क्या आपको पता है कि आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित है ? कही ऐसा तो नही कोई दूसरा व्यक्ति आपके अनजाने में चोरी से आपके फसेबुक अकाउंट को देख रहा ? यदि आपके मन में इस बात का किसी प्रकार की शंका मन में बना हुआ हो कि कही हमारा फेसबुक अकाउंट हैक तो नही हो गया है। यदि ऐसे विचार आपके मन में आते है तो आपके लिए यह पोस्ट विशेष रूप से है। क्यो आजकल इन्टरनेट पर जितना अधिक सुविधा मिला हुआ है। आज के समय इनटरनेट उतना ही असुरक्षित होता जा रहा। क्योकि आज के समय ऐसे-ऐसे हैकर है जो आपके द्वारा जरा सा असावधानी बरतने पर आपका फेसबुक अकाउंट तुरन्त हैक हो जाता है। और आप बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने से परेशान हो रहे। दूसरे की कौनद बात करे मै स्वंय इसका भुक्त भोगी हूं ,जब हमें वेब डिजाइनिंग के बारे में जानकारी नही था। तो मै अक्सर ऐसे समस्याओ से परेषान रहता था,परन्तु अब मै इस मामले में बहुत सावधानी बरतता हूं। जिससे अब हमें ऐसे समस्याओ से सामना नही करना पडता। यदि आप भी इस तरह की समस्याओ के भुक्त भेगी है,तो अब आपको परेशान होने की जयरत नही। मै आप लोगो को फेसबुक अकाउंट दूसरा कौन-कौन देख रहा ? इसे कैसे जाने ? इसके बारे में आज विस्तार से जानकारी देने जा रहा हू।
आप आसानी के साथ यह पता लगा सकते है कि आपका फेसबुक अकाउंट कितने Device में लागिंन है। और कौन-कौन से डिपाइस में लागिंन है। जैसे कम्प्यूटर,मोबाइल और आप आसानी के साथ उस डिवाइस का लोकेशन भी पता लगा कर घर बैठे ही उसे लाग आउट कर सकते है। लाग आडट करते ही आप तुरन्त आपना फेसबुक पासवर्ड बदल दे। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप अपने किसी दोस्त के कम्प्यूटर या मोबाइल में अपने फेसबुक अकाउंट ओपेन किया है। और आप उसको लागआउट करना भूल गये है,तो ऐसे में लोग लागआउट करने के लिए आपको अपने दोस्त के पास जाने की जरूरत नही। आप घर बैठे ही उस डिवाइस को लागआउट कर सकते है। इसके अलावा यदि आपके फेसबुक अकाउंट का आईडी पासवर्ड किसी और को पता चल गया। और वह आपके फेसबुक अकाउंट को चला रहा है ,तो आपको परेशान होने की जरूरत नही। आप उसे घर बैठे ही लागआउट कर सकते है। परन्तु आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप अपने फेसबुक अकाउंट की नियमित जांव करते रहे। आज के समय में फेसबुक अकाउंट बहुत ज्यादा पापुलर सोशल नेटवर्क बन गया है। जिसका उपयोग छोट से लेकर बहुत बडे और साइबर अपराधी तक कर रहे है। यही नही बहुत से लोगो के मन में यह शं बनी रहती है और वह जानना चाहते है। ?
- 01-हमारे अलावा कोई और तो नही फेसबुक अकाउंट प्रयोग कर रहा ।
- 02-कैसे पता करे कि हमारा फेसबुक अकाउंट कही हैक तो नही ।
- 03-कैसे पता करे कि हमारा फेसबुक अकाउंट कौन-कौन देख रहा ।
- 04-फेसबुक लागिंन को घर बैठे ही लागआउट करे।
- 05-कैसे पता करे फेसबुक अकाउंट हैक है या नही ।
- 06-फेसबुक अकाउंट लागिंन भूलने पर कही से भी लाग आउट कर सकते है।
यदि आप इनमें से कोई सवाल है तो इन सभी सबालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है इसके लिए आप परेषान बिल्कुल न हो। आप घर बैठे ही पता लगा सकते है कि आपका फेसबुक अकाउंट कितने जगह प्रयोग हो रहा ! और आपका फेसबुक अकाउंट कुल कितने डिवाइस में प्रयोग हुआ। कौन-कौन से ब्राउसर में आपका फेसबुक अकाउंट प्रयोग हो रहा। वह स्थान कौन सा है जहां-जहा हमारा फेसबुक अकाउंट प्रयोग हो रहा है।
फेसबुक अकाउंट कोई और तो नही प्रयोग कर रहा है,कैसे जाने ?
आपका फेसबुक अकाउंट कितने डिवाइस में ,कौन-कौन से डिवाइस में ,कौन-कौन से स्थान पर,कौन-कौन से ब्राउसर में यूज हो रहा हैं यदि आप इसको जानना चाहते है। तो आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा जिससे आपको जानने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट में लागिंन कीजिए।
- 02-इसके बाद अब आपके फेसबुक अकाउंट के दाहिने तरफ कोने में ड्राप डाउन बटन पर क्लिक कीजिए,।
- 03-इसके बाद अब आप सेटिंग Setting पर क्लिक करे।
- 04-इसके बाद अब आप सुरक्षा और लाॅग इन Security and login आफ्नश पर क्लिक करे।
- 05-इसके बाद अब आपने कहां लाॅग इन किया हुआ है Where You're Logged In में आपके डिवाइस दिखाई देगें,सभी डिवाइस को देखने के लिए कम देखे See More पर क्लिक करे। उसके बाद अब आपका अकाउंट जिस-जिस डिवाइस में लागिंन है वह सब आपको दिखाई देगें।
नोट-आपको डिवाइस का नाम,ब्राउसर का नाम,और कौन से स्थान पर यूज हो रहा है,कितने तारीख से यूज हो रहा है। यह सभी कुछ डिटेल आ देख सकते है। इस प्रकार से आप पता लगा सकते है कि आपका फेसबुक अकाउंट कौन-कौन यूज कर रहा है।
फेसबुक लाॅगइन डिवाइस को लाॅगआउट कैसे करे ?
मित्रो अब तो आपको आसानी के साथ यह पता चल गया होगा कि आपका फेसबुक अकाउंट कहा‘कहा,कौन-कौन,ओर कितने डिवाइस में यूज हो रहा है। How to logout facebook login device
- 01-लाॅगआउट करने के लिए जिस भी डिवास को लाॅग आउट log out करना है,उसके समने 03 डाट पर क्लिक करे।
- 02- इसके बाद अब आप लाॅग आउट log out पर क्लिक करे।
- 03- सभी डिवाइस को लाॅग आउट log out करने के लिए सभी सत्रो से लाॅग आउट करे log out of all seasons पर क्लिक कर दें
फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी पासवर्ड कैसे चेंज करें ?
मित्रो यदि आपको फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी पासवर्ड को बदलना चाहते है। तो इसके लिए आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी पासवर्ड चेन्ज करने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
- 01- change password पासवर्ड बदले में आप एटिड Edit पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-03-
इसके बाद एक नया विन्डो ओपेन होगा जिसमें आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा।
- 01-Current में आप अपना पुराना ईमेल पासवर्ड सबमिट करे।
- 02-इसके बाद अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट में जो new पासवर्ड सबमिट करना हो करे।
- 03-इसके बाद अब आप Retype new यानि की आपने जो अपना पहले नया ईमेल पासवर्ड सबमिट किया है उसे दोबारा सबमिट करे।
- 04-इसके बाद अब आप Save Changes बाटन क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आप Log out of other devices पर क्लिक करके टिक करे।
- 02-इसके बाद अब आप Continue बाटन पर क्लिक करे।
मित्रो आपे इस आर्टिकल में क्या सीखा ? इस पोस्ट में आपने सीखा,अपना फेसबुक अकाउंट कोई दूसरा तो यूज नही कर रहा है,कैसे पता करे फेसबुक अकाउंट हैक है या नही,इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह भी पता चल गया होगा। कि कैसे पता करते है कि फेसबुक अकाउंट कोई दूसरा तो नही चला रहा। और यदि चला रहा है तो कौन-कौन से डिवाइस में कौन से स्थनन पर कौन से ब्राउसर में चल रहा है। इन सबके अलावा भी आपने यह भी खिा कि लागइन डिवाइस को लाॅगआउट कैसे करते है। और आपने इसी के साथ यह भी सीखा की फेसबुक पासवर्ड केसे चेन्ज करते है। मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने अच्छे से सब कुछ समझ लिया होगा।हां यदि आपको रिलेटेड आर्टिकल समझने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो। आप इसके लिए हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि हम किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप इसे सोशल साइट पर अवश्य शेयर करे जिससे यदि किसी यूजर को इस आर्टिकल की आवश्यकता हो तो उसे भटकना न पडे।







No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।