नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक प्रशासन का सहयोग करेंगे.... मनोज वर्मा
पवन कुमार द्विवेदी /गोंडा गोण्डा__नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक जल्द ही गोंडा में प्राकृतिक और मानव सृजित आपदा से लड़ने के लिए तैयार नजर आयेंगे। ये बात गोंडा नागरिक सुरक्षा के प्रभारी सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने एक बैठक के दौरान कही।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के नौ नगरों में नागरिक सुरक्षा विभाग की शुरुआत की मंजूरी प्रदान की है। इन नौ नगरों में से एक नगर गोंडा भी है। गोंडा के प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि गोंडा में सिविल डिफेंस को सक्रिय करने के लिए नगर में स्थित अल्तमश मोटर ट्रेनिंग सेंटर पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमे शहर के दो दर्जन से ज्यादा संभ्रांत गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और नागरिक सुरक्षा कोर से जुड़ने का आश्वासन दिया। इस दौरान मनोज वर्मा ने नागरिक सुरक्षा के गठन, उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1962 में बने नागरिक सुरक्षा का दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। पहले जहां युद्ध से बचाव में ही नागरिक सुरक्षा की भागेदारी होती थी वहीं आज के समय में आपदा में भी नागरिक सुरक्षा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक हर आपदा से निपटने में जिला प्रशासन का सहयोग करते है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि नगर में इस समय आम नागरिकों के साथ अलग अलग क्षेत्र में बैठके की जा रही हैं और नागरिक सुरक्षा की जानकारी प्रदान की जा रही है और आम नागरिकों को नागरिक सुरक्षा कोर से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। शहर के इच्छुक नागरिकों को नागरिक सुरक्षा में कार्य करने हेतु स्वयंसेवक (वार्डन) के रूप में भर्ती किया जाएगा और फिर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद नागरिक सुरक्षा के स्वमसेवक जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करते नजर आयेंगे।
इस अवसर पर बैठक के आयोजक दीपक कुमार ने ये आश्वासन दिया कि नगर गोंडा के सम्मानित व्यक्ति जो नागरिक सुरक्षा की आज की बैठक में भाग ले रहे हैं, वो आने वाले दिनों में नगर का नाम रोशन करते नजर आएंगे। साथ ही जो भी दायित्व सौंपा जाएगा उस पर निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे और नागरिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेंगे।
नागरिक सुरक्षा की बैठक में भाग लेने वालो में मुख्य रूप से दीपक कुमार, बिंद कुमार सोनकर, राखी निषाद, जिया गुप्ता, सरिता भारती, मदन कुमार, हिमांशु कश्यप, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।