गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

सिजेरियन प्रसव के बाद वजन कैसे कम करें

Image SEO Friendly

गर्भावस्था की कठिनाइयों को सफलतापूर्वक पार करते हुए आपने अपनी खुशियों को जन्म दे दिया है। अब जबकि आप इस असीम खुशी से झूम रही होंगी तो साथ ही साथ आपको इस बात की परेशानी भी सता सकती है कि गर्भावस्था के दौरान आपका जो वजन बढ़ गया है उसे कैसे कम करें। यह तब और भी चिंताजनक हो जाता है यदि आपका सी-सेक्शन यानि सिजेरियन प्रसव हुआ हो क्योंकि अभी आपके शरीर और आपके घावों को ठीक होने में लंबा समय लगेगा। यहाँ तक कि आपको अभी कई हफ्तों तक अपने चलने-फिरने के तरीकों को लेकर भी सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।

लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है, हम यहाँ आपको बता रहे हैं कि कुछ सरल और आसान उपाय हैं जिनकी मदद से आप सी-सेक्शन के बाद शरीर में जमा अनावश्यक फैट को प्रभावी ढंग से नष्ट कर सकती हैं।

सिजेरियन प्रसव के बाद वजन कम करने के 4 तरीके
सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद पेट पर कोरसेट-जैसी दिखनेवाली मांसपेशियों के आसपास के हिस्से में व्यायाम की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। इन्हें ट्रांसव्हर्स एबडोमिनिस के नाम से जाना जाता हैं। ये मांसपेशियां रीढ़ के भाग, श्रोणि तल की मांसपेशियों और पेट व पीठ की मांसपेशियों को घेरे रहती हैं।

सी-सेक्शन के बाद वजन घटाने के लिए इन सरल चरणों का पालन करके अपना प्रसव-पूर्व वजन वापस पाएं।

1. स्तनपान
Image SEO Friendly
यह सर्वविदित है कि स्तनपान आपके नवजात शिशु को पोषक तत्व प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है। हालांकि, बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि स्तनपान, वजन घटाने में मददगार हो सकता है।

स्तनपान कराने से प्रतिदिन लगभग 300 से 500 कैलोरी खर्च होती है । यह पेट की अतिरिक्त चर्बी को कम करने का एक आदर्श तरीका हो सकता है।

2. अपनी कैलोरी गिनें
चूंकि रोजाना स्तनपान कराने से आपकी ढेर सारी कैलोरी होती है तो इस कारण आपको बहुत भूख भी लगती है। अपने वजन पर नियंत्रण रखने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि अपनी भूख को मिटाते हुए आप कितनी कैलोरी का सेवन कर रही हैं।

नाश्ते के स्वास्थ्यकर विकल्प तलाशें। दही, नट्स, अलसी, फल, सलाद, और कम वसायुक्त मांस जैसी चीजें न केवल आपकी भूख मिटाती हैं बल्कि आपका वजन कम करने में भी मदद कर सकती हैं। अपने कैलोरी काउंट को 1200 से नीचे न जाने दें क्योंकि इस परिस्थिति में आपका मेटाबॉलिज्म कम हो सकता हैं और इससे वजन कम करने के आपके उद्देश्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े सकता है।

3. एक पोस्ट-प्रेग्नेंसी बेल्ट खरीदें
सी-सेक्शन के बाद डॉक्टर आमतौर पर चीरे या घावों की रक्षा के लिए पेट की बेल्ट का उपयोग करने की सलाह देते हैं। सुरक्षा प्रदान करने के अतिरिक्त इस बेल्ट के अन्य उपयोग भी हैं। यह पेट को सपाट रखने में आपकी मदद करती है और पेट पर अतिरिक्त वसा कोशिकाओं का निर्माण भी नहीं होने देती।

इस बेल्ट का इस्तेमाल आप खाना खाने, सोने या वॉशरूम को छोड़कर हर समय कर सकती हैं।

4. भरपूर पानी पिएं
प्रतिदिन लगभग 8-10 गिलास पानी न केवल आपको हाइड्रेटेड रखता है बल्कि इससे आपको बेहतर ढंग से स्तनपान कराने में भी मदद मिलेगी। यह आपके शरीर से वसा को बाहर निकालने में भी मदद करेगा।

सिजेरियन  के बाद वजन कम करने के 4 घरेलू उपाय
1. लिपिड को नष्ट करने की मालिश
Image SEO Friendly
यदि आपमें अभी इतनी शक्ति नहीं हैं कि समुचित ढंग से चल-फिर सकें या अभी आप इतनी ऊर्जावान नहीं हैं कि व्यायाम शुरू कर सकें, तो आप मालिश का विकल्प चुन सकती हैं। इससे आपकी मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत बनेंगी, और यह आपकी मांसपेशियों को सुगठित करने और वजन घटाने में सहायता करेगी। मालिश आपके शरीर को आवश्यक शक्ति भी प्रदान करेगी जिससे आगे चलकर आपको व्यायाम करने में मदद मिल सकेगी।

2. टहलना शुरू करें
टहलने से और विशेषकर तेज गति से टहलने से स्वास्थ्य लाभ जल्दी होता है और रक्त के थक्के नहीं बनते। टहलने से आपके शरीर पर अतिरिक्त श्रम की थकान भी नहीं होती और हृदय संबंधी व्यायाम भी हो जाता है।

3. योग
आप सी-सेक्शन प्रसव के छह से आठ सप्ताह बाद योगाभ्यास शुरू कर सकती हैं। ध्यान रखें कि डॉक्टर से परामर्श करके ही योगाभ्यास शुरू करें। योग के साथ यदि समुचित आहार का भी ध्यान रखा जाए तो न केवल आपका वजन कम होगा बल्कि इससे आपकी मांसपेशियों की शक्ति और लचीलेपन में भी सुधार होगा ।

4. व्यायाम
जब आपके घाव पूर्णतया भर जाएं तो आप कुछ सरल व्यायाम शुरु कर सकती हैं। ध्यान रहे कि शुरुआत में इसे अधिक समय तक न करें। उचित रहेगा कि आप थोड़े से शुरुआत करके समय के साथ इसे बढ़ाती जाएं।

यहाँ कुछ अभ्यास दिए गए हैं जिन्हें आप आजमा सकती हैं:

पेल्विक टिल्ट्स
Image SEO Friendly
अपनी शक्ति वापस पाने के लिए पेट के आसपास की मांसपेशियों को मजबूत करना आवश्यक हैं। पेल्विक टिल्ट इसके लिए सर्वोत्तम व्यायाम है। अपने पेट की मांसपेशियों को सिकोड़ें और अपनी श्रोणि (पेल्विस) को ऊपर की तरफ धकेलें। आप इसे बैठकर,खड़ी रहकर या फिर लेटकर भी कर सकती हैं।

प्लैंक
Image SEO Friendly
अपने शरीर को पुशअप की अवस्था में रखें और अपनी दोनों कोहनियों को फर्श पर टिका दें। अपनी पीठ को सीधा रखें और ध्यान रहे कि पेट की मांसपेशियां तनी हुई होनी चाहिए। 30 सेकंड के लिए इस अवस्था में बनी रहें और बाद में समय के साथ धीरे-धीरे यह अवधि बढ़ाती जाएं।

कोबरा पोज़
Image SEO Friendly
पेट के बल लेट जाएं और अपनी दोनों हथेलियों को कंधों के बगल में रखें। पेट को अंदर की तरफ खींचकर अपनी कोहनियों को पसलियों से सटाते हुए धीरे-धीरे अपने सिर को ऊपर की ओर उठाएं।

ब्रिज पोजीशन
Image SEO Friendly
जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं और अपने पैरों को सीधा कर लें। अपने पैरों को कूल्हों की चौड़ाई के अनुरूप रखें। अपनी कमर, पेट और पीठ को धीरे-धीरे ऊपर उठाएं और कंधों को जमीन पर टिका रहने दें। यह बगैर आपके घावों पर कोई दबाव डाले, आपकी पेट के हिस्से की मांसपेशियों को पुष्ट करेगा।

वॉटर वर्कआउट
Image SEO Friendly
तैराकी और वॉटर एरोबिक्स की मदद से आप अपनी मांसपेशियों पर अधिक दबाव डाले बिना ही कैलोरी नष्ट कर सकती हैं।

बेली ब्रीदिंग
यह अभ्यास काफी आसान है और यह आगे भी आपकी फिटनेस यात्रा में बहुत मददगार होगा । आपको बस इतना करना है कि अपने हाथों को पेट पर रखकर, पीठ के बल लेटना है। फिर, नाक से एक गहरी सांस लें और अपने पेट को बढ़ता हुआ महसूस करें। अपने मुँह से सांस छोड़ते हुए अपने पेट को अंदर की ओर खींच लें। सांस अंदर लें, कुछ देर रोकें और हर 5 सेकंड के बाद बाहर छोड़ दें। इसे दिन में लगभग 3 बार दोहराएं। यह व्यायाम आपको आराम देगा और साथ ही साथ आपका वजन कम करने में भी मदद करेगा!

किसी भी प्रकार की चोट या असुविधा से बचने के लिए कोई कठोर अभ्यास शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। डॉक्टर की अनुमति के बिना सिटअप्स और क्रंचेस जैसे अभ्यास न करें क्योंकि ये व्यायाम पेट की मांसपेशियों के विभाजन का कारण बन सकते हैं। एक संतुलित आहार, सरल लेकिन नियमित व्यायाम और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने जैसी कुछ साधारण आदतों की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने गर्भधारण से पूर्व के वजन को वापस पा सकती हैं।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"