मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लागर ब्लाग में Random post widget कैसे लगाये के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। मित्रो ब्लागर ब्लाग के टेम्पलेट को स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लागर ब्लाग ने ब्लाग टेम्पलेट को एडिट करने का आफ्शन दे रख्ख है। जबकि ब्लागर ब्लाग में उपलब्ध टेम्पलेट में ब्लाग को स्टाइलिश लुक देने के लिए नही है। ऐसे में हमारे पास दूसरा विकल्प यह है कि हम अपने ब्लाग या वेबसाइट के लिए किसी थर्ड पाटी टेम्पलेट कम्पनी से कोई स्टाईलिश टेम्पलेट खरीद ले। या यदि हमें थोडा बहुत ब्लागागिंग के एडिटिंग के बारे में जानकारी है। तो हम ऐसे में अपने ब्लाग को एक आकर्षक सटाइलिश लुक प्रदान कर सकते है। मित्रो दरअसल जब हमारे ब्लाग का टेम्पलेट आकर्षक होता है तो ऐसे में हमारे ब्लाग पर विजिटर प्रभावित होतें है। और ऐसे में हमारे ब्लाग के ट्रैफिक में भी बृद्धि होता है। परन्तु जब हमारे ब्लाग का टेम्पलेट साधारण होता है तो ऐसे में हमारे ब्लाग पर विजिटर का प्रभाव नही पड पाता । जिससे एक तो विजिटर की कमी होता है और दूसरा सबसे बडा बात कि इससे ट्रैफिक भी नही बढ पाता है। इस लिए हमें ब्लाग बनाते समय यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि या तो हम अपने ब्लाग के लिए कोई अच्छा सा एक टेम्पलेट खरीद कर लगा ले या फिर थोडा बहुत ब्लाग एडिंटिंग का ज्ञान हासिल कर अपने ब्लाग को एक नया लुक प्रदान कर दे।
ब्लाग में Random post widget लगाने से क्या फायदा और नुकसान है-
मित्रो आप जब ब्लागिंग शुरू करते है मो आप अपने ब्लाग में अनगिनत आर्टिकल को पोस्ट करते है। और ब्लाग को स्टाइलिश लुक देने के लिए जब हम अपने ब्लाग पर रैण्डम पोस्ट विजेट लगाते है,तो ऐसे में रैण्डम पोस्ट विजेट ब्लगा में पहले से मौजूद आर्टिकल को आटोमेटिक सर्च कर प्रदर्शित करता रहता है। यह नही जब भी कोई हमारे ब्लाग पर नया विजिटर आता है और वह ब्लाग या वेबसाइट को जितनी बार किसी अन्य आर्टिकल पर क्लिक करेगा। ब्लाग में लगे रैण्डम पोस्ट विजेट प्रत्तेक बार अलग-अलग स्टाइलिश पोस्ट प्रदर्शित करता रहता है। इससे हमारे ब्लाग को कई प्रकार के फायदे होते है। जैसे- ब्लाग पर बहुत से ऐसे आर्टिकल मौजूद होते है जिन्हे गूगल वेबमास्टर टूल इन्डेक्स नही करता है,और यदि इन्डेक्स करता भी है तो वह नानइन्डेक्स कर देता है। ऐसे में नानइन्डेक्स आर्टिकल में विजिटर का ध्यान नही जाता । जिससे हमे ऐसे आर्टिकल पर किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नही प्राप्त हो पाता है। परन्तु जब हम अपने ब्लागर ब्लाग में रैण्डम पोस्ट विजेट लगा देते है। तो ऐसे में रैण्डम पोस्ट विजेट आटोमेंटिक ब्लाग के आर्टिकल को सर्च कर प्रदर्शित करता रहता है। और सबसे बडी बात ब्लाग को जितनी बार सर्च किया जायेगा या ब्लाग के अन्य पोस्ट या आर्टिकल को क्लिक कर पढा जायेगा। रैण्डम पोस्ट विजेट प्रत्तेक बार आटोमेंटिक रूप से अलग-अलग पोस्ट को सर्च कर प्रदर्शित करता रहता है। ऐसे में हमारे ब्लाग के ट्रैफिक में अच्छा खासा इजाफा हो जाता है। और दूसरा सबसे बडी बात कि ब्लाग के जितने भी नानइन्डेक्स कन्टेन्ट होते है उनमें भी आसानी के साथ ट्रैफिक में इजाफा हो जाता है। और सबसे बडी बात रैण्डम पोस्ट विजेट के प्रयोग से ब्लाग के लोडिंग स्पीड पर भी कोई प्रभाव नही पडता।
ब्लागर ब्लाग में रैण्डम पोस्ट विजेट कैसे लगाये ?
मित्रो ब्लागर ब्लाग में रैण्डम पोस्ट विजेट लगाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। परन्तु इसके लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा जिससे आपको अपने ब्लागर ब्लाग में रैण्डम पोस्ट विजेट लगाना आसान हो सके।
स्टेप-संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर ब्लाग के डेशर्बोड में लागिंन करे ?
- इसके बाद अब आप ब्लाग के layout पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप add a gadget पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप HTML/JavaScript पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03
- 01-इसके बाद अब आप टाइटिल के नीचे वाले खाली बाक्स content box में कापी किये गये रैण्डम पोस्ट विजेट के कोड को पेस्ट कर दे।
- 02- इसके बाद अब आप सेव बाटन पर क्लिक कर सुरक्षित save कर ले।
नोट-नीचे दो प्रकार के रैण्डम पोस्ट विजेट दिये गये है आपको उनमें जो पसन्द हो अपने मनमुताबिक डाउनलोड करके लगा सकते है।
रैण्डम पोस्ट विजेट डिजाइन संख्या-01
नीचे दिये गये रैण्डम पोस्ट विजेट कोड को क्लिक कर डाउनलोड कर ले-
रैण्डम पोस्ट विजेट कैसे अनुकूलित करें ?
var randomposts_number = 7;
#random-posts img{float:left;margin-right:15px;width:75px;height:75px}ul#random-
var randomposts_details = 'yes';
var randomposts_chars = 250;
randomposts_details2 = 'no';
01-यदि आप 7 से अधिक पोस्ट दिखाना चाहते हैं, तो 7 पैरामीटर को बदलें ।
02-थंबनेल बड़ा करने के लिए, चौड़ाई 75 px से पिक्सेल बदलें और ऊँचाई 75 px को भी आप अपने हिसाब से बदल सकते है।
03-पाठ स्निपेट जोड़ने के लिए, इस पंक्ति में हां yes को न no बदलें।
04- स्निपर में अधिक वर्ण जोड़ने के लिए 250 पैरामीटर बदलें।
05-आखिरकार, पोस्ट की तारीखों और टिप्पणियों को छिपाने के लिए, हाँ नहीं में, टिप्स लाइन बदलें।
01-यदि आप 7 से अधिक पोस्ट दिखाना चाहते हैं, तो 7 पैरामीटर को बदलें ।
02-थंबनेल बड़ा करने के लिए, चौड़ाई 75 px से पिक्सेल बदलें और ऊँचाई 75 px को भी आप अपने हिसाब से बदल सकते है।
03-पाठ स्निपेट जोड़ने के लिए, इस पंक्ति में हां yes को न no बदलें।
04- स्निपर में अधिक वर्ण जोड़ने के लिए 250 पैरामीटर बदलें।
05-आखिरकार, पोस्ट की तारीखों और टिप्पणियों को छिपाने के लिए, हाँ नहीं में, टिप्स लाइन बदलें।
रैण्डम पोस्ट विजेट डिजाइन संख्या-02
नीचे दिये गये रैण्डम पोस्ट विजेट कोड को क्लिक कर डाउनलोड कर ले-
Random Posts Options
- var randomposts_number = 7;
- Thumbnail dimensions: to change the size of the thumbnails in pixels, replace the 90px value.
- Summary length: you can control the the length of the summary (in characters) by changing the 110 value from var randomposts_chars=110;
- Post info: if you want to hide the post date and comment count change 'yes' from var randomposts_details='yes'; to 'no';
- Font Size for Posts Titles and Summary: to modify the font size for the post snippet modify the 11px value and for the posts title, the 12px value;
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने अपने ब्लागर ब्लाग में रैण्डम पोस्ट विजेट लगाना अच्छी तरह से समझ गये होगें। और अपने ब्लागर ब्लाग में रैण्डम पोस्ट विजेट को एड भी कर चुके होगे। हां यदि आप लोगो को रैण्डम पोस्ट विजेट से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमसे ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट करके सम्पर्क कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। और साझा किये गये समस्या का त्वरित निदान भी आप समय से प्राप्त कर सकते है। यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग में रैंडम पोस्ट विजेट लगाने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।