गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण और उपचार

Image SEO Friendly

त्वचा संबंधित समस्याओं को छिपा पाना आसान नहीं होता। अगर कोई व्यक्ति किसी त्वचा रोग से ग्रसित है, तो उसका दूसरों से मिलना-जुलना कम हो जाता है। साथ ही दूसरे भी उसे छूने से कतराते हैं। कुष्ठ रोग भी ऐसी ही बीमारी है, जो त्वचा को बुरी तरह से प्रभावित करती है। इससे ग्रसित व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों से पीड़ित रहता है। मानसिक इसलिए, क्योंकि कुष्ठ रोग के मरीज से अक्सर अन्य व्यक्ति दूरी बनाते हैं। यह एक गंभीर समस्या है, जिसके विषय में जानकारी रखना जरूरी है। इसलिए इस लेख में हम आपको कुष्ठ रोग होने के कारण और कुष्ठ रोग से बचाव के साथ-साथ कुष्ठ रोग का इलाज के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कुष्ठ रोग क्या है? – 
कुष्ठ रोग एक त्वचा संबंधी संक्रामक बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम लेप्री (Mycobacterium Leprae) नामक संक्रमण के कारण होती है। यह बैक्टीरिया त्वचा में तेजी से संक्रमण को फैलाने का काम करता है। कुष्ठ रोग दो प्रकार के होते हैं, एक ट्यूबरकुलॉयड (Tuberculoid) और दूसरा लैप्रोमैटस (Lepromatous)। अधिकतर मामलों में कुष्ठ रोग हाथ वाले भाग पर होता है। इस रोग के कारण त्वचा पर घाव, नसों की क्षति (Nerve Damage) और मांसपेशियों में कमजोरी हो सकती है। यह बच्चे से लेकर बूढ़े तक किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है 

कुष्ठ रोग के कारण और जोखिम कारक – 
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम लेप्री नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। कुष्ठ रोग का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। नीचे जानिए यह संक्रमण किस प्रकार फैल सकता है – :
  • संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर यह संक्रमण दूसरे व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है।
  • संक्रमित व्यक्ति को अगर जुकाम है, तो उसकी नाक से निकलने वाला तरल कुष्ठ रोग के बैक्टीरिया को फैला सकता है।
  • संक्रमित व्यक्ति से गले या हाथ मिलाने से।
  • बड़ों की तुलना में बच्चों में इसके फैलने का जोखिम ज्यादा रहता है।
  • कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति इस संक्रमण की चपेट में जल्दी आ सकते हैं।
  • कुष्ठ रोग के लक्षण को समझने के लिए लेख के अगले हिस्से को पढ़ें।
कुष्ठ रोग के लक्षण – 
कुष्ठ रोग के लक्षणों को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से जाना जा सकता है –  :
  • त्वचा के रंग में परिवर्तन।
  • त्वचा पर स्पर्श, दर्द और गर्मी महसूस न होना।
  • हफ्ते और महीनों बाद भी घाव का ठीक न होना।
  • मांसपेशियों में कमजोरी।
  • हाथ और पैरों में सुन्नपन।
  • बालों का झड़ना।
  • रूखी त्वचा।
  • पैरों के तलवों पर अल्सर।
  • बंद नाक और नाक से खून आना।
कुष्ठ रोग का इलाज –
जब कोई रोग उत्पन्न होता हैं, तो उसका समय पर इलाज करना जरूरी होता है। यहां हम कुष्ठ रोग के इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं:

एंटीबायोटिक दवाई– कुष्ठ रोग के इलाज में एंटीबायोटिक दवाई मददगार साबित हो सकती हैं। यह कुष्ठ रोग उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने का काम करती हैं। इससे कुष्ठ रोग का इलाज सफलतापूर्वक हो सकता है। इन एंटी बायोटिक दवाइयों में डेप्सोन (Dapsone), रिफैम्पिन (Rifampin), क्लोफाजिमिन (Clofazamine), फ्लोरोक्विनोलोन (Fluoroquinolones), मैक्रोलाइड्स (Macrolides) और मीनोसाइक्लिन (Minocycline) शामिल हैं।

एंटी–इंफ्लेमेटरी दवाई– कई बार कुष्ठ रोग के कारण सूजन भी होने का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में एंटी इंफ्लेमेटरी दवाइयों का उपयोग कर सूजन को कम किया जा सकता है। इन दवाइयों में एस्पिरिन (Aspirin), प्रेडनिसोन (Prednisone) और थैलिडोमाइड (Thalidomide) शामिल हैं।

कुष्ठ रोग से बचने के उपाय –
जब हम किसी व्यक्ति को रोग की चपेट में आते देखते हैं, तो ऐसे में हम उस रोग से बचने का प्रयास करते हैं। कुष्ठ रोग भी कुछ इस तरह का रोग है, जिससे बचने के लिए आप नीचे बताए गए उपाय को अपना सकते हैं।
  • कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें 
  • बैसिलस कलमेटे-गुएरिन (Bacillus Calmette-Guerin) टीकाकरण करने पर कुष्ठ रोग से बचा जा सकता है 
  • किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए खुद को साफ-सुथरा रखें।
  • पौष्टिक आहार का सेवन करें, ताकि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे।

बेशक, कुष्ठ रोग खतरनाक संक्रामक रोग है, लेकिन इसे ठीक किया जा सकता है। इसे न सिर्फ ठीक किया जा सकता है, बल्कि इससे बचना भी बेहद आसान है। इसलिए, अगर आपके आसपास कोई कुष्ठ रोगी दिखाई दे, तो उससे घृणा न करें, बल्कि उसका उचित उपचार कराएं। कुष्ठ रोगी को आपके स्नेह और उचित देखभाल की जरूरत है। हम उम्मीद करते हैं कुष्ठ रोग पर लिखा यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"