गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

रूखी त्वचा के लिए घर पर बनाएं फेस पैक

 
Image SEO Friendly

मौसम और दिनचर्या में गड़बड़ी के चलते कई लोग ऑयली स्किन के साथ-साथ रूखी त्वचा के भी शिकार हो जाते हैं। इसलिए, ऐसे लोगों के पास हमेशा एक मॉइस्चराइजर क्रीम जरूर नजर आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ड्राई स्किन की समस्या कष्टदायक भी हो सकती है, क्योंकि ऐसी त्वचा लाल, पपड़ीदार और खुजलीदार हो सकती हैं और इससे निजात पाना मुश्किल भरा हो सकता है। त्वचा के रूखे पड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे प्रदूषण, साबुन, धूप या बढ़ती उम्र का प्रभाव । इसलिए, त्वचा को नम बनाए रखना जरूरी हो जाता है, जिसके लिए आप प्राकृतिक फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।  इस लेख में हम रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक के बारे में बात करेंगे। रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के फायदों के साथ-साथ इस लेख में हम फेस पैक बनाने की विधि भी बताएंगे।

रूखी त्वचा के लिए फेस पैक – 
पैक 1 : रूखी त्वचा के लिए चंदन फेस पैक
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
  • एक चौथाई नारियल तेल
  • एक बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि :
  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
  • 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • कैसे काम करता है :
जैसा कि हम बता चुके हैं कि प्रदूषण भी रूखी त्वचा का एक कारण हो सकता है  ऐसे में रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के लिए आप चंदन का उपयोग कर सकते हैं। यह त्वचा को प्रदूषण और वातावरण के अन्य हानिकारक कारकों से बचाता है। इसके एंटीमाइक्रोबियल गुण की वजह से चंदन का उपयोग कई स्किन एलर्जी का इलाज करने के लिए किया जाता है। यह त्वचा को प्रदूषण से बचाता है और उसे चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा में ठंडक और नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है ।

पैक 2 : रूखी त्वचा के लिए केले का फेस पैक
सामग्री :
  • पका हुआ आधा केला (मैश किया हुआ)
  • एक बड़ा चम्मच शहद
  • एक छोटा चम्मच जैतून का तेल
विधि :
  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने दें।
  • 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
कैसे काम करता है :
अक्सर बढ़ती उम्र और प्रदूषण की वजह से त्वचा में विटामिन-सी की कमी होने लगती है, जिसके कारण त्वचा रूखी हो सकती है। ऐसे में रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने में केले का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। इसमें विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा से वाटरलोस को रोक कर, उसमें नमी बनाए रखता है और रूखी त्वचा से आराम दिलाने में मदद कर सकता है।

पैक 3 : गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक
सामग्री :
  • एक गुलाब के फूल की पंखुड़ियां
  • एक छोटा चम्मच ओट्स (पिसा हुआ)
  • पानी आवश्यकतानुसार
विधि :
  • गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह पीस लें।
  • अब बाउल में गुलाब की पंखुड़ियां, पिसा हुआ ओट्स और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक सूखने दें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद, चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कैसे काम करता है:
त्वचा के लिए गुलाब जल के उपयोग तो हम हमेशा से करते आए हैं, लेकिन रूखी त्वचा के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग करना भी लाभकारी हो सकता है। गुलाब की पंखुड़ियों में पाए जाने वाला विटामिन-सी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है ।

पैक 4 : मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
सामग्री :
  • दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चम्मच शहद
  • गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)
विधि :
  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को लगभग 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और लगभग 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
कैसे काम करता है :
मुल्तानी मिट्टी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर, त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है। मृत कोशिकाएं हटने से त्वचा में नमी बनी रहती है। साथ ही मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाती है और त्वचा को तरोताजा बनाए रखती है ।

पैक 5 : ऑरेंज जूस फेस पैक 
सामग्री :
  • दो बड़े चम्मच ऑरेंज जूस
  • एक से डेढ़ चम्मच ओटमील
विधि :
  • एक बाउल में दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर फेस पैक बना लें।
  • पैक को लगभग 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार किया जा सकता है।
कैसे काम करता है :
ऑरेंज जूस का उपयोग रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक बनाने में लाभकारी साबित हो सकता है। ऑरेंज एक सिट्रस फल है, जो विटामिन-सी से समृद्ध होता है। विटामिन-सी आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है ।

पैक 6 : एलोवेरा फेस पैक
सामग्री :
  • दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक छोटा चम्मच शहद
विधि :
  • एक बाउल में दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
कैसे काम करता है :
एलोवेरा में म्यूकोपॉलीसैकेराइड नाम का एक तत्व पाया जाता है, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, एलोवेरा में मौजूद अमीनो एसिड त्वचा की सख्त कोशिकाओं को नर्म बनाने में मदद करता है। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं और उसे मुलायम बनाए रखते हैं ।

पैक 7: चावल के आटे का फेस पैक
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच चावल का आटा
  • एक बड़ा चम्मच ओटमील
  • दो छोटे चम्मच शहद
विधि :
  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
  • 15-20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इस पैक का उपयोग करें।
कैसे काम करता है :
चावल का आटा मृत कोशिकाओं को निकाल कर उसे चिकना बनाने में मदद कर सकता है। इसमें लगभग 8 से 13 प्रतिशत मॉइस्चराइजिंग कंटेंट होता है, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है ।

पैक 8 : बादाम फेस पैक
सामग्री :
  • पांच से छह बादाम
  • एक बड़ा चम्मच ओटमील
  • दो छोटे चम्मच दही
  • आधा चम्मच शहद
विधि :
  • रातभर के लिए बादाम को पानी में भिगो कर रख दें।
  • सुबह बादाम के छिलके उतार दें और सभी सामग्रियों के साथ ब्लेंडर में डाल पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 मिनट तक सूखने के बाद धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इस पैक का उपयोग किया जा सकता है।
कैसे काम करता है :
बादाम के तेल में इमाल्यन्ट गुण त्वचा की नमी बनाए रखने का काम करता है) होते हैं, जिनकी वजह से रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक बनाने में आप इसका उपयोग कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ, उसकी रंगत निखारने में भी मदद कर सकता है। इसका उपयोग स्किन एलर्जी जैसे डर्मेटाइटिस (त्वचा का लाल होना और सूखी पपड़ी निकलना) से आराम पाने में भी किया जा सकता है ।

पैक 9 : दही फेस पैक
सामग्री :
  • दो बड़े चम्मच दही
  • एक बड़ा चम्मच प्रिक्ली पीयर (नागफनी) जेल
विधि :
  • एक बाउल में दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर लगभग 10 मिनट तक सूखने दें।
  • 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस पैक को हफ्ते में एक बार उपयोग किया जा सकता है।
कैसे काम करता है :
दही और नागफनी का फेस पैक रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। शोध के अनुसार, यह फेस पैक त्वचा की नमी, चमक और इलास्टिसिटी में सुधार करता है । इसके अलावा, दही खाना और लगाना त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में भी लाभकारी साबित हो सकता है। फिलहाल, इस पर अभी और शोध की जरूरत है ।

पैक 10 : हल्दी फेस पैक
सामग्री :
  • दो चम्मच दूध
  • एक चुटकी हल्दी
  • रूई
विधि :
  • एक कटोरी में दूध और हल्दी को मिला लें।
  • रूई की मदद से उसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 10 मिनट तक लगे रहने के बाद चेहरे को धो लें।
  • आप इस फेस पैक का उपयोग हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
कैसे काम करता है :
त्वचा के लिए हल्दी से बने उबटन का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। हल्दी का उपयोग रूखी त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे सोरायसिस (रूखी पपड़ी निकलना), डर्मेटाइटिस (त्वचा का लाल होना और सूखी पपड़ी निकलना) और त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं से आराम दिलाने में लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकते हैं ।

पैक 11 : कोको फेस पैक
सामग्री :
  • आधा चम्मच कोको पाउडर
  • आधा चम्मच शहद
  • एक छोटा चम्मच बेसन
  • दो छोटे चम्मच नारियल दूध
विधि :
  • एक बाउल में सारी सामग्रियों को एक साथ मिला लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • लगभग 10 से 12 मिनट सूखने के बाद चेहरे को धो लें।
  • इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
कैसे काम करता है:
एक शोध के अनुसार, यूवी किरणें त्वचा पर बढ़ती उम्र के लगभग 80 प्रतिशत लक्षणों का कारण होती हैं। ऐसा ही एक लक्षण है त्वचा का रूखा होना । ऐसे में, कोको में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को यूवी रेडिएशन के दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं। इसके साथ ही कोको में मौजूद पॉलीफेनोल कोलेजन की मात्रा बढ़ा कर त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाते हैं । इस प्रकार कोको पाउडर का उपयोग रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने में किया जा सकता है।

पैक 12 :  एवोकाडो फेस पैक
सामग्री :
  • दो चम्मच मैश एवोकाडो
  • एक चम्मच शहद
  • एक चम्मच गुलाब जल
विधि :
  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को मिला कर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • लगभग 10 मिनट सूखने के बाद चेहरे को धो लें।
  • इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
कैसे काम करता है :
रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक बनाने में एवोकाडो का उपयोग करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। एवोकाडो में विटामिन-सी पाया जाता है। यह रूखी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। यह त्वचा में मॉइस्चर की मात्रा बढ़ाता है और उसकी नमी बनाए रखता है ।

पैक 13 : प्याज का फेस पैक
सामग्री :
  • दो छोटे चम्मच प्याज का रस
  • एक बड़ा चम्मच शहद
विधि :
  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
  • लगभग 10 मिनट सूखने के बाद चेहरा धो लें।
  • इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार किया जा सकता है।
कैसे काम करता है :
गर्मियों के दौरान लू से बचने के लिए हमेशा प्याज पास रखने की सलाह दी जाती है। यह शरीर का तापमान नियंत्रित रखने में मदद करता है । प्याज में विटामिन-सी की मात्रा भरपूर होती है और जैसा कि हम लेख में कई बार बता चुके हैं कि विटामिन-सी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही प्याज का उपयोग त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए, संक्रमण और जलन से आराम पाने के लिए भी किया जा सकता है ।

पैक 14: स्ट्रॉबेरी फ्रूट फेस पैक
सामग्री :
  • दो से तीन स्ट्रॉबेरी (पकी हुई)
  • एक बड़ा चम्मच शहद
  • एक छोटा चम्मच ओटमील
  • पानी (आवश्यतानुसार)
विधि :
  • एक बाउल में स्ट्रॉबेरी को मैश कर लें और उसमें बची हुई सामग्री मिला लें।
  • इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिला कर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
कैसे काम करता है :
रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के लिए स्ट्राबेरी का उपयोग किया जा सकता है। रूखी त्वचा से निजात पाने में स्ट्रॉबेरी में मौजूद विटामिन-सी मदद करता है । जैसा कि हम लेख में कई बार बता चुके हैं कि विटामिन-सी त्वचा को हाइड्रेट करता है और नमी बनाए रखने में मदद करता है । इस प्रकार रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने में आप स्ट्रॉबेरी का उपयोग कर सकते हैं।

पैक 15: तरबूज का फेस पैक
सामग्री :
  • दो से तीन बड़े चम्मच तरबूज का रस
  • एक चम्मच शहद
विधि :
  • एक बाउल में सारी सामग्रियों को मिला लें।
  • इस पैक को चेहरे पर लगाकर लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद बाद चेहरे को धो लें।
कैसे काम करता है :
तरबूज में पानी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है। आप चाहें तो इसके जूस का सेवन कर सकते हैं, जिससे आपका शरीर अंदर से हाइड्रेट रहेगा और इसका सकारात्मक असर त्वचा पर भी पड़ेगा। त्वचा पर इसका मास्क लगाने से यह त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक बनाने में तरबूज का एक फायदा यह भी है कि यह त्वचा को यूवी किरणों के दुष्प्रभाव से भी बचा सकता है 

पैक 16 : रूखी त्वचा के लिए अंडे की जर्दी का फेस पैक
सामग्री :
  • एक अंडे की जर्दी
  • एक चम्मच शहद
विधि :
  • एक बाउल में दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
  • पूरी तरह सूख से जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कैसे काम करता है :
रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक बनाने के लिए अंडे की जर्दी का भी उपयोग किया जा सकता है। अंडे की जर्दी में विटामिन-ई पाया जाता है, जो आपको रूखी त्वचा से आराम पाने में मदद कर सकता है । विटामिन-ई त्वचा में नमी को स्टोर करने में मदद करता है और रूखी त्वचा को मुलायम बनाता है।

घर में रूखी त्वचा के लिए फेस पैक के बारे में जानने के बाद आगे जानिए कि इस दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

बचाव –
ऊपर बताए गए फेस पैक का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जो कुछ इस प्रकार है :

  • किसी भी फेस पैक का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।
  • किसी भी फेस पैक का उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। चेहरे पर किसी भी प्रकार की गंदगी रहने से फेस पैक का प्रभाव कम हो सकता है।
  • इन फेस पैक को चेहरे पर लगाने के बाद घर से बाहर न निकलें। ऐसा करने से चेहरे पर धूप और प्रदूषण का प्रभाव पड़ सकता है।
  • चेहरे को धोने के बाद थपथपा कर पोंछ लें। रगड़ कर पोंछने से चेहरे पर रैशेज पड़ सकते हैं।
  • चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं। ऐसा न करने से त्वचा रूखी और खींची हुई महसूस हो सकती है।
  • अगर आप किसी खास समस्या जैसे सोरायसिस या डर्मेटाइटिस के कारण रूखी ही त्वचा के लिए इन फेस पैक का उपयोग कर रहे हैं, तो उससे पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।
  • अगर ऊपर बताए गए फेस पैक की किसी सामग्री से आपको एलर्जी है, तो उस फेस पैक का उपयोग न करें।
  • रूखी त्वचा के लिए फेस पैक लगाने के बाद अगर आपको चेहरे पर जलन, खुजली या कोई अन्य समस्या होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ऊपर बताए गए रूखी त्वचा के लिए फेस पैक घर में बनाने की वजह से केमिकल फ्री हैं और इनसे किसी प्रकार का नुकसान होने की आशंका बहुत कम है। ये सभी आपको रूखी त्वचा से आराम पाने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। तो अब महंगे मॉइस्चराइजर पर पैसे खर्च करने की जगह, रूखी त्वचा के लिए बताए गए फेस पैक का उपयोग कर आप घर बैठे इस समस्या से निजात पा सकते हैं। तो इंतजार किस बात का है? जल्द से जल्द रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक का उपयोग करें और हमें बताना न भूलें कि कौन-सा फेस पैक आपके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी रहा है।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"