गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

जैसे को तैसा: मिस्र की लोक-कथा

Image SEO Friendly

सिमकी का गरीबी के मारे बुरा हाल था । उसके घर में कई-कई दिन तक भोजन नसीब नहीं होता था । उसकी पत्नी रोजिया उसे रोज समझाती कि समझ और मेहनत से काम किया करो, परंतु सिमकी बहुत सीधा, भोला-भाला, मासूम था । इसी कारण हर जगह धोखा खा जाता था ।
कहीं सीधेपन के कारण उससे भूल हो जाती तो कभी कोई उसे धोखा दे देता, जिससे उसे अपनी मजदूरी तक पूरी नहीं मिलती थी ।

एक दिन सिमकी की पत्नी ने समझाया कि क्यों न तुम अपने मित्र फाजरी के पास जाकर कोई काम मांगो । कम से कम वह धोखा तो न देना । उसके पास ढेर सारी जमीन, घोड़े, बैल हैं । वह तुम्हें खेतों का या जानवर देखने का काम अवश्य दे देगा । फिर हमें हर महीने गुजारे लायक कुछ न कुछ अवश्य मिल जाएगा ।

अपनी पत्नी की सलाह मानकर सिमकी फाजरी के पास पहुंच गया । फाजरी बहुत चालाक और स्वार्थी बन चुका था । फिर भी अपनापन दिखाते हुए सिमकी से बोला - "ठीक है, अपने एक खेत की जिम्मेदारी हम तुम्हें दे देते हैं । इस पर सारी खेती तुम करोगे । जो भी फसल होगी, आधी तुम्हारी आधी मेरी ।"

सिमकी खुश हो गया । अपने घर जाकर खुशखबरी अपनी पत्नी रोजिया को सुनाई । पत्नी खुश हो गई और सोचने लगी - अब हमारे दिन बदल जाएंगे । हमें पैसे की कमी नहीं रहेगी ।

अगले दिन सिमकी फाजरी के पास काम के लिए पहुंच गया । फाजरी ने अपना एक खेत दिखाते हुए कहा कि इसी खेत पर तुम्हें मेहनत से खेती करनी है । खाद, बीज सब मैं दूंगा । तुम्हारे घर खर्च को कुछ धन भी दे दूंगा परंतु जब फसल होने लगेगी तो आधी मेरी होगी और आधी तुम्हारी ।
सिमकी राजी हो गया तो फाजरी बोला - "ऐसे ठीक नहीं रहेगा हम लिखित सौदा कर लेते हैं । फसल का ऊपरी भाग तुम्हारा, जमीन के नीचे का हिस्सा मेरा ।"
सिमकी ने कहा - "ठीक है सौदा तय रहा ।"

सिमकी ने अगले दिन से मेहनत से काम करना शुरू कर दिया । उसने फाजरी के दिए हुए बीज धरती में बो दिए । कुछ ही दिन में पौधे निकल आए । खेत हरा भरा हो उठा । अब सिमकी खूब मेहनत से काम करता और सोचता कि फसल कटने पर क्या-क्या खरीदूंगा । आखिरकार फसल तैयार हो गई । भोला सिमकी अपने मित्र की चालाकी अभी तक नहीं भांप सका था ।

फसल कटने के वक्त फाजरी भी खेत पर आ गया । शर्त के मुताबिक फसल का ऊपरी भाग सिमकी को मिलना था व जमीन के नीचे का भाग फाजरी को मिलना था । फाजरी ने चालाकी की थी और शलगम की फसल बोई थी । फसल काटकर कर दो बैलगाड़ियों में भर दी गई ।
फाजरी शलगम लेकर बाजार चला गया । वहां उसकी फसल खूब अच्छे दामों पर बिकी ।

सिमकी बैलगाड़ी में अपनी फसल भर कर बाजार पहुंचा तो शलगम के पत्तों को खरीदने वाला कोई न था । जानवरों का चारा खरीदने वालों ने थोड़े बहुत पत्ते खरीद लिए । शाम तक पत्ते सूखने-सड़ने लगे ।

बेचारा सिमकी दुखी होते हुए घर पहुंचा । पत्नी को सारी बात विस्तार से सुनाई । वह फाजरी की चालाकी पर मन ही मन क्रोधित हो रही थी परंतु वह कुछ कर नहीं सकती थी । आखिर सिमकी इतना सीधा था कि समझाने से बात नहीं बन सकती थी ।

थोड़े दिन बाद जब वह पुन: फाजरी के खेत पर काम करने लग गया तो उसने पुन: यही शर्त रखी कि आधी फसल तुम्हारी और आधी मरी । सिमकी ने कहा मुझे इस बार नीचे की फसल चाहिए । फाजरी मान गया ।

वह पहले की भांति फाजरी के दिए बीज खेत पर बो आया और खूब मेहनत से खेती करने लगा । जब फसल पक कर तैयार हुई तो उसे पता लगा कि यह तो गेहूं की फसल है । परंतु वह कुछ नहीं कर सकता था । शर्त के अनुसार फाजरी ने फसल का ऊपरी हिस्सा यानी गेहूं की बालियां ले लीं और उसकी नीचे की शाखाएं सिमकी को दे दीं । सिमकी को इस बार भी बहुत नुकसान उठाना पड़ा ।
सिमकी ने सूखी डालियों को कुटवा कर भूसा बनवाकर बाजार में बेच दिया । परंतु फाजरी गेहूं बेचकर मालामाल हो गया ।

फाजरी की चतुराई सुनकर सिमकी की पत्नी रोजिया से न रहा गया । उसने चाल चलने की सोची और योजना बना डाली । इस बार सिमकी के साथ रोजिया भी फाजरी के पास गई । वहां पहले की भांति खेती पर आधी-आधी फसल की बात तय हुई ।
सिमकी ने इस बार नीचे की फसल चुनी । पत्नी चाहती थी कि शर्तें उसी के समाने पक्की हों । अत: सारी शर्तें लिखित में पक्की हो गईं ।

इसके बाद सिमकी अपनी पत्नी के साथ फाजरी के गोदाम से बीज लेने पहुंचा । पत्नी ने उनके दिए बीज का बोरा बदल कर दूसरे बीज का बोरा ले दिया और खेत में जाकर बो दिया ।

हमेशा की भांति फाजरी इस बार भी खेतों की गुड़ाई-बुआई देखने नहीं आया । सिमकी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर खेती करनी शुरू कर दी । दिन-रात मेहनत करके ये दोनों खेतों में लगे रहते उनकी मेहनत रंग लाई ।

फसल पकने पर फाजरी बड़ी खुशी और घमंड के साथ खेत पर आया तो हरी-भरी लहलहाती फसल देखकर खुशी से नाच उठा । परंतु जब फाजरी के मुंशी ने उसके कान में फूंक कर कहा कि इस बार तो सिमकी की नीचे की फसल है, तो फाजरी के पैरों तले से जमीन खिसक गई ।

फाजरी समझ नहीं पा रहा था कि इस बार धान की फसल के बदले आलू की फसल कैसे बन गई । परन्तु सबके सामने कुछ नहीं बोल सका । सामने ही सिमकी की पत्नी भी खड़ी मुस्करा रही थी ।

फिर फसल की कटाई शुरू हुई । शर्त के अनुसार फसल दो जगह लादी जाने लगी । इस बार फसल ज्यादा हुई थी । इस कारण बैलगाड़ी की जगह फसल को ट्रक में लादा जा रहा था । एक ट्रक में आलू लादे जा रहे थे तो दूसरी तरफ इसके पौधे । सिमकी अपनी आलू की फसल लेकर मंडी में पहुंचा तो बहुत अच्छे दामों पर फसल बेच दी ।

सिमकी के साथ उसकी पत्नी भी गई थी । दोनों फसल बेचकर खुशी-खुशी घर लौटे । उधर फाजरी के आलू के पौधे मंडी पहुंचते-पहुंचते सूख चुके थे, अत: उन्हें जानवरों के चारे के लिए भी कोई खरीदने वाला न था । उसको पहली बार ऐसा झटका मिला था । इस बार जैसे को तैसा मिला था ।

उसने मन ही मन निश्चय किया कि अगली फसल में वह बदला जरूर निकालेगा । उसने अपने नौकर के हाथ सिमकी के यहां खबर भिजवाई कि अगली फसल के लिए वह सिमकी का इंतजार कर रहा है ।
सिमकी की पत्नी रोजिया ने कहला भेजा कि हमने आधी फसल का सौदा करना बंद कर दिया है ।
इस बार फसल बेचकर मिली रकम से सिमकी और रोजिया ने मिलकर छोटा-सा खेत खरीदा और उस पर मेहनत करके सुख से रहने लगे ।
उधर, फाजरी ने सुना तो पछताकर हाथ मलता रह गया ।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"