एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो खून में मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं और हीमोग्लोबिन को प्रभावित करती है। हीमोग्लोबिन, लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद वह प्रोटीन है जो फेफड़ों से ऑक्सीजन को लेकर शरीर के सभी अंगों और ऊत्तकों तक उसे पहुंचाने का काम करता है। एनीमिया होने का सबसे सामान्य कारण शरीर में आयरन की कमी है और शरीर को आयरन की जरूरत होती है हीमोग्लोबिन का निर्माण करने के लिए। अब जब शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाएगी तो शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगा।
एनीमिया को आमतौर पर एक सामान्य समस्या माना जाता है और भारत में हर साल एनीमिया के करीब 1 करोड़ मामले सामने आते हैं। वैसे तो एनीमिया होने के कई कारण हैं जैसे- खून की कमी, लाल रक्त कोशिकाओं का दोषपूर्ण होना, बोनमैरो और स्टेम सेल में समस्याएं, हॉर्मोन की कमी आदि। इसके अलावा एनीमिया होने का एक और कारण हेवी पीरियड्स यानी मासिक धर्म के दौरान बहुत ज्यादा रक्तस्त्राव होना भी है।
तो क्या मासिक धर्म के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से एनीमिया की समस्या हो सकती है, अगर हां तो इसका इलाज क्या हो सकता है, इन सबके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं।
हेवी पीरियड्स और एनीमिया के बीच लिंक?
मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव होना जिसे मेनोरेजिया भी कहते हैं अमेरिका में हर 5 में से 1 महिला को प्रभावित करता है। दरअसल, मासिक धर्म के दौरान जब शरीर से बहुत ज्यादा खून की हानि होने लगती है तो हो सकता है कि इस दौरान शरीर जितने लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कर सकता है आप उससे ज्यादा लाल रक्त कोशिकाओं को खोने लगें। नतीजतन, शरीर को हीमोग्लोबिन बनाने में मुश्किल आने लगती है जिससे शरीर के विभिन्न हिस्सों में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता।
हालांकि मेनोरेजिया या अत्यधिक पीरियड्स ब्लीडिंग की वजह से एनीमिया होने का खतरा कई बातों पर निर्भर करता है जिसमें आपकी ओवरऑल सेहत और डाइट भी शामिल है। अगर आपके खून में आयरन और हीमोग्लोबिन दोनों की ही कमी है तो आपको खुद में निम्नलिखित लक्षण दिखेंगे:
मासिक धर्म में हेवी ब्लीडिंग क्यों होती है?
शरीर में हार्मोन्स खासकर प्रोजेस्टेरॉन और एस्ट्रोजेन के लेवल में असंतुलन की वजह से मासिक धर्म में बहुत अधिक ब्लीडिंग की समस्या होने लगती है। इसके अलावा भी कई कारण हैं, जैसे-
- पॉल्पिस
- ऑव्यूलेशन से जुड़ी समस्याएं
- गर्भाशय के ऊत्तकों में क्षति
- इंट्रायूट्राइन डिवाइस
- एस्पिरिन और एंटीकॉग्यूलेंट जैसी दवाइयां
- खून से संबंधित बीमारियां
हेवी पीरियड्स की वजह से होने वाले एनीमिया का इलाज
मासिक धर्म के दौरान बहुत अधिक ब्लीडिंग होने की वजह से जो एनीमिया की समस्या होती है उसका इलाज उसके कारण पर निर्भर करता है। तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और वे आपको हार्मोनल बर्थ कंट्रोल गोलियां या फिर आयरन सप्लिमेंट्स दे सकते हैं और साथ ही में आयरन से भरपूर चीजें भी खाने की सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा कुछ गंभीर मामलों में सर्जरी करवाने की भी जरूरत पड़ सकती है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।