गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

भारत में सेक्स खिलौने का इतिहास?


Image SEO Friendly
यूं तो सेक्स टॉयज को भारत में भले ही सही नहीं माना जाता हो लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण हमारे पास है । भारत की अनेक प्राचीन गुफाओं में इनके सबूत मिले है जिनसे ये पता चलता है की यह भारत में कई वर्षों से प्रचलन में है। इन गुफाओं में प्राचीन समय की कुछ अजीब सी कलाकृतियां पायी गयी थी जो सेक्स टॉयज से मेल कहती है । इन सबके मुताबिक उस समय भी इनका प्रयोग सेक्स के काम में ही होता था। किवदंतियो के अनुसार उस ज़माने में लोग इनको अपने पास भूत प्रेत से बचाव के लिए भी रखते थे। सेक्स टॉयज भी मार्केट में धीरे धीरे अपनी अलग पहचान बना रहा है । युवा भी इनके बारे में अपनी सोच को बदल कर इनकी और अग्रसर हो रहे है। कामसूत्र में युवा की इसी सोच को लेकर वर्णन किया गया है साथ ही उनके सेक्स के प्रति बदलते व्यवहार को लेकर विस्तृत वर्णन किया गया है। सेक्स टॉयज भी बदलते समय के साथ युवाओं में अच्छा आकर्षण का केंद्र बन गया है। वैसे भी कई तरह के सेक्स टॉयज इंटरनेट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है। सेक्स टॉयज में कई तरह के मॉडल आते है जो मेल और फीमेल के लिए अलग अलग आते है। सेक्स टॉयज पुरुषो के लिए अलग और महिलाओं के लिए अलग आते है। ये पुरे तरह से इनको शारीरिक अंगों की बनावट के अनुसार बनाया गया है। इनके उपयोग से अपने पार्टनर के साथ आप ज्यादा समय बिस्तर पर बिता सकते है। साथ ही यह आपके रोमांस को बढ़ने में आपकी मदद भी करता है। सेक्स टॉयज न केवल अपने पार्टनर के साथ उपयोग में आने वाली वस्तु हैं बल्कि ये स्वयं रोमांस और अधिक सवेंदनशील बिंदुओं के साथ आपके उत्साह को दुगुना करता है।

भारत में सेक्स खिलौने का इतिहास?

Image SEO Friendly
इंडिया में सेक्स टॉयज कई वर्षों से प्रचलन में है। बहुत ही कम लोग इसके बारे मे जानते है लेकिन इंडिया का इतिहास बहुत प्राचीन है। अकेले इंडिया में ही पुरे संसार का प्रभुत्व स्थापित है, इसीलिए इसे विभिन्नताओं से भरा देश कहा जाता है । ऐसा माना जाता है की जो वस्तुएँ आज प्रचलित है वो तो कई वर्षों पहले ही इंडिया में अपनी जगह बना चुकी है । ऐसे ही सेक्स टॉयज का इतिहास भी पुराना है । कुछ दिनों पहले तक सेक्स का नाम लेने से भी लोग हिचकिचाते थे लेकिन आज ये सामान्य सोच बनकर लोगो के दिमाग पर छाया हुआ है । आज भी सेक्स टॉयज को इंडिया में सनकी लोगों की पसंद माना जाता है। २१वी शताब्दी में ही लोगो का व्यवहार इसके प्रति सामान्य हुआ है । इसी प्रकार सेक्स टॉयज को लेकर भी कई लोगों की सोच सामान्य हुई है । पिछले कई सालों पहले सेक्स टॉयज की खरीद और बेचने पर प्रतिबन्ध था। लेकिन इन खिलौनों को खुले बाजार में नहीं बेचा जा सकता इसीलिए इंटरनेट के जरिए इसकी मांग बढ़ने लगी जो की पूरी तरह से गोपनीय बना रहता है । लेकिन इंटरनेट के जरिए ये सबके पास आसानी से उपलब्ध है। जैसा की आप लोग जानते है "कामसूत्र" भी कई वर्षो से इंडिया में प्रचलन में रहा है । कामसूत्र नामक एक किताब भी भारत में लिखी गयी थी। जो महर्षि वात्स्यायन के द्वारा लिखी गयी थी । कामसूत्र २-२.५ हज़ार साल पहले लिखा गया था इसके साथ ही इसका अनुवाद कई भाषाओ में हुआ है। इसमें न केवल सेक्स के बारे में बल्कि एक व्यक्ति के जीवन की सारी गतिविधियों को और उसके सौंदर्य की तथा इनसे जुडी बातों को ध्यान में रखकर लिखा गया है। इसके साथ कामसूत्र में इनसे जुड़े हुए महत्व के बारे में भी बताया गया है । इसी के कारण के विश्व भर में पसन्द की जाने वाली किताब है ।

सेक्स खिलौने के प्रकार

Image SEO Friendly
सेक्स टॉयज असल में एक उपकरण या वस्तु है । जिसका प्रयोग शारीरिक सुख और उत्तेजनाए के प्रयोग में किया जाता है। यह आकार मानव के शारीरिक अंगों के जैसा होता है। इनको खरीदने में आज भी कई लोग काफी हिचकिचाते है । इनमे कई तरह के सेक्स खिलोने ऐसे है जिन्हे केवल पुरुष ही इस्तेमाल करते है।

मेल सेक्स टॉयज कृत्रिम वेजिना: यह खिलौना बहुत ही लोचदार है। सिलिकॉन और पीवीसी का सम्मिलित रूप इसको आकर्षक बनाते है। यह पूरी तरह जेली की खुशबू के जैसा मुलायम होता है। सेक्स रोबोट: यह भी एक सेक्स खिलौना है जो बहुत ही कामुक उत्पाद है। ये पुरुषो की कमोत्तेजना को भी प्रभावित करता है।

 मेल मस्टुर्बुटर्स: ये एक ऐसी वस्तु है जिससे पुरुष अपनी दुगुनी ताकत के साथ वेजिना का आनंद ले सकता है। ये हस्थमैथुन के समान काम करता है। ये कोमल व टीपीआर से बना होता है। कॉक रिंग्स: इनका उपयोग बेहतर उन्माद के लिए किया जाता है। इसका डिज़ाइन छल्ले के समान होता है तथा योन सुख के लिए किया जाता है।

रेयलिस्टिक्स बूट्स: इसका प्रयोग अपनी सेक्स अनुभूति को ज्यादा समय तक बनाये रखने के लिए किया जाता है। इसमें जो छिद्र पाए जाते है उनमे आंतरिक अनुभूत का समावेश होता है।

फीमेल सेक्स टॉयज : जी स्पॉट वाइब्रेटर: इसके मदद से सर्वाधिक योनि आंनद लेने का सुख मिलता है। साथ ही इसका उपयोग तेज़ उत्तेजना क लिए किया जाता है । अनल टॉयज: इससे महिलाओं को सर्वाधिक योन सुख मिलता है। इसके जरिए इसमें पायी जाने वाली घुमावदार सरंचना इनको अधिक उत्तेजित करती है। ये उत्पाद वेजिना में कम्पन उत्पन्न करता है।

विमेंस वाइब्रेटर्स: अपने योन सुख को बढ़ाने के लिए इनको अपनी योनि में कम्पन चाहिए जिससे इनको अधिक कामोन्माद की जरूरत न हो उसी की कमी ये वाइब्रेटर्स पूरी करता है। अपनी योन संवेदना को अधिक उत्तेजित बनाने के लिए ये वाइब्रेटर्स इसकी मदद करता है।

निप्पल टॉयज: इनका प्रयोग अपने ब्रैस्ट का पूरी तरह से आनंद लेने के लिए क्या जाता है। अपने ब्रैस्ट को जोर से प्रेस कर अधिक उत्तेजित करना चाहती है।

रैबिट वाइब्रेटर्स: इसके शेप रैबिट जैसी है। इसका पूरा असर वेजिना पर पड़ता है, साथ ही यह अपने उत्तेजना के अनुसार वाइब्रेट को कम या ज्यादा का पॉइंट होता है जिससे कामुक सवेदना उत्तेजित होती है।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"