गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

पीरियड में चक्कर आने के कारण और उपाय

Image SEO Friendly

 
महिलाओं और लड़कियों के लिए हर महीने आने वाला मासिक धर्म या पीरियड्स अपने साथ कई तकलीफदेह लक्षण लेकर आता है। जैसे- पेट में दर्द, क्रैम्प्स, हद से ज्यादा थकान महसूस होना, पेट फूलना (ब्लोटिंग), मांसपेशियों में दर्द, डायरिया या कब्ज, सिरदर्द आदि। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बहुत सी महिलाओं को माहवारी के दिनों में सिर घूमने और चक्कर आने की भी समस्या महसूस होती है। बहुत से मामलों में पीरियड्स के दौरान हल्का-फुल्का चक्कर आना नॉर्मल है, लेकिन यह किसी अंतर्निहित स्थिति का भी संकेत हो सकता है।

चक्कर आना या सिर घूमना एक ऐसी अनुभूति है, जिसमें व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है मानो उसका संतुलन बिगड़ रहा है और ऐसा भी लगता है जैसे पूरा कमरा घूम रहा हो। अगर आप बैठी या लेटी हों और तेजी से अचानक उठें तब आपको इस तरह का चक्कर या सिर घूमना ज्यादा महसूस हो सकता है और आपका संतुलन भी बिगड़ सकता है।

पीरियड में चक्कर आने के कारण - 
एनीमिया की दिक्कत हो तो पीरियड्स में आते हैं चक्कर
मासिक धर्म के दौरान अगर महिलाओं और लड़कियों को चक्कर आए या सिर घूमता हुआ महसूस हो तो इसका सबसे अहम कारण शरीर में खून की कमी होती है जिसे एनीमिया कहते हैं। अगर माहवारी के दौरान आपके खून का फ्लो औसत हो तो हर महीने आपके शरीर से 30 मिलिलीटर या करीब 2 चम्मच खून निकलता है। हालांकि, इतना खून निकलने की वजह से किसी को एनीमिया की समस्या नहीं होती, लेकिन अगर किसी को हर महीने लगातार पीरियड्स में ज्यादा खून निकल (ब्लड फ्लो) रहा हो तो हो सकता है कि सिर्फ मेन्स्ट्रुअल ब्लड लॉस से वह लड़की या महिला एनिमिक हो जाए, यानी उसके शरीर में खून की कमी हो जाए। 

पीरियड में चक्कर आने के कारण - 
एनीमिया की दिक्कत हो तो पीरियड्स में आते हैं चक्कर
मासिक धर्म के दौरान अगर महिलाओं और लड़कियों को चक्कर आए या सिर घूमता हुआ महसूस हो तो इसका सबसे अहम कारण शरीर में खून की कमी होती है जिसे एनीमिया कहते हैं। अगर माहवारी के दौरान आपके खून का फ्लो औसत हो तो हर महीने आपके शरीर से 30 मिलिलीटर या करीब 2 चम्मच खून निकलता है। हालांकि, इतना खून निकलने की वजह से किसी को एनीमिया की समस्या नहीं होती, लेकिन अगर किसी को हर महीने लगातार पीरियड्स में ज्यादा खून निकल (ब्लड फ्लो) रहा हो तो हो सकता है कि सिर्फ मेन्स्ट्रुअल ब्लड लॉस से वह लड़की या महिला एनिमिक हो जाए, यानी उसके शरीर में खून की कमी हो जाए। 

जब शरीर से खून बाहर निकलता है तो उसमें रेड ब्लड सेल्स (आरबीसी) होते हैं और आरबीसी ही शरीर की वे कोशिकाएं हैं जो ऑक्सिजन को कैरी करने का काम करती हैं। खून में ऑक्सिजन के गाढ़ेपन में होने वाले बेहद छोटे से बदलाव को लेकर भी आपका ब्रेन बेहद संवेदनशील होता है। ऐसे में जब ब्रेन को ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है तो आपको चक्कर जैसा महसूस होने लगता है। 

आयरन की कमी के कारण होने वाला एनीमिया, एनीमिया का सबसे सामान्य प्रकार है और यह आमतौर पर तब होता है जब लंबे समय तक पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा हेवी ब्लीडिंग होने की वजह से शरीर में खून की कमी होने लगे। अगर किसी लड़की या महिला को आयरन की कमी की वजह से होने वाला एनीमिया हो तो उन्हें मासिक धर्म के दौरान आयरन सप्लिमेंट्स का सेवन करना चाहिए।

पीरियड्स के दौरान इन वजहों से भी आता है चक्कर
एनीमिया या शरीर में खून की कमी के अलावा भी कई कारण जिसकी वजह से मासिक धर्म या पीरियड्स के दौरान चक्कर आ सकते हैं :

प्रोस्टाग्लैन्डिन्स
प्रोस्टाग्लैन्डिन्स एक तरह का हार्मोन है जो शरीर की कई प्रक्रियाओं को नियमित रखने में मदद करता है और इन्हीं में से एक है आपका मासिक धर्म चक्र। हालांकि कई बार पीरियड्स के दौरान अतिरिक्त प्रोस्टाग्लैन्डिन्स का भी उत्पादन होने लगता है जिस कारण पीरियड्स के दौरान आपके क्रैम्प्स सामान्य दिनों से ज्यादा भयंकर हो जाते हैं। प्रोस्टाग्लैन्डिन्स की वजह से गर्भाशय की मांसपेशियों में सिकुड़न महसूस होती है। कुछ प्रोस्टाग्लैन्डिन्स ऐसे भी होते हैं जिनकी वजह से शरीर की रक्तवाहिकाएं संकुचित होने लगती हैं। इस कारण आपको सिर में दर्द और चक्कर जैसा महसूस हो सकता है।

क्रैम्प्स
गर्भाशय की दीवार में खून की जो परत जमती है उसे हटाने के लिए मासिक धर्म के दौरान गर्भाशय में सिकुड़न महसूस होती है और इसे ही क्रैम्प्स कहते हैं जिस कारण पेट में तेज दर्द महसूस होता है। यह क्रैम्प्स हल्के, मद्धम और गंभीर भी हो सकते हैं। क्रैम्प्स मासिक धर्म चक्र का सामान्य हिस्सा हैं लेकिन अगर क्रैम्प्स बहुत ज्यादा और गंभीर हों तो यह एंड्रोमेट्रिओसिस बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं। इस तरह के तेज क्रैम्प्स की वजह से होने वाले दर्द के कारण भी चक्कर आ सकता है।

मासिक धर्म से जुड़ा माइग्रेन
वैसी महिलाएं जिन्हें माइग्रेन की समस्या है उनमें से करीब 60 प्रतिशत को पीरियड्स से जुड़े माइग्रेन की समस्या प्रभावित करती है। शरीर में एस्ट्रोजेन हार्मोन के लेवल में कमी और बढ़ोतरी होने की वजह से पीरियड्स से जुड़ा माइग्रेन, पीरियड्स से पहले, पीरियड्स के दौरान या फिर पीरियड्स के बाद भी महसूस हो सकता है। बाकी माइग्रेन की ही तरह मासिक धर्म से जुड़े माइग्रेन में भी सिर में एक-तरफ बहुत तेज धमक जैसी महसूस होती है जिस कारण चक्कर महसूस होते हैं।

शरीर में पानी की कमी
मासिक धर्म के दौरान हार्मोन्स में होने वाले बदलाव की वजह से शरीर में हाइड्रेशन यानी जलयोजन का लेवल भी प्रभावित होता है। ऐसे में पीरियड्स के समय हार्मोन्स की वजह से कई बार शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) भी हो सकता है और इस कारण भी कई बार चक्कर आते हैं।

ब्लड शुगर लेवल का कम होना (हाइपोग्लाइसीमिया)
हार्मोन्स शरीर में ब्लड शुगर लेवल को भी प्रभावित करते हैं। वैसे तो मासिक धर्म के पहले और उसके दौरान ज्यादातर लोगों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ होता है लेकिन हार्मोन्स के घटने-बढ़ने के कारण बहुत सी महिलाओं या लड़कियों में ब्लड शुगर लेवल कम भी हो सकता है जिसे हाइपोग्लाइसीमिया कहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एस्ट्रोजेन आपको इंसुलिन के प्रति संवेदनशील बना सकता है और इस कारण शुगर का लेवल कम हो जाता है। जिन लोगों को पहले से डायबिटीज है उन्हें हाइपोग्लाइसीमिया की दिक्कत अधिक हो सकती है। इसकी वजह से भी पीरियड्स के दौरान चक्कर आते हैं।

मासिक धर्म में चक्कर आने का इलाज - 
मासिक धर्म में चक्कर आने का इलाज उसके कारणों पर निर्भर करता है :

  • नॉनस्टेरॉयडल एंटी इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) ये ऐसी दवा है जो प्रोस्टाग्लैन्डिन्स के असर को कम कर सकती है। 
  • अगर आपको क्रैम्प्स की समस्या हो तो आप इसके लिए आइबूप्रोफेन या कोई और NSAID दवा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा दर्द और क्रैम्प्स की वजह से चक्कर आ रहे हों तो आप दर्द को कम करने के लिए हीटिंग पैड या गर्म पानी की बोतल का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही क्रैम्प्स न हो इसके लिए मासिक धर्म के दौरान नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, कैफीन, अल्कोहल और सिगरेट के सेवन से बचें।
  • अगर आपको एनीमिया की वजह से मासिक धर्म में चक्कर आ रहे हों तो डॉक्टर से संपर्क करें वह आपको जरूरी आयरन सप्लिमेंट्स देंगे। साथ ही आप आयरन से भरपूर चीजें जैसे - पालक और रेड मीट का सेवन कर सकती हैं। 
  • मासिक धर्म की वजह से होने वाले माइग्रेन का इलाज, दूसरे माइग्रेन की तरह ही होता है और जब ये हो तो NSAID या डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा का सेवन करें। 
  • डिहाइड्रेशन या शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए मासिक धर्म के दौरान खून सारा पानी पिएं लेकिन एक बार में नहीं बल्कि थोड़ा-थोड़ा करके। इसके अलावा आपको मासिक धर्म के दौरान चाय, कॉफी, सोडा और अल्कोहल जैसी ड्रिंक्स से भी दूर ही रहना चाहिए। 
  • अगर आपको हाइपोग्लाइसीमिया की समस्या हो यानी ब्लड शुगर लेवल कम होने के कारण चक्कर आ रहे हों तो फ्रूट जूस पिएं या कैंडी खाएं। जैसे ही थोड़ा बेहतर महसूस हो, डाइट में ऐसी चीजें खाएं जिससे आपका ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित हो जाए।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"