गोण्डा। होली को लेकर गोण्डा जनपद के बाजार अबीर, गुलाल और एक से बढ़कर एक पिचकारी से सज कर तैयार है। लोग बाजार में लगे अबीर, गुलाल, नए कपड़े और ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि इससे सड़कों में जाम की स्थिति भी बनी हुई है। जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस भी मुस्तैदी से काम कर रही है। जनपद के सभी चैक चैराहों पर दुकाने सज कर तैयार है। बाजार में अबीर गुलाल और हर्बल रंग तथा सामान्य तरह के रंग उपलब्ध हैं। लेकिन लोगों की जागरूकता के कारण अब अधिकांश लोग हर्बल रंग ही पसंद कर रहे हैं। बाजार में बच्चों के लिए कई तरह की पिचकारी मास्क और हेयर बाल भी उपलब्ध है। अबीर गुलाल विभिन्न रंग पुरिया के अलावा सीसी में भी उपलब्ध है।
ग्राहक सबसे अधिक सीसी वाले हर्बल रंग पसंद कर रहे हैं। बच्चों के लिए कई प्रकार की पिचकारी उपलब्ध है। उसमें छोटा भीम, कई तरह की पिस्तौल, स्टैंडगन, घोड़ा, हाथी सहित कई रूप रंगो में 15 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की कीमतों में पिचकारी उपलब्ध है। बाजार में विभिन्न प्रकार के मास्क की भी मांग बच्चे कर रहे हैं। इनमें भूत, स्पाइडर-मैन, बजरंगबली, छोटा भीम ,मोटू पतलू शामिल है । इन मास्को की कीमत 10 से लेकर 150 रुपये तक है। बाजार में अबीर और गुलाल आधे दर्जन रंगों में उपलब्ध है। जिसमें अबीर गुलाबी, हरा, लाल, बैंगनी ,पीला और केसरिया जबकि गुलाल भी लाल, पीला ,हरा, गुलाबी, बैंगनी और केसरिया रंग में उपलब्ध है। इन हर्बल अबीर और गुलाल के 100 ग्राम वाले वजनी पैकेट की कीमत 25 से लेकर 40 रुपये है। वहीं सामान्य अबीर गुलाल की कीमत प्रति पैकेट 10 से 15 रुपये है। हर्बल रंगों में ऑरेंज पीला, गुलाबी, हरा और बैगनी मौजूद है। जिसकी 10 ग्राम की सीसी की कीमत 20 से 30 रुपए है। होली में बच्चे कई तरह के हेयर भी पहनते हैं । यह हेयर गुलाबी, पीला, बैगनी, उजला और उजला -हरा रंग में उपलब्ध है ।मलिंगा के हेयर डिजाइन की सबसे अधिक मांग बाजार में है। हेयर की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति पीस है। बैलून की भी बाजार में मांग है। छोटा बैलून 10 रुपये प्रति पैकेट की बिक्री हो रही है जिसमें 50 बैलून है। वहीं ड्राइ फूड्स में छुहारे को छोड़ अन्य ड्राइ फूड्स की कीमतें स्थिर है। छुहारे में 40 से लेकर 100 रुपये तक की वृद्धि हुई है। बाजार में किशमिश की पांच से छह किस्म मौजूद है जिसकी कीमत 200 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम है। काजू की कीमत 600 से 800 रुपये प्रति किलोग्राम है। अखरोट की कीमत 600 से 1000 रुपये प्रति किलोग्राम है।पिस्ता बादाम की कीमत 600 से 800 रुपये प्रति किलोग्राम है। अंजीर की कीमत राजधानी के बाजार में 700 से 1000 रुपये प्रति किलोग्राम है। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हर चैक चैराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।