मित्रो आज हम आप लोगो को ट्विटर अकाउंट में सुरक्षा कारणो से कैसे टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करने के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगें। मित्रो दरअसल जब हम ट्विटर अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर देते है। तो इससे सबसे बडा फायदा यह है कि यदि कोई आपके ट्विटर अकाउंट में लागिंन करने का प्रयास करेगा,तो उसे उसके लिए आपके मोबाइल नम्बर पर आये ओटीपी कोड की आवश्यकता पडेगा। इस लिए हमें सुरक्षा के दृष्टि से ट्विटर अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड इनेबल करना आवष्यक होता है। क्योकि आज के इन्टरनेट के दौर में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हो चुके है। जिससे हमें अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने का हमेशा मन में डर बना होता है। और जब हम ट्विटर अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल नही करते है,तो ऐसे में कोई भी साइबर अपराधी हमारे पासवर्ड को हैक कर सकता है। यही नही वह बहुत ही आसानी के साथ हमारे ट्विटर अकाउंट को एक्सेस कर सकता है। परन्तु जब हम अपने ट्विटर अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन एनेबल कर देते है। तो ऐसे में कोई भी साइबर अपराधी यदि आपके पासवर्ड को हैक भी कर लेता है। तब भी वह आपके ट्विटर अकाउंट को एक्सेस नही कर पायेगा। क्योकि उसके लिए उसको आपके मोबाइल नम्बर पर आये हुए ओटीपी कोड की जरूरत होगा। और वह ओपीटी कोड के अभाव में लाख प्रयास के बावजूद भी आपके ट्विटर अकाउंट में न तो लागिंन कर पायेगा न ही एक्सेस कर पायेगा। जिससे आपका ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सुरक्षित हो जायेगा,और आप निश्चत हो जायेगे।
ट्विटर अकाउंट में 2 Step Verification Enable कैसे करे ?
मित्रो यदि आप भी अपने ट्विटर अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन सुरक्षा इनेबल करना चाहत है। तो इसके लिए आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको अकाउंट वेरिफिकेशन में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-सबसे पहले twitter-com साइट पर जाए,और अपना ईमेल पासवर्ड सबमिट कर लागिंन करे।
- 02-इसके बाद ट्विटर अकाउंट में वाये तरफ More बाटन पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद अब आप Settings and privacy पर क्लिक करे।
- 04-इसके बाद अब आप Account पर क्लिक करे।
- 05-इसके बाद अब आप दाहिने तरफ Security आफ्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02-
- 01-इसके बाद Two-factor authentication पर इमेज के अनुसार क्लिक करे।
- 02-इसके बाद एक नया विन्डो ओपेन होगा, Two-factor authentication के सामने खली बाक्स में क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03-
स्टेप-संख्या-04-
स्टेप-संख्या-05-
स्टेप-संख्या-06-
- 01-इसके बाद मोबाइल पर आये OTP code नीचे दिखाए गये खाली बाक्स में लिखे।
- 02-इसके बाद अब आप submit बाटन पर क्लिक कर दे।
- 03-यदि आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी कोड नही आया हो,तो आप इसके लिए I didin’t receve the code बाटन पर दोबारा क्लिक कर ओटीपी कोड प्राप्त कर सकते है।
स्टेप-संख्या-07-
- 01-How login verification works में आप start बाटन पर क्लिक कर दे।
- 02-इसके बाद एक नया विन्डो ओपेन होगा जिसमें आप congrats,you’re enrolled ! इसका मतलब कि बधांई हो आपने सफलता पूर्वक नामांकन कर लिया। यानि की आपके ट्विटर अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल हो चुका है।
नोट-इसके अलावा आपके पास get backup code आफ्शन आयेगा,इस पर क्लिक करे। इसके बाद एक नया विन्डो ओपेन हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-08-
01-इसके बाद आपको एक्स्ट्रा बैकअप कोड भी प्राप्त हो जायेगा। इससे सबसे बडा फायदा यह है कि यदि आप किसी वजह से आपके मोबाइल में कोड सेन्ड न हो पाये तो आप इस back up code लागिंन कर सकते है। इस कोड को कापी करके सुरक्षित रख ले।
02-यदि आप Generate a new code प्राप्त करना चाहते है तो क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।
ट्विटर अकाउंट में 2 Step Verification Disable कैसे करे ?
अब यदि आप भविष्य में ट्विटर अकाउंट 2 स्टेप वेरिफिकेशन डिसेबल करना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी के साथ अपने ट्विटर अकाउंट को डिसेबल कर सकते है। उसके लिए आपको निम्न स्टेप को फालो करना होगा।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-सबसे पहले twitter-com साइट पर जाए,और अपना ईमेल पासवर्ड सबमिट कर लागिंन करे।
- 02-इसके बाद ट्विटर अकाउंट में वाये तरफ More बाटन पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद अब आप Settings and privacy पर क्लिक करे।
- 04-इसके बाद अब आप Account पर क्लिक करे।
- 05-इसके बाद अब आप दाहिने तरफ Security आफ्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02-
- 01-इसके बाद two-factor authentication के सामने टिकमार्क पर क्किल करे। इसके बाद आपके सामने एक नया विन्डो ओपेन होगां ।
- 02-इसके बाद अब आप Yes,turn off पर क्लिक कर दे।
मित्रो अब आपने अपने ट्विटर अकाउंट में टू सटेप वेरिफिकेशन इनेबल करना एवं टू सटेप वेरिफिकेशन डिसेबल करना आसानी के साथ समझ गये होगें। हा यदि आप लोगो को इस रिलेटेड आर्टिकल में किसी प्रकार की कोई समस्या महसूस हो,आप हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता हे कि हम किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप इसे सोशल साइट पर अवश्य शेयर करे जिससे यदि किसी यूजर को इस आर्टिकल की आवश्यकता हो तो उसे भटकना न पडे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।