गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

नींबू पानी के उपयोग,फायदे और नुकसान

Image SEO Friendly

नींबू एक लोकप्रिय फल है, जिसके खट्टे रस का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का जायका बढ़ाने के लिए किया जाता है। खासकर, नींबू के रस से बने नींबू पानी के फायदे बहुत हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ शरीर की कई समस्याओं पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ सकता है। यही वजह है कि  इस लेख में हम स्वास्थ्य के लिए नींबू पानी के फायदे बताने जा रहे हैं। जानिए नींबू का रस पीने के फायदे और इसके उपयोग के विभिन्न तरीके। साथ ही लेख में नींबू पानी के नुकसान भी बताए गए हैं। पाठक ध्यान दें कि नींबू पानी लेख में बताई गई किसी भी शारीरिक परेशानी का इलाज नहीं है। यह केवल इन समस्याओं के प्रभाव को कुछ हद तक कम करने में सहायक भूमिका निभा सकता है।

नींबू पानी के फायदे – 
1. एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध-
नींबू का रस एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होता है, जिसके कारण नींबू पानी के फायदे फ्री रेडिकल्स से शरीर को बचाने में मदद कर सकते हैं। सुन यात-सेन यूनिवर्सिटी (चीन) द्वारा चूहों पर किए गए अध्ययन में देखा गया है कि नींबू का रस अल्कोहल के सेवन से होने वाली लिवर की क्षति पर सुरक्षात्मक प्रभाव डाल सकता है। इस प्रभाव के पीछे नींबू के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण की मौजूदगी बताई जाती है । इसके साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक फिजिशियन नाम की संस्था द्वारा किए गए शोध में यह पाया गया है कि नींबू के रस में मौजूद साइट्रेट, फ्लेवोनोइड, विटामिन ई और विटामिन सी के कारण यह एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। इन सभी में विटामिन सी सबसे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव का प्रदर्शित कर सकता है ।


2. पथरी में आराम-
नींबू के रस में भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड पाया जाता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन द्वारा प्रकाशित एक शोध में यह पाया गया है कि सिट्रिक एसिड मूत्र की आवृत्ति (को बढ़ाता है, जिसकी मदद से किडनी में पथरी बनने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही, यह यूरिन का सुपरसैचूरेशन (जब यूरिन में नमक की मात्रा ज्यादा और पानी की मात्रा कम हो जाती है) कम करने में भी मदद कर सकता है। इस तरह नींबू पानी पीने के फायदे पथरी के घरेलू उपाय के रूप में काम कर सकते हैं।

3. वजन कम करने में करे मदद-
नींबू पानी के फायदे की बात करें तो नींबू पानी में शहद मिला कर पीने से वजन कम करने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है। दरअसल, जर्नल ऑफ आयुर्वेदा एंड इंटीग्रल मेडिसीन द्वारा की गई एक स्टडी में नींबू-शहद (शॉर्ट टर्म लेमन-हनी जूस फास्टिंग) के एंटी ओबेसिटी प्रभाव के बारे में पता चलता है। इस फास्टिंग प्रक्रिया में चार दिनों तक व्यक्तियों को नींबू-शहद का सेवन कराया गया है। इस फास्टिंग प्रक्रिया के परिणाम सकारात्मक रूप से सामने आए। परिणाम में पाया गया कि शॉर्ट टर्म लेमन-हनी जूस फास्टिंग से शरीर के वजन के साथ बॉडी मॉस इंडेक्स में भी आई है। वहीं, नींबू में मौजूद विटामिन सी भी वजन को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकता है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि वेट लॉस डाइट में अगर नींबू के पानी को शामिल किया जाए, तो वजन कम करने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है।

4. विटामिन सी का स्रोत-
नींबू का रस विटामिन-सी का एक अच्छा स्रोत है। इसके एक कप (244 ग्राम) में लगभग 94.4 माइक्रोग्राम विटामिन-सी मौजूद होता है । विटामिन-सी शरीर के लिए एक बहुत जरूरी पोषक तत्व माना जाता है। सबसे पहले तो यह शरीर में आयरन के अवशोषण में मदद करता है। इसके साथ ही, विटामिन सी घाव भरने में मदद करता है और एक खास तरह के प्रोटीन को बनाने में अपनी भूमिका निभाता है, जो रक्त वाहिकाओं, त्वचा और लिगामेंट (कनेक्टिव टिश्यू) को बनाने में मदद करता है। विटामिन-सी को एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट भी माना जाता है। यह फ्री रेडिकल्स के दुष्प्रभाव और उसके कारण होने वाली खतरनाक बीमारी जैसे कैंसर, हृदय रोग और आर्थराइटिस से बचाव में भी मदद कर सकता है । विटामिन सी के कारण नींबू पानी के फायदे इन सभी समस्याओं से बचने में मिल सकते हैं।

5. त्वचा के लिए नींबू पानी के फायदे
सूरज की हानीकारक किरणें और ऑक्सीडेटिव तनाव, त्वचा पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव का कारण बनते हैं, जिससे स्किन डैमेड हो सकती है। यहां नींबू का रस पीने के फायदे देखे जा सकते हैं। दरअसल, नींबू एक सिट्रस फल है और एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में यह बताया गया है कि सिट्रस फल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीएजिंग गुण पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स के दुष्प्रभावों को कम करके त्वचा को रिंकल-फ्री बनाए रखने में मदद कर सकते हैं । इस प्रकार त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए नींबू पानी पीने के फायदे देखे जा सकते हैं।

सेहत के लिए नींबू पानी का उपयोग
  • एक गिलास पानी में आधे नींबू का रस, शक्कर और नमक या सिर्फ नमक या शक्कर मिला कर पी सकते हैं।
  • सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधे नींबू का रस और शहद मिला कर पी सकते हैं।
  • आधे गिलास पानी में एक छोटे नींबू का रस, आधा कप सोडा, आवश्यकतानुसार शक्कर, कुछ पुदीने की पत्तियां और तीन-चार आइस क्यूब मिलाकर वर्जिन मोहितो  बनाया जा सकता है।

त्वचा के लिए नींबू के रस का उपयोग
सामग्री :
  • आधे नींबू का रस
  • रुई

विधि :
  • चेहरे को पानी से धो कर अच्छी तरह साफ कर लें।
  • अब रुई की मदद से नींबू के रस को चेहरे पर लगाएं।
  • लगभग 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • आखिरी में तौलिए से थपथपा कर चेहरा पोंछें और मॉइस्चराइजर लगा लें।
  • त्वचा के लिए नींबू के रस का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट कर लें। किसी भी तरह की जलन या खुजली होने पर उसका उपयोग न करें।

नींबू पानी से नुकसान – 
संतुलित मात्रा में सेवन करने से नींबू पानी पीने के फायदे होते हैं। वहीं, इसकी अनियंत्रित मात्रा का सेवन निम्नलिखित दुष्प्रभावों का कारण बन सकता है –
  • इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड दांतों की बाहरी परत (टूथ इनेमल) को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • कुछ मामलों में नींबू का रस त्वचा पर रैशेज का कारण बन सकता  है।
  • नींबू का रस सिट्रस फूड एलर्जी का कारण बन सकता है, जिससे ओरल एलर्जी सिंड्रोम (गले, जुबान और होठों में सूजन या खुजली) और कई मामलों में एनाफिलेक्सिस (गंभीर एलर्जिक रिएक्शन) हो सकता है ।
  • नींबू पानी से नुकसान की बात करें तो नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड मुंह के अल्सर का कारण बन सकता है ।

इस लेख को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि पानी में मिलाकर नींबू का रस पीने के फायदे सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी सही तरीके से काम कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक इसका सेवन अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए नहीं किया है, तो लेख पढ़कर और स्वास्थ्य के लिए नींबू पानी पीने के फायदे समझने के बाद, आप इसे अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल करें। साथ ही हमेशा नींबू के रस की सीमित मात्रा का ही सेवन करें, क्योंकि इसकी अधिकता बताए गए दुष्प्रभावों का कारण बन सकती है। 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"