बुढ़ापा और बचपन की एक जैसी अवस्था होती है हम अपने मन को इस अवस्था में कितने भी संसारिक जंजीरों में बांध ले फिर भी हमारा मन बाहर की दुनिया देखने के लिए हमेशा लालायित रहता है हमारे गांव वाले शाही जी का भी आज यही हाल था ।
शाही जी को रिटायरमेंट हुए आज चार-पांच साल हो गए थे, भगवान की दया से उनके बच्चे अच्छी शिक्षा और अपनी मेहनत के फलस्वरुप अच्छी जगह,अच्छी पोस्ट पर नियुक्त व कार्यरत थे ।
और तो और शाही जी के नाती पोते भी अब बड़े हो चुके थे, पर ना जाने क्यो शाही जी का मन अपने शहर कै घर की चारदीवारी से बाहर जाने को हमेशा लालायित रहता था ।
सुबह होते ही वह एक -दो घंटे के लिए पार्क में जाकर चहल - कदमी कर लेते व बाद में घर आकर अखबार पढ़ लिया करते, और आस -पड़ोस में कम ही लोग जान पहचान कै थै ।
शहरों में सब लोगों की अपनी दिनचर्या थी, इस कारणवश किसी के वहां उठना - बैठना अक्सर कम ही हुआ करता था ।
शायद आज जीवन के इस पड़ाव में आकर -शाही जी को गांव और शहर में अंतर समझ में आ गया था -जहां गांव में आपको सब जानते हैं और आप गांव में सब को जानते हो, वही इसके विपरीत शहर में आपको अधिकतर कोई नहीं जानता ।
दिनभर शाही जी अखबार व TV देखते,कभी वो इस कमरे में जाते कभी उस कमरे में जाते, इस दिनचर्या के कारण शाही जी को अजीब सी में झूनझनाहट हो चुकी थी ।
इसी कारण वश शाही जी और हमारी काकी, ने अपने परिवार से आपस में बात करके अपने देवभूमि -उत्तराखंड में आने का निर्णय कर लिया ।
बेटे - बहू ने पहले तो समझाने की कोशिश की पर बाद में मम्मी - पापा की खुशी को अपनी खुशी मानकर उनके इस निर्णय को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया ।
मुझे भी मेरे पड़ोस की अम्मा व बुबु जी से पता चला कि शहर से शाही जी और काकी गांव आ चुके हैं ।
गांव वालों की हमेशा एक खासियत होती है- जब भी शहर से कोई आता है तो, उनसे मिलने जरुर पहुंच जाते हैं ।
शाही जी और हमारे घर की दूरी सिर्फ 10 से 15 मिनट की ही थी, मैं भी खूसी-खुषी उनसे मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंच गया ।
आज शाही जी व काकी जी गांव में आकर अपनी थकान भूल चुके थे, उन्होंने गांव और शहर के बीच कै बैलेंस को बनाए रखा इसी के परिणाम स्वरुप वौ आज गांव की प्राकृतिक सुंदरता को निहार रहे थे ।
जहां पहाड व गांव वालों को अपना एक भुला हुआ परिवार मिल चुका था,वही शाही जी को अपना पहाड़ ।
और कहते हैं ना - बच्चा चाहे कितनों की ही गोद में क्यों न चला जाए, पर उसको असली आराम सुख -शांति अपनी मां की गोद में ही आकर मिलती है ।
यही हाल आज शाही जी का था- इसी के साथ आप लोग भी शाही जी जैसा बनै - गांव और शहर के बीच कै बैलेंस को बनाए रखें ।।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।