गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

ब्लॉग या वेबसाइट पर DMCA Protection कैसे लगाये ?


Image SEO Friendly
मित्रो हम आप लोगो को आज की पोस्ट में ब्लाग या वेबसाइट में DMCA Protection Badge कैसे एड करे ? DMCA Badge  आपकी ब्लाग या वेबसाइट पर रखी गई सुरक्षा की एक मोहर होती है। जो आपके ब्लाग कन्टेन्ट को कापी होने से रोकती है। यह आपकी वेबसाइट समाग्री के चोरी होने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करने में मदद करता है। जैसे मान लीजिए आपने 4- माह पहले अपने ब्लाग या वेबसाइट पर कोई कहुत अच्छा आर्टिकल लिखा था। उसे किसी ने कापी कर लिया और आज वह गूगल सर्च में टाप पर रैंक कर रहा है। यह आपके लिए ही नही किसी के लिए भी कष्टप्रद हो सकता है। प्रत्तेक ब्लागर अपने ब्लाग कंटेट को चोरी होने से बचाना चाहता है। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप DMCA Protection Badge  एड करके आप अपने ब्लाग या वेबसाइट को प्रोटेकट कर सकते है।

DMCA Protection  क्या है ?

मित्रो DMCA का फुल फार्म Digital millennium copyright Act  है जो कि याूस का कापीराइट कानून है। जिसके तहत आप अपने कंटेंट को कापी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर सकते है।

DMCA ब्लाग या वेबसाइट मालिको को एक सुरक्षा प्रणाली प्रदान करता है,जो उनकी मूल्यवान सामग्री को चोरो और कापीराइट के उल्लंघन से बचाता है।

यदि कोई आपकी अनुमति के बिना आपकी ब्लाग या वेबसाइट का कंटेंट या छवि चुराता है और वह गूगल में आपसे पहले रैंक करता है तो ऐसे में DMCA उसे उसी पल भर में नीचे गिराने में मदद करता है। 

और यदि आपके ब्लाग या वेबसाइट पर DMCA Protection Badge  एड कर लेते है तो मै आपको आश्वस्त कर सकता हू कि आपकी ब्लाग या वेबसाइट की सामाग्री जीवन भर सुरक्षित रहेगी।

आपको डीएमसीए बैज उपयोग करने के लिए एक पैसा भी खर्च करने की जरूरत नही है। लेकिन यदि आप अतिरिक्त सेवा लेना चाहते है तो आप इसका प्रो प्लान का चयन कर सकते है।

लेकिन यदि आप एक ब्लागर है और सिर्फ टैक्सस कंटेंट शेयर करते है तो आपके लिए फ्री प्लान काफी है। क्योकि मुफ्त सेवा भी चोरो से मूल सामाग्री की रक्षा करता है।

नोट-तो चलिए मित्रो अब हम आप लोगो को DMCA Protection Badge एड करने की विधि की जानकारी देने जा रहा हूं ।

ब्लाग या वेबसाइट पर DMCA Protection Badge  कैसे एड करे ?

मित्रो यदि आप अपने ब्लाग या वेबसाइट पर DMCA Protection Badge एड करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग या वेबसाइट पर DMCA Protection Badge एड करने में आसानी हो सके।

स्टेप-संख्या-01-
इसके लिए आप सबसे पहले DMCA.COM वेबसाइट पर विजिट करे। और वेबसाइट ओपेन करे के बाद आपको दो आप्शन प्रदर्शित होता दिखाई देगा। प्रथम आपको फ्री प्लान और दूसरा प्रो प्लान। परन्तु यदि आप प्रो प्लान लेते है तो आपको ज्यादा डाटा सुरक्षा प्रदान होगा।

परन्तु यदि आप प्रो प्लान को लेने का विचार कर रहे है तो ejkxb87 कूपन कोड का उपयोग करे। इससे आपको लगभग 41 प्रतिरूशत डिस्काउंट मिलेगा।

01- फ्री प्लान  लेने के लिए आप Go pro  पर क्लिक करे।
Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-02-
अब इसके बाद DMCA SIGN UP PAGE OPEN  होगा। इसमें आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस सबमिट करके रजिस्टर करना होगा।
  • 01-अपना पहला नाम लिखे। 
  • 02-अपनी कंम्पनी का नाम लिखे।
  • 03-अपना सरनेम लिखे।
  • 04-अपना ईमेल एड्रेस सबमिट करे।
  • 05- इसके बाद अब आप Sbmit बाटन पर क्लिक करे। 
Image SEO Friendly
नोट-इसके बाद अब आपके ईमेल एड्रेस पर एक नोटिफिकेशन आयेगा,उसमें आप दिये गए लिंक पर क्लिक करे अपना अकाउंट वेरिफाई जरूर करें।

स्टेप-संख्या-03-
इसके बाद अब आपके सामने जो पेज ओपेन होगा, उसमेंबहुत सारे DMCA Badget  दिये होगे। आपको उनमें से किसी एक का चयन करके उसे आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट में एड करना है।
01-कोई एक DMCA Badget  का चयन करे।
02-इसके बाद अब आप उस विजेट का कोड कापी कर ले। 
Image SEO Friendly
स्टेप-संख्या-04-
DMCA Badget code copy  करने के बाद,आपको उसे अपनी वेबसाइट के फुटर में एड करना है।

अगर आपका ब्लाग ब्लागर पर है तो आप ब्लागर एचटीएमएल विजेट में कोड एड कर सकते है। और अगर आपका ब्लाग वर्डप्रेस पर है तो आप DMCA Plugin  का इस्तेमाल कर सकते है।

या फिर अगर आपके ब्लाग की थीम में header and footer script  का आप्शन मौजूद है तो आप डायरेक्ट ब्लागर फूटर में डीएमसीए कोड को एड कर सकते है।

स्टेप-संख्या-05-
DMCA Badget को ब्लाग या वेबसाइट में एड करने के बाद,आप अपने DMCA Badget  पर क्लिक करे यह कन्फर्म कर सकते है कि आपकी ब्लाग या वेबसाइट पर DMCA ने क्या प्रोटेक्ट किया है क्या नही।

यदि आपके DMCA Badget पर क्लिक करने पर एक DMCA Certificate  दिखाई देगा। जो कुछ इस तरह का प्रदर्शित होगा।

Image SEO Friendly

मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि  आप लोगो ने ब्लॉग या वेबसाइट पर DMCA Protection कैसे लगाये ? यानि की ब्लॉग या वेबसाइट पर DMCA Protection कैसे लगाये ? को  अच्छे से एड कर लिया होगा। परन्तु इसे आप एक बार अपने पेज को क्लिक कर ओपेन करने के उपरान्त अवश्य चेक कर ले की आपके ब्लागर ब्लाग में स्टाइलिश रैण्डम रिलेटेड पोस्ट विजेट ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है या नही। हां यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो इसके लिए आप लोग हमे ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"