मित्रो आज हम चर्चा करेगें की गूगल एडसेन्स में विज्ञापन यूनिट कैसे क्रियेट कर इसे अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगाते है। क्योकि यदि आप विज्ञापन यूनिट को डैक्स टाप यूनिट में क्रिएट करना नही जानते तो इससे आपकी इनकम कम हो सकता है। गूगल एडसेन्स में विज्ञापन यूनिट क्रिएट करने से पहले यह जानना जरूरी है की आखिर गूगल एडसेन्स नें डैक्स टाप के लिए कुल कितने तरह का विज्ञापन यूनिट क्रिएट कर सकते है।
गूगल एडसेन्स में डेक्स टाप यूनिट के लिए कुल चार तरह के विज्ञापन होते है
- 01-टैक्स्ट और प्रदर्शन विज्ञापन - Text and display ads
- 02-मेल खाने वाली सामग्री - Matched content
- 03-फीड में विज्ञापन- Advertisement in feed
- 04- इन-आर्टिकल विज्ञापन - In-article ads
गूगल एडसेन्स Matched content क्या है ,
मित्रो आज हम इन चारो में गूगल एडसेन्स Matched content क्या है और इस विज्ञापन यूनिट को हम अपने साइट पर कैसे लगाये के सम्बन्ध में ही चर्चा करेगें। और इसे साइट पर लगाने से हमे क्या फायदे मिलते है। मित्रो सबसे पहले आप को यह जानना जरूरी है गूगल एडसेन्स ने Matched content फ्यूचर को अप्रैल 2015 में शुरू किया था। इससे ब्लाग या वेबसाइट की पेज व्यू व सीपीसी विज्ञापन इम्प्रेशन में बृद्धि होता है। यह विज्ञापन यूनिट ब्लाग या वेबसाइट के रिलेटड पोस्ट विजेट को प्रदर्शित करने का भी कार्य करता है। गूगल एडसेन्स यूजर की सुविधा के लिए हमेशा नसे-नसे प्रयोग करता रहता है। इसी के साथ वह नया-नया फ्यूचर भी जोडता रहता है। यदि आप गूगल एडसेन्स के पुराने यूजर है,तो आपको यह मालूम होगा कि गूगल एडसेन्स पहले की तुलना मेें अब कुछ ज्यादा ही यूजर फ्रेन्डिली प्रतीत होता है। यही नही गूगल एडसेन्स ने अपने डेशर्बोड में भी काफी कुछ बदलाव हाल के समय में किया है। गूगल एडसेन्स के विज्ञापनो में Matched content एक वेहतर विकल्प है। इसका सबसे बडा यह लाभ है कि विजिटर इसे ब्लाग से रिलेटेड पोस्ट समझ कर इसे क्लिक करता है। जिससे विजिटर अपने मनपसन्द दूसरे पोस्ट को भी आसानी के साथ पढ सकता है। जिससे विजिटर की ब्लाग या वेबसाइट पर विजिटर के रूकने की समयावधि में बृद्धि होता है जो कि एक अच्छा संकेत है। और इसका हमें सबसे बढा लाभ यह है कि इससे हमासा सीपीसी भी बढता है जिससे हमारे आय में भी बृद्धि होता है।
एडसेन्स Matched content कैसे कार्य करता है ?
इसके बारे में मै आपको ऊपर थोडा बहुत बता ही चुका हूं। परन्तु यदि आप नही समझे तो इसे मै विस्तार से समझा देता हू। एडसेन्स Matched content में हमारे ब्लाग या वेबसाइट का ही कुछ पोस्ट आटोमेंटिक प्रदर्शित होता है। जैसे आपने यह देखा होगा कि कुछ ब्लाग या वेबसाइट में पोस्ट के नीचे रिलेटेड पोस्ट इमेज और टाइटिल के साथ प्रदर्शित होते है। और Matched content में सिर्फ हमारे ब्लाग या वेबसाइट के पोस्ट ही नही बल्कि गूगल एडसेन्स के विज्ञापन भी रिलेटड पोस्ट से मिलते जुलते प्रदर्शित होता है। इससे विज्ञापन क्लिक भी कुछ अधिक ही मिलता है और विजिटर को पोस्ट पढने में भी आसानी होता है। आप इसका उदाहरण नीचे दिये गये इमेज को देखकर आसानी के साथ समझ सकते है।
इमेज सख्या-01
इमेज सख्या-02
जिस तरह आप ऊपर दिये गये इमेज को देखकर आसानी के साथ समझ सकते है। इसे आप आपने हिसाब से Matched content यूनिट को क्रिएट कर सकते है। यदि आप चाहे तो इसे एक लाइन में भी बना सकते है और आप यदि चाहते है कि यह दो लाइनो में प्रदर्शित हो तो आप इसे दो लाइनो में भी क्रिएट कर सकते है।
आपके साइट पर Matched content कनेक्ट उपलब्ध है या नही ,कैसे पता कर जनरेट करे ?
Matched content योग्य होने के बाद ही यह उपलब्ध होता है। आपने यह तो समझ लिया कि साइट पर जब Matched content सर्विस उपलब्धता कैसे पता करे। यदि आपके साइट पर Matched content की उपलब्धता नही होगा तो यह कार्य नही करेगा। गूगल एडसेन्स आटोमेंटिक Matched content के लिए अप्रूवल हो जायेगा। और यदि नही हुआ है तो आप इसे अप्रूवल के लिए अप्लाई भी कर सकते है। परन्तु इसके लिए आपके साइट पर कम से कम प्रतिदिन 1000 पेज व्यू लगभग होना आवश्यक होता है। यानि की जब आपके साइट पर आपकी पोस्ट पर विजिटर आने की संख्या लगभग 1000 के आसपास होगा आप गूगल एडसेन्स के Matched content को अपने साइट पर आसानी के साथ लगा सकते है।
नोट-इसके लिए गूगल एडसेन्स की कुछ गाइड लाइन भी है जिसकी सहायता से आप इसे आसानी के साथ समझ भी सकते है।
लिंक पर क्लिक करें -मेल खाने वाली सामग्री की सुविधा के बारे में जानकारी
अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख कर भी समझ सकते है।
इसके लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा जिससे आपको इसे क्रिएट करने में सुविधाजनक हो सके।
दिशा-निर्देश संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले गूगल एडसेन्स अकाउंट में लागिंन करे।
02-इसके बाद आप my site पर क्लिक करे।
03-इसके बाद आप matched content पर क्लिक करे।
04- इसके लिए आप इमेज के अनुसार इस पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा।
दिशा-निर्देश संख्या-02
01- Favorite content के सेटिंग पर आप क्लिक करे इसके बाद अब आपके सामने एक नया पप विन्डो पुनः ओपेन होगा।
02-अब आप इसके बाद खाली बाक्स में अपना यूआरएल सबमिट करे।
03-अब आप इसके बाद यूआरएल एड पर क्लिक कर दे।
04-आपका यूआरएल सफलता पूर्वक अब एड हो गया प्रदर्शित होगा।
मित्रो अब आपके साइट पर matched content सफलता पूर्वक एड हो चुका है। अब आपको matched content कोड को जनरेट करके आपने ब्लाग या वेबसाइट में लगाना है।
ब्लाग या वेबसाइट में matched content प्रयोग करने के क्या-क्या फायदे होते है ?
मित्रो ब्लाग या वेबसाइट पर matched content लगाने के बहुत सारे फायदे है जिन्हे आप विस्तार से समझ सकते है।
01- matched content विज्ञापन से पेज व्यू,एडसेन्स विज्ञापन क्लिक,बाउंस रेट बढाने में मदद करता है।
02-गूगल एडसेन्स ने इसे इसे साइटो के इनकम में बृद्धि करने के लिए इसे महत्वपूर्ण रूप से इनकम को बढाने में मदद करने के लिए बनाया है। यदि आप चाहे तो इसे साइट में टेस्टिंग करके भी चेक कर सकते है।
03-बहुत से ब्लाग या वेबसाइट पोस्ट के नीचे रिलेटेड पोस्ट को प्रदर्शित करवाने के लिए प्लगिंग का प्रयोग करते है। इससे कई गुना बेहतर गूगल एडसेन्स का matched content कन्टेन्ट है।
04-मै आपको यह सलाह दूगा की यदि आप अपने ब्लाग या वेबसाइट रिलेटेड पोस्ट को प्रदर्शित करने के लिए प्लगिंग का सहारा लेते है। तो इसके बजाये गूगल एडसेन्स का matched content का प्रयोग करे। इससे आपके साइट पर टाइटिल और इमेज के साथ प्रदर्शित होता है।
05-इससे आपके ब्लाग या वेबसाइट के बाउंस रेट भी कम होगा और user engagement rate में भी बढोत्तरी होता है।
06- इससे आप एडसेन्स के इनकम में लगभग 15 से 20 प्रतिशत तक अपनी आमदनी को बढा सकते है।
07- आपको रिलेटेड पोस्ट प्रदर्शित होने के लिए गूगल सर्च कन्सोल बार-बार क्राल करता है,जिसके फलस्वरूप आपके ब्लाग को वह अच्छे से समझ भी लेता है।
गूगल एडसेन्स matched content कैसे क्रिएट करे ?
मित्रो यदि आपके ब्लाग या वेबसाइट में गूगल एडसेन्स matched content अप्रूव है तो आप इसे अपने ब्लाग या वेबसाइट में आसानी के साथ लगा सकते है। इसके लिए आपको इसके कोड को जनरेट करना होगा इसके बाद आप इसे आसानी के साथ अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगा सकते है। परन्तु इसके लिए आपको कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा जिससे की आपको कोड जनरेट करने में आसानी हो।
दिशा-निर्देश सख्या-01
00-इसके लिए आप सबसे पहले गूगल एडसेन्स अकाउंट लागिंन करे।
01-इसके लिए आप सबसे पहले my site विज्ञापन पर क्लिक करे।
02-इसके बाद unit विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करे ।
03-और इसके बाद new unit नई विज्ञापन इकाई पर क्लिक करे।
दिशा-निर्देश सख्या-02
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा जिसमें आपको नीचे दिये गये इमेज के अनुसार विज्ञापन का प्रकार प्रदर्शित होगा जिसमें आपको मिलान युक्त सामाग्री matched content को सलेक्ट करना है।
दिशा-निर्देश सख्या-03
01-इसके लिए सबसे पहले विज्ञापन इकाई का नाम Ad unit name क्रिएट करे।
02-इसके बाद विज्ञापन विकल्प Advertising Options पर क्लिक करे।
03-इसके बाद अब आप विज्ञापन से कमाई करे monetize with Ads को चालू करे।
दिशा-निर्देश सख्या-04
01-इसके बाद शैली style पर क्लिक करे।
02-इसके बाद आप शीर्षक Title में यदि आप कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप इसके द्वारा कर सकते है।
03-इसके बाद पृष्ठ भूमि Background आप अपने मन मुताबिक चयन कर सलेक्ट कर सकते है।
दिशा-निर्देश सख्या-05
01-इसके बाद आप आकार Size का चयन करने के लिए क्लिक करे।
02-इसके बाद यदि आप चाहे तो प्रतिक्रियाशील Responsive की जगह आप कस्टम साइज का चयन कर अपने मन मुताबिक विज्ञापन के साइज को कस्टमाईज कर सकते है।
03-इसके बाद आप अन्त में Save and get code पर क्लिक करे। इसके बाद एक नया पप विन्डो ओपेन होगा।
दिशा-निर्देश सख्या-06
01-इसके बाद अब आपको विज्ञापन कोड प्राप्त होगा जिसे आप कापी करके अपने ब्लाग या वेबसाइट के सर्वोत्तम परिणामो के लिए अपनी मेल खाने वाली सामाग्री इकाई को सीधे अपने लेख या उसके नीचे साइडबार में डाले। इसके लिए आप गूगल एडसेन्स द्वारा जारी दिशा-निर्देश का भी अध्ययन कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करे- मेल खाने वाले सामग्री यूनिट बनाएं
लिंक पर क्लिक करे-अपनी प्रतिक्रियाशील मेल खाने वाली सामग्री इकाई को पसंद के मुताबिक कैसे बनाएं
नोट-ब्लाग या वेबसाइट में matched content पोस्ट कैसे लगाये की जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से matched content को आप अपने ब्लाग या वेबसाइट के सभी पोस्टो में लगा सकते है।आवश्यक नोट-परन्तु यह ध्यान रहे कि इसे <data:post.body/> के नीचे ही लगाये जिससे की रिलेटड पोस्ट ठीक ढंग से दिखाई दे ।
ब्लागर ब्लाग के सभी पोस्ट में गूगल एडसेन्स विज्ञापन कैसे लगाये ?
मित्रो अब हमें उम्मीद है की आप लोगो ने अपने ब्लाग या वेबसाइट पर मेल खाने वाली समाग्री matched content के बारे में जानकारी प्राप्त कर लिया होगा। फिर भी यदि आप लोगो को कोई समस्या होता है तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।