मित्रो आज हम आप लोगो को यूट्यूब चैनल में आइकान एवं चैनल आर्ट कवर फोटो कैसे लगाये, आज हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। मित्रो मैने पहले चरण में आप लोगो को यूट्यूब चैनेल कैसे बनाये के बारे में समझाया था। मित्रो यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके चैनल पर आइकान एवं चैनल आर्ट कवर फोटो का होना आवश्यक ही नही बहुत महत्वपूर्ण होता है। मित्रो यूट्यूब चैनल आईकान लगाने के लिए आपको यूट्यूब से आईकान फोटो पर क्लिक करके गूगल प्लस पर जाना होगा। इसके बाद ही आपका यूट्यूब चैनल आइकान फोटो एड हो पायेगा। दूसरा यह है कि यदि आप एडसेन्स के लिए यूट्यूब चैनल क्रिएट करना चाहते है तो आपको जीमेल आईडी से यूट्यूब चैपल आईकान फोटो क्रिएट कर फोटो को एड कर सकते है।
यूट्यूब चैनल आर्ट कवर फोटो एवं चैनल आईकान से क्या फायदा है ?
मित्रो यूट्यूब गाइड लाइन के अनुसार आपको सबसे पहले यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के बाद आपको सबसे पहले यूट्यूब चैनल आईकान एवं चैनल आर्ट कवर फोटो लगाना आवश्यक है। इसके लिए आप यूट्यूब गाइड लाइन का अध्ययन कर सकते है।
अपने यूट्यूब चैनल का आइकॉन प्रबंधित करना ?
आपके चैनल का आइकॉन, चैनल कला के बैनर पर दिखाई देता है। दूसरे दर्शकों को YouTube के देखे जाने वाले पेजों पर, यह आइकॉन आपके वीडियो और चैनल के लिए दिखाई देता है। आपके Google खाते से जुड़ी इमेज ही आपके चैनल का डिफॉल्ट आइकॉन है. जब आप YouTube और दूसरी Google सेवाओं में साइन इन करते हैं, तब पेज के दाईं ओर सबसे ऊपरी कोने पर यह इमेज देख सकते हैं. अगर आप चाहें, तो इस इमेज को अपनी Google खाते की सेटिंग में जाकर बदल सकते हैं।
चैनल आइकॉन बनाने से जुड़े निर्देश
अपने चैनल का आइकॉन प्रबंधित करने के लिए किसी चैनल का नया आइकॉन बनाते समय, सुझाए गए इन दिशा-निर्देशों को अमल में लाएं. ऐसी तस्वीरें अपलोड न करें जिनमें मशहूर हस्तियां, नग्नता, आर्टवर्क या कॉपीराइट वाली इमेज शामिल हों. इससे हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है। JPG, GIF,BMP, या PNG फाइल ( इसमें एनिमेशन वाले GIF शामिल नहीं है ) 800 x 800 पिक्सेल की इमेज का इस्तेमाल करना बेहतर होता है 98 x 98 पिक्सेल वाली चैकोर या गोल इमेज आप चाहें, तो नई इमेज अपलोड कर सकते हैं। अपने अपलोड किए गए किसी वीडियो में से कोई इमेज कैप्चर करके लगा सकते हैं या अपनी डिफॉल्ट इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल का आइकॉन कैसे लगाये ?
मित्रो यूट्यूब चैनल आइकान लगाने के लिए दिये गये कुछ दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। जिससे आपको यूट्यूब चैनल आइकान आसानी से लगा सकते है।
स्टेप-संख्या-01
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लागिंन करे।
- 02-इसके बाद अब आप यूट्यूब पर टाप बार मेनू में अपने प्रोफाइल पिक्चर वाले मेनू आइकान पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद अब आप MY Channel पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- 01-इसके बाद अब आप नीले बटन पर क्लिक करें जो कहता है customize channel करें।
स्टेप-संख्या-03
- 01-इसके बाद अब आप इमेज के पेन्सिल वाले आइकान पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-04
- 01-इसके बाद अब आप EDITE पर क्लिक करे। इसके लिए आपको गूगल प्लस अकाउंट पर जाना होगा।
स्टेप-संख्या-05-
- 01-इसके बाद अब आप uplod photo पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-06-
- 01-इसके बाद अब आप अपने यूट्यूब आइकान का इमेज सलेक्ट करे।
- 02-इसके बाद अब आप Open पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-07-
- 01-इसके बाद अब आप DONE पर क्लिक करे दे।
नोट-इसके बाद आप पुनः अपने यूट्यूब चैनल पर वापस जाये। और उसे दोबारा रिफ्रेश करे। इसके बाद आपका यूट्यूब आइकान सफलता पूर्वक एड हो जायेगा।
यूट्यूब चैनल आर्ट कवर फोटो कैसे बनाये एवं उसमें बदलाव करें ?
चैनल कला आपके YouTube पेज के सबसे ऊपर, बैनर के रूप में दिखाई देती है. आप इसका इस्तेमाल करके अपने चैनल की पहचान को एक ब्रैंड का रूप दे सकते हैं। साथ ही, अपने पेज को सबसे अलग और बेहतर बना सकते हैं। नीचे दिए गए दिशा-निर्देश और उदाहरणों की मदद से अपना डिजाइन सेट करें. ध्यान दें कि चैनल कला डेस्कटॉप, मोबाइल, और टीवी पर अलग-अलग तरह से दिखाई देती है. देखें कि चैनल कला अलग-अलग डिवाइस पर कैसी दिखाई देती है। नोट- अब आप मोबाइल डिवाइस पर अपने चैनल के आइकॉन या चैपल कला में बदलाव नहीं कर सकते. नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल करें।
'चैनल कला' बनाएं या उसमें बदलाव करें । इसके बाद देखें कि अलग-अलग डिवाइस पर 'चैनल कला' किस तरह दिखाई देती है
इमेज के आकार और फाइल से जुड़े दिशा-निर्देश
- 01-चैनल कला, डेस्कटॉप, मोबाइल और टीवी पर अलग-अलग तरह से दिखाई देती है कृ ज्यादा बड़ी इमेज कट सकती है. सभी डिवाइस पर सबसे अच्छे नतीजों के लिए, हम 2560 x1440 पिक्सेल के आकार की इमेज अपलोड करने का सुझाव देते हैं।
- 02-अपलोड करने के लिए कम से कम आयाम- 2048 x 1152 पिक्सेल।
- 03-टेक्स्ट और लोगो के लिए कम से कम सेफ एरिया (इमेज का खास हिस्सा दिखाने के लिए तय की गई जगह ( 1546 x 423 पिक्सेल. बड़े आकार वाली इमेज कुछ डिस्प्ले (स्क्रीन छोटी होने पर ) या डिवाइस पर कट सकती है।
- 04- ज्यादा से ज्यादा चौड़ाई - 2560 x 423 पिक्सेल। इसका मतलब है कि इस चौड़ाई की इमेज होने पर सेफ एरिया हमेशा दिखाई देगा. सेफ एरिया वह आकार होता है जिसमें हर तरह के डिवाइस पर चैनल कला की जरूरी चीजें दिखती हैं, भले ही स्क्रीन का आकार चाहे जो भी हो। ब्राउजर के आकार के मुताबिक चैनल कला हर तरफ से दिखाई दे सकती है या कट सकती है।
- 05- फाइल का आकार- 6 एमबी या इससे छोटा।
यूट्यूब चैनल आर्ट टेम्प्लेट कहा और कैसे डाउनलोड करे ?
मित्रो यदि आप यूट्यूब इमेज की लंबाई और चैड़ाई तय नहीं कर पा रहे हैं, तो आप इसके लिए परेशान होने की जरूरत नही। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब Channel Art Templates मे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ही आप यह जान पाएंगे कि अलग-अलग डिवाइस पर इमेज किस तरह दिखाई देंगी। यदि आपको यूट्ट्यूब चैनल आर्ट टेम्प्लेट डाउनलोड करना चाहते है। तो नीचे यूट्यूब चैनल आर्ट कवर फोटो डाउनलोड बाटम दिया गया है आप उस पर क्लिक करके अपने यूट्यूब चैनल आर्ट कवर फोटो का टेम्प्लेट डाउनलोड कर सकते है।
यूट्यूब चैनल आर्ट कवर फोटो का टेम्प्लेट कैसे है इसका आप नीचे दिये गये डेमो इमेज के माध्यम से देख सकते है।
नोट-मित्रो यदि आप चाहे तो यूट्यूब चैनल आर्ट टेम्प्लेट डाउनलोड करके स्वंय इसे कम्प्यूटर के पेन्ट में जाकर डिजाइन कर सकते है। परन्तु आपको यह ध्यान रखना होगा कि जो ऊपर इमेज का डेमो दिया गया है। उसी के अन्दर आपको अपने यूट्यूब चैनल आर्ट को क्रिएट करना है। हां यदि आप अपने यूट्यूब चैनल आर्ट का टेम्प्लेट अच्छे से डिजाइन करना नही जानते है। तो आप इसके लिए किसी बैनर या फ्लैक्श बनाने वाले डिजाइनर से बनवाकर अपने यूट्यूब चैनल में अपने यूट्यूब चैनल आर्ट टेम्प्लेट क्रिट कर सकते है। फिरहाल मैने आपना यूट्यूब चैनर्ल कवरआर्ट फोटो को कमप्यूटर के पेन्ट से ही डिजाइन किया है। आप उसे देख भी सकते है।
-यूटूयूब चैनल के लिए चैनल आर्ट कवर फोटो कैसे बनाये ?
मित्रो यूट्यूब चैनल आर्ट कवर फोटो लगाने के लिए दिये गये कुछ दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। जिससे आपको यूट्यूब चैनल आर्ट कवर फोटो आसानी से लगा सकते है।
स्टेप-संख्या-01-
स्टेप-संख्या-02
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लागिंन करे।
- 02-इसके बाद अब आप यूट्यूब पर टाप बार मेनू में अपने प्रोफाइल पिक्चर वाले मेनू आइकान पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद अब आप MY Channel पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- 01-इसके बाद अब आप नीले बटन पर क्लिक करें जो कहता है customize channel करें।
स्टेप-संख्या-03
01-इसके बाद अब आप इमेज के पेन्सिल वाले आइकान पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप Edit channel art पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-04
स्टेप-संख्या-05
स्टेप-संख्या-06
01-इसके बाद अब आप Auto Enhance पर टिक मार्क कर दे ।
02-इसके बाद अब आप Select बाटन पर क्लिक करे दे ।
स्टेप-संख्या-7
नोट -मित्रों लीजिए अब आपका चैनल आर्ट बनकर सफलता पूर्वक एड हो गया जिसका डेमो आप इमेज में देख रहे है ।
मित्रो यदि आप लोगो को youtube channel के लिए icon एवं channel art cover photo कैसे बनाये ? में चैनल इमेज आइकन या चैनल आर्ट लगाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए ब्लाग पर कमेन्ट के माध्यम से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है की किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करने का प्रयास करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले।
01-इसके बाद अब आप इमेज के पेन्सिल वाले आइकान पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप Edit channel art पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-04
- 01-इसके बाद अब आप Select photo from your computer पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-05
- 01-इसके बाद अब आप अपने यूट्यूब channel art का इमेज सलेक्ट करे।
- 02-इसके बाद अब आप Open पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-06
01-इसके बाद अब आप Auto Enhance पर टिक मार्क कर दे ।
02-इसके बाद अब आप Select बाटन पर क्लिक करे दे ।
स्टेप-संख्या-7
नोट -मित्रों लीजिए अब आपका चैनल आर्ट बनकर सफलता पूर्वक एड हो गया जिसका डेमो आप इमेज में देख रहे है ।
मित्रो यदि आप लोगो को youtube channel के लिए icon एवं channel art cover photo कैसे बनाये ? में चैनल इमेज आइकन या चैनल आर्ट लगाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए ब्लाग पर कमेन्ट के माध्यम से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है की किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करने का प्रयास करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।