मित्रो आज हम आप लोगो को यूटूयूब पर कैसे अकाउंट बनाये ! और यूटूयूब पर अकाउंट बनाने के लिए उस पर अपने मनपसन्द वीडियो को कैसे अपलोड करे आदि के बारे में विस्तार पूवर्क जानकारी उपलब्ध करायेगें। परन्तु मित्रो इन सबको समझने से पहले हम यूटूयूब क्या है और यह कैसे कार्य करता है इसके बारे में थोडा विस्तार से समझ लेते है जिससे यूटूयूब से सम्बन्धित समस्याओ का समाधान हो सके। मित्रो यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। इसे पेपल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने $ 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।
यूट्यूब अपने पंजीकृत सदस्यों को वीडियो अपलोड करने, देखने, शेयर करने, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ने, रिपोर्ट करने, टिप्पणी करने और दूसरे सदस्यों के चैनल की सदस्यता लेने देता है। इसमें सदस्यों से लेकर कई बड़े कंपनियों के तक वीडियो मौजूद रहते हैं। इनमें वीडियो क्लिप, टीवी कार्यक्रम, संगीत वीडियो, फिल्मों के ट्रेलर, लाइव स्ट्रीम आदि होते हैं। कुछ लोग इसे वीडियो ब्लोगिंग के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। गैर-पंजीकृत सदस्य केवल वीडियो ही देख सकते हैं, वहीं पंजीकृत सदस्य असीमित वीडियो अपलोड कर सकते हैं और वीडियो में टिप्पणी भी जोड़ सकते हैं। कुछ ऐसे वीडियो, जिसमें मानहानि, उत्पीड़न, नग्नता, अपराध करने हेतु प्रेरित करने वाले वीडियो या जो भी 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए घातक हो, उन्हें सिर्फ 18़ आयु के पंजीकृत सदस्य ही देख सकते हैं।
यूट्यूब अपनी कमाई गूगल एडसेंस से करता है, जो साइट के सामग्री और दर्शकों के हिसाब से अपना विज्ञापन दिखाता है। इसमें अधिकांश वीडियो मुफ्त में देखा जा सकता है, पर कुछ वीडियो को देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। इनमें से एक फिल्में उधार लेकर देखना भी शामिल है, जिसमें आप कुछ पैसे देकर फिल्म देख सकते हैं। यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता भी आप पैसे देकर ले सकते हैं, जिससे आप बिना कोई विज्ञापन के कई सारे वीडियो देख सकते हैं और साथ ही यूट्यूब प्रीमियम पर कुछ ऐसे वीडियो भी हैं, जिसे सिर्फ आप यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता खरीद कर ही देख सकते हैं।
2005 में यूट्यूब की शुरूआत से पहले, आम कंप्यूटर उपयोगकर्ताओ के लिए ऑनलाइन वीडियो पोस्ट के लिए कुछ सरल तरीके उपलब्ध थे इंटरफेस का आसानी से उपयोग करने के अलावा यू टूयूब ने यह संभव बनाया है कि कोई भी वीडियो पोस्ट करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है जिसे कुछ ही मिनटो में लाखो लोग देख सकते हैं। यूट्यूब ने विविध विषयो के साथ वीडियो साझेदारी को इंटरनेट कल्चर का सबसे महत्वपूर्ण भाग बना दिया है।
यूट्यूब की सेवा शर्तो के अनुसार उपयोगर्ता कापीराइट धारक और वीडियो में दिखाए गए लोगो की अनुमित से ही वीडियो अपलोड कर सकता है । अश्लीलता, नग्नता, मानहानि, उत्पीड़न, वाणिज्यिक और विज्ञापन और आपराधिक आचरण को प्रोत्साहित करने वाली सामग्री निषिद्ध हैं। अपलोड करने वाला यूटूयूब को अपलोड की हुइ सामग्री किसी भी उद्देश्य के लिए वितरित करने या संशोधित करने का अधिकार देता है । यह लाइसेंस उस समय रद्द हो जाता है जब अपलोड करने वाला सामग्री साइट से मिटा देता है । उपयोगकर्ता साइट पर तभी तक वीडियो देख सकते हैं जब तक कि वे सेवा शर्तों पर सहमत हैं या डाउनलोड करने के लिए अपने माध्यम या वीडियो की नकल की अनुमति नहीं है।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड
यूट्यूब की विडियो प्लेबैक तकनीक मक्रोमेडिया के फ्लैश प्लेयर पर आधारित है यह तकनीक साईट को अधिक गुणवत्ता के साथ स्थपित विडियो प्लेबैक तकनीको को ( जैसे विण्डो मीडिया प्लेयर ,किक्क टाइम औररियल प्लेयर की तुलना में विडियो प्रर्दशित करने की अनुमति देता है जिसकी प्रयोगकर्ता को विडियो देखने के क्रम में एक एक वेब ब्राउजर प्लगइन को इंस्टाल और डाउनलोड करने की जरूरत होती है फ्लैश को एक प्लगइन की जरूरत होती है पर एडोबे 90: ऑनलाइन कंप्यूटर पर मौजूद होंगे , प्रयोगकर्ता डाउनलोड मोडे या फुल स्क्रीन मोडे में विडियो को देख सकते हैं और प्लेबैक के दौरान अडोबे फ्लैश प्लेयर के फुल स्क्रीन विडियो के कारण इसे बिना री लोडइंग के स्विच मोड पर संभव है 9 विडियो तृतीय पक्ष मीडिया प्लेयर रंपेमजीओएम् प्लेयर जैसे किचकिचाना विएलसी के साथ भी प्ले बेक हो सकता है साथ ही साथ एफएफ एम् पिई जी-आधारित विडियो प्लेयर के साथ भी प्ले बैक हो सकता है।
यू ट्यूब पर अपलोड किए गए विडियो लम्बाई में, दस मिनट और 1024 मब के एक संचिका साइज तक सिमित है। मानक इंटरफेस के द्वारा एक विडियो एक समाया में अपलोड किया जा सकता है और बहु विडियो एक विण्डो आधारित प्लगइन अपलोड किया जा सकता है। यू ट्यूब विडियो को फ्लैश अपकमव प्रारूप में अपलोडिंग में बदलता है यू ट्यूब सामग्री को अन्य प्रारूप में भी बदल सकता है ताकि यह वेब साईट के बाहर भी देखा जा सके । यूटूयूब अपलोड विडियो स्वीकार करता है WMV (.WMV), .AVI (.AVI), .MOV (.MOV), MPEG (MPEG) और MP4 (.MP4) का स्वरुप हैं यह 3 जीपी को समर्थन देता है, विडियो को सीधे मोबाइल फोन, से अपलोड करने कि भी अनुमति देता है।
यूटूयूब पर अकाउंट बनाने के लिए क्या करे ?
मित्रो यूटूयूब पर अकाउंट बनाने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की आवश्यकता नही होता है। क्योकि यूटूयूब गूगल का प्रोडेक्ट है और आपको यूूयूब पर अकाउंट बनाने के लिए जीमेल पर अकाउंट बनाना होता है। यदि आपके पास पहले से ही जीमेल अकाउंट बना हुआ है तो कोई बात नही। परन्तु यदि आपका जीमेल पर अकाउंट नही बना हुआ है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नही। आप जीमेल पर अकाउंट बनाने के लिए - क्लिक कर जाने जीेमेल कर अकाउंट कैसे बनाये ? जब आप जीमेल पर अकाउंट बनाना समझ जाते है। तो आपको यूटूयूब पर लागिंन करना आसान हो जाता है।
नोट-परन्तु एक बात का आप अवश्य ध्यान रखे,आपको जिस भी लाम से यूटूयूब अकाउंट बनायेगें उसी नाम से आपका यूटूयूब चैनेल बनेगा। यदि आप अन्य नाम से अकाउंट बनाकर,अन्य नाम से यूटूयूब अकाउंट बनायेगें तो ऐसे में यूटयूब का यूआरएल बदल जायेगा।
यूटूयूब पर अकाउंट कैसे बनाये ?
मित्रो अब आप लोगो जीमेल पर अकाउंट बनाना अच्छी तरह से समझ गये होगें और अब आपका जीमेल पर अकाउंट बन भी गया होगा। यूटूयूब पर अकाउंट बनाने के लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। जिससे आपको यूटूयूब पर अकाउंट बनाना आसान हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-01
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने गूगूल ब्राउसर को ओपेन करे।
- 02-इसके बाद आप इमेल और साइन इन के बीच में जो चौकोर सा विन्दूदार बना हुआ है उस पर क्लिक करे।
- 03- इसके बाद अब आपको कई प्रकार के गूगल के प्रोडेक्ट दिखाई दे रहे होगें। आप उनमें से Youtube पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-02
- 01-इसके बाद आप गूगल प्रोडेक्ट के Youtube वेबसाइट पर पहुच जायेगें,इसके बाद अब आप sign in बाटम पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-03
- 01-इसमें अपना यूजर नेम टाईप करे।
- 02-इसमें अब आप अपना पासवर्ड सबमिट करे।
- 03-इसके बाद अब आप अंत में sign in बाटम पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-04
- 01-इसके बाद अब आप लागिंन होने के बाद Right Hand Side में अपने जीमेल आईडी वाली फोटो दिखाई दे रहा होगा आप उस पर क्लिक कर दे।
- 02-इसके बाद अब आपको नीचे कई प्रकार के आफ्शन दिखाई दे रहे होगें,जिसमें अब आपको settings पर क्लिक करना है।
स्टेप-संख्या-05
- 01-इसके बाद अब आप See All my channels or create a new channel पर क्लिक करे,इसके बाद अब आपके सामने एक नया विन्डो ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है।
स्टेप-संख्या-06
- 01-इसके बाद अब आप Create a news channel पर क्लिक करे इसके बाद आपके समाने नया पेज ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है।
स्टेप-संख्या-07
- 01-यहा पर आप अपने Brand Account Name (youtube channel name) का नाम सलेक्ट कर सबमिट करे।
- 02-इसके बाद अब आप CREATE के आफ्शन पर क्लिक कर दे।
नोट -मित्रो अब आपका यूटूब चैनेल बनकर तैयार हो गया,इसके बाद अब आपको अन्य सेटिंग्स करने है। जिन्हे अब हम अगले स्टेप में इसके बारे में विस्तार पूवर्क जानकारी उपलब्ध करायेगें।
स्टेप-संख्या-08
- 01-इसके बाद अब आप लागिंन होने के बाद Right Hand Side में अपने जीमेल आईडी वाली फोटो दिखाई दे रहा होगा आप उस पर क्लिक कर दे।
- 02-इसके बाद अब आपको नीचे कई प्रकार के आफ्शन दिखाई दे रहे होगें,जिसमें अब आपको My channel पर क्लिक करना है।
स्टेप-संख्या-09
इसके बाद अब आपको सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको निम्न लिखित सेटिंग्स करने होगे।
01-इसके बाद अब आपको अपने चैनेल का लोगो Profile Pic Update करना होगा।\
02-इसके बाद अब आपको अपने चैनेल का Add Channel Art पर क्लिक करके Youtube Channel का चैनेल आर्ट लगा सकते है। या आप अपना खुद का चैनेल आर्ट Cover Picture पिक्चर बनाकर लगा सकते है।
Youtube Channel Art Size 2560 px By 1440 Px होता है।
03-Channel Description पर Click कर Channel का About update करें ।
04-Right, Side में Gear Box पर Click कर Channel को अपने According Customize कर लें। Gear Box पर Click करने के बाद Last Option में Advance Setting दिखेगा। यहाँ Click कर Channel का नाम Change कर सकते हैं. Country set कर सकते हैं।
05- Channel का Keyword set कर सकते हैं ।
मित्रो अब आपका यूटूयूब चैनेल बनकर तैया हो गया है ,अब आपको इसके बाद स्टेप संख्या-09 को सेट करना बाकी रह गया है। जिसे हम आपको अगले स्टेप में करने के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगें। हां यदि आप चाहे तो अब आप अपने यूटूयूब चैनेल पर वीडियो अपलोड कर सकते है। यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न होने पर आप ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट करके सम्पर्क कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।