेषज्ञों के मुताबिक, स्टीम की मदद से बंद रोम छिद्रों को खोलने में मदद मिल सकती है । वहीं, बंद रोम छिद्र व्हाइटहेड्स का मुख्य कारण होते हैं । इस कारण यह कहा जा सकता है कि व्हाइटहेड्स से राहत पाने के लिए स्टीम का इस्तेमाल लाभदायक साबित हो सकता है।

16. टूथपेस्ट
सामग्री :
  • थोड़ा-सा टूथपेस्ट (आवश्यकतानुसार)
कैसे इस्तेमाल करें :
  • उंगली पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लेकर व्हाइटहेड्स पर लगाएं और करीब आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस प्रक्रिया को दिन में एक से दो बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक :
ज्यादातर टूथपेस्ट में अल्कोहल और फ्लोराइड मौजूद होते हैं, जो व्हाइटहेट्स को सुखा देते हैं और त्वचा पर मौजूद बैक्टीरियल इंफेक्शन को खत्म करने में मदद करते हैं। इस कारण हम कह सकते हैं कि व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप टूथपेस्ट को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं ।

व्हाइटहेड्स से बचने के उपाय – 
व्हाइटहेड्स से बचने के उपाय निम्न प्रकार से हैं, जिन्हें अपनाकर आप व्हाइटहेड्स को होने से रोक सकते हैं ।
  • त्वचा की नियमित साफ-सफाई रखें।
  • कम शुगर वाले खाद्य पदार्थों का उपयोग करें।
  • जिंक, विटामिन ए, विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
  • व्हाइटहेड्स को निकालने की कोशिश बिलकुल भी न करें।
  • चिंता और तनाव से दूर रहें।
व्हाइटहेड्स क्या है और यह क्यों होता है, यह तो अब आप अच्छे से जान गए होंगे। वाइटहेड हटाने के घरेलू नुस्खे अपनाकर इस समस्या से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है। इतना ही नहीं घरेलू उपचार के साथ-साथ हमने व्हाइटहेड्स से बचने के उपाय भी बताए हैं, जिन्हें ध्यान में रख इस समस्या को होने से रोका जा सकता है। वहीं, ये उपाय पूर्ण इलाज साबित होंगे, इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इसलिए, इनके उपयोग से पहले आप किसी चिकित्सक से इस संबंध में सलाह जरूर लें। इस संबंध में कोई अन्य सवाल हो, तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से उसे हम तक पहुंचा सकते हैं।




No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"