मित्रो आज हम चर्चा करेगें कि वर्डप्रेस ब्लाग में एडसेन्स के विज्ञापन को कैसे प्लगिंग के द्वारा गूगल एडसेन्स के फेक क्लिक से बचाव करे। क्योकि आज लगभग सभी ब्लागरो के लिए एक बहुत बडी समस्या यह है कि वे एडसेन्स पर होने वाले फेक क्लिक से कैसे बचाव करे। हालाकि यह सुविधा ब्लागस्पोट प्लेटफार्म पर बने ब्लाग के लिए आज भी उपलब्ध नही है। परन्तु वर्डप्रेस में प्लगिंग की सुविधा उपलब्ध होने की वजह से आप इस प्लटफार्म पर एआईसीपी प्लगिंग के द्वारा गूगल एडसेन्स विज्ञापन पर आ रहे फेक क्लिक से बचाव आसानी के साथ कर सकते है। क्योकि फेक क्लिक के वजह से अक्सर अकाउंट ससपेन्ड हो जाता है। यदि आपने फेक क्लिक का सही समय से मानिटर कर बचाव नही किया है तो ऐसे में गूगल एडसेन्स पब्लिशर अकाउंट को डिसेबल कर देता है। एआईसीपी एडसेन्स इनबैलिड क्लिक प्रोटेक्टर प्लगिंग आपके एडसेन्स के विज्ञापन को फेक क्लिक होने से पूरी तरह से बचाकर रखेगी। परन्तु यदि आपका ब्लाग वडप्रेस पर बना हुआ है तो ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नही।
एआईसीपी प्लगिंग एडसेन्स अकाउंट को डिसेबल होने से कैसे रोकता है ?
इस प्लगिंग का का पूरा नाम है एडसेन्स इनबैलिड क्लिक प्रोटेक्टर है। जो आपके विज्ञापन पर होने वाले फ्राड क्लिक से बचा कर रखता है। परन्तु इसे आपको ठीक ढंग से सेटिंग्स करना आवश्यक होता है। एआईसीपी प्लगिंग जब कोई विजिटर साइट पर आकर इनबैलिड क्लिक करने का प्रयास करता है। तो ऐसे में एआईसीपी प्लगिंग सेटिंग्स के अनुसार उसके आईपी एड्रेस को ब्लाक करके उसके ब्राउसर पर विज्ञापन प्रदर्शन को बंद कर देता है।
इसके लिए हमें एआईसीपी प्लगिंग के सेटिंग्स में यह सेट कर देते है कि कोई विजिटर कितने बार एडसेन्स विज्ञापन पर क्लिक कर सकता है। इसका अर्थ यह हुआ कि हम गूगल एडसेन्स के विज्ञापन पर क्लिक करने की एक लिमिट सेट कर देते है कि कोई विजिटर कितने बार विज्ञापन पर क्लिक कर सकता है। यदि वह सेटिंग्स के द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक क्लिक करने का प्रयास करता है तो उसके ब्राउसर पर विज्ञापन का प्रदर्शन स्वतः बंद हो जाता है। यही नही हम कूकीस के लिए भी सेटिंग्स करते है जिसमें हम यह सेट करते है कि कितने समय के लिए उस इबैलिड क्लिक को एडसेन्स विज्ञापन के लिए ब्लाग करना है।
जैसे ही वह समय पूरा होता है एआईसीपी प्लगिंग उस आईपी एड्रेस को आटोमेंटिक अनब्लाग कर देता है। जिसके बाद उस ब्राउसर पर पुनः विज्ञापन का प्रदर्शन होने लगता है। परन्तु यदि आप चाहे तो इसे मैनुअली भी आईपी एड्रेस को अनब्लाग या ब्लैक लिस्ट से रिमूव कर सकते है। यदि आज के समय में देखा जाए तो हमें इनबैलिड क्लिक प्रोटेक्टर से प्लगिंग सेटिंग्स बहुत फायदा होता है। इससे हमारा गूगल एडसेन्स अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहता है हमेे हमारा अकाउंट बंद होने का खतरा नही होता ।
एसीपीआई प्लगिंग सेटिंग्स कैसे करे जिससे इनबैलिड क्लिक बंद हो सके ?
मित्रो यदि आपके ब्लाग पर एडसेन्स विज्ञापन पर इनबैलिड क्लिक की समस्या उत्पन्न हो रहा है। तो आप इसके लिए दिये गये दिशा-निर्देश को फालो करके होने वाले इनबैलिड क्लिक को बंद कर सकते है। और आपका एडसेन्स अकाउंट डिसेबल होने से भी बच सकता है।
दिशा-निर्देश-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले वडप्रेस डेशर्बोड लागिंन करे।
02-इसके बाद अब आप AICP plugin को अपने ब्लाग में इनस्टाल करके एक्टिव कर लीजिए। यदि आप चाहे तो यहा पर क्लिक करके AICP प्लगिंग को डाउनलोड भी कर सकते है।
नोट-यदि आप वर्डप्रेस ब्लाग पर अभी नये है और आपको यह नही मालूम की प्लगिंग को कैसे इनस्टाल करते है तो इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-इसके बाद अब आप एडसेन्स इनबैलिड क्लिक प्रोडेक्टर पर क्लिक करे।
02-set the ad click limit में 2 लिखे।
03-click counter cooke expiration time ( default:3 hours) में 3 लिखे।
04- set the visitor ban duration ( default:7 day) में 7 रखे।
05-Do you want to use the IP-API Pro key ? में आप No पर क्लिक कर दे।
नोट-यदि आप गूगल एडसेन्स विज्ञापन में specific country के traffic के लिए hide करना चाहते है तो आप इसे कर सकते है। उदाहरण के लिए-जैसे मान लीजिए आपकी साइट हिन्दी भाषा सामाग्री प्रकाशित करते है। तो आपको रसिया,चाइना आदि ट्रैफिक का आपके लिए कोई महत्व नही। यही नही ऐसे ट्रैफिक स्पैम ट्रैफिक होते है। जिस पर आपको गूगल एडसेन्स का विज्ञापन प्रकाशित करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है।
06-do you want to block showing ads for some specific countries ? में आप Yes पर क्लिक कर दे।
07-इसके बाद अब आपको जिस भी देश के ट्रैफिक के लिए विज्ञापन को ब्लाग करना चाहते है उसका ISO ALPHA-2 Country Codes this website पर क्लिक करके उसके कोड के लिस्ट में से ISO ALPHA-2 Country Codes copy कर ले।
जैसे उदाहरण के लिए-आपने रसियन ट्रैफिक को ब्लाग किया है जिसका ISO ALPHA-2CONTRY codes RU है।
3-Banned Country List-put ISO ALPHA-2 Contry codes (comma separated) में आप ISO ALPHA- Contry codes paste कर दीजिए।
04-इसके बाद अब आप अंत में save changes बटन पर क्लिक करके सभी सेटिंग्स को आप सेव कर लीजिए।
मित्रो अब आपने AICP plugin की पूरी सेटिंग्स कम्पलीट कर लिया है। परन्तु अभी यह आपकी ब्लाग या वेबसाइट पर गूगल एडसेन्स को इनबैलिड क्लिक से नही बचा पायेगें। इसी पूरी तरह से वर्किगं करवाने के लिए आपको अपने विज्ञापन के सभी एड यूनिट के एडसेन्स कोड में AICP plugin का एक और शार्टकट कोड एड करना होगा। परन्तु यदि आप अपने ब्लाग में Ad injection plugin sue करते है तो आपको नीचे दिये बताये गये तरीके से कोड को एड करना होगा।
मित्रो इस तरह से आप AICP ( adsense invalid click protector) plugin की सेटिंग्स करके आप इनबैलिड क्लिक से आप अपने गूगल एडसेन्स अकाउंट को डिसेबल होने से बचा सकते है।
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने वडप्रेस ब्लाग में एआईसीपी प्लगिंग सेटिंग्स को ठीक ढंग से कर लिया होगा। जिससे आपके ब्लाग पर अब इनबैलिड क्लिक की समस्या नही उत्पन्न होगा। न ही अब आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट डिसेबल या ससपेन्ड होगा। यदि आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से जानकारी कर समस्या का समाधान कर सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।