यूट्यूब चैनल में कमेन्ट सेटिंग्स कैसे करे आज हम इस बारे में आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करायेगे। अपने यूट्यूब चैनल के स्पम कमेन्ट से कैसे बचाए। मित्रो आपने चैपनल पर देखा होगा कि जो Subscribe, subscribe me sub promote me मी इस प्रकार के कीवर्ड यूट्यूब पालिसी के खिलाफ होता है। दूसरी बात इस प्रकार के कमेन्ट हमारे यूट्यूब चैनल पर रहेगें तो इससे हमारे यूट्यूब चैनल की छवि खराब होगा। ओर हो सकता है इस प्रकार के कमेन्ट देख के कोई दूसरा चैनल वाला भी हमारे यूट्यूब पर इस प्रकार के कमेन्ट करना षुरू कर दे। इस प्रकार के कमेन्ट को रोकना आवष्यक होता है जैसे यदि कोई विजिटर आपके चैनल पर गन्दे कमेन्ट करता है या कमेन्ट में अपने आपको प्रमोट करने के लिए बोलता है। आज हम आप लोगो को यूट्यूब कमेन्ट सेटिंग्स के बारे में जानकारी देने वाले है। जिससे आप अपने यूट्यूब पर सेट कर सकते है। जिससे आपके चैनल पर स्पैम कमेन्ट पब्लिश न हो और आपको उन कमेन्ट की वजह से किसी प्रकार की समस्या भी न हो।
यूट्यूब चैनल कमेन्ट सेटिंग्स
मित्रो आज यूट्यूब बहुत अधिक सक्रिय है और वह कई चीजो पर ध्यान भी देता है जिसमें कमेन्ट भी आ जाता है। अब कमेन्ट का सिस्टम कुछ ऐसा है की कुछ लोग अपने चैनल पर वेबसाइट,यूट्यूब वीडियो या र्पोन से सम्बन्धित लिंक को कमेन्ट में सबमिट कर देते है। जिससे यूट्यूब उन्हे स्पैम कटेगरी के कमेन्ट मान लेता है। अब इन कमेन्ट की वजह से कई बार यूट्यूब आपको Community strike या comment strike दे दता है। जिससे आपके चैनल को नुकसान पहुच सकता है। इस लिए जरूरी है कि आप स्पैम कमेन्ट से बचे। जिसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल कमेन्ट सेटिंग्स के आफ्शन पर जाकर कुछ जरूरी चीजो को सेट कर सकते है। जिनसे आप इन स्पैम कमेन्ट से पूरी तरह से बच सकते है।
यूट्यूब चैनल कमेन्ट सेटिंग्स क्यो करे ?
यूट्यूब चैनल पर कमेन्ट सेटिंग्स क्यो करे के सम्बन्ध में निम्न विचार हो सकते है।
- 01-आप अपने चैनल पर आने वाले कमेन्ट को moderate कर सकते है। जिससे आपके अनुमति के बगैर आपके वीउियो पर कोई कमेन्ट प्रदर्शित नही होगा।
- 02-आप कुछ महत्वपूर्ण वर्ड को Redtricted mode में सबमिट कर सकते है। जिससे यदि कोई उन कीवर्ड को कमेन्ट बाक्स में एटिट करेगा तो कमेन्ट डायरेक्ट स्पैम कमेन्ट की लिस्ट में वला जायेगा।
- 03- आप लिंक इत्यादि को Redtricted कर सकते है जिससे वह भी डायरेक्ट स्पैम कमेन्ट में चला जाए।
- 04-आप अपने रेगुलर विजिटर जो की हमेशा सही कमेन्ट कर रहे है। उनके कमेन्ट को बगैर चेक किये भी अप्रूवल दे सकते है। जिससे जब भी वह कमेन्ट करेगें तब उनका कमेन्ट डायरेक्ट आपके वीडियो पर प्रदर्शित होगा।
यूट्यूब चैनल में कमेन्ट सेटिंग्स कैसे करे ?
मित्रो इसके लिए आपको दिये गये कुछ सटेप को पालन करना होगा। जिससे आपको अपने यूट्यूब चैनल पर स्पैम कमेन्ट की सेटिंग्स करने में सुविधा हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने youtube channel में ईमेल आईडी सबमिट करके लागिंन करे।
- 02-इसके बाद अब आप यूट्यूब पर टाप मेनूबार में अपने प्रोफाइल पिक्चर वाले मेनू आइकान पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद अब आप creator studio पर क्लिक करे।
- 04-इसके बाद अब आप creator studio classic पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02-
- 01-इसके बाद अब आप SKIP बाटन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आप COMMUNITY पर क्लिक करे।
- 02-इसके बाद अब आप Community settings पर क्लिक करे।
YouTube Channel Comment Setting
इसके बाद अब आप यूट्यूब चैनल कमेन्ट सेक्शन में आ चुके है, इस पेज में आपको दो प्रकार की सेटिंग्स मिलता है।
स्टेप-01- Automated filters
Basic settings -इस सेटिंग्स में आप कुछ बेसिक चीजो की सेटिंग्स को कर सकते है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
01- Moderators -
Moderators section उन लोगो के लिए थोडा महत्वपूर्ण होता है जो की कई लोग एक ही यूट्यूब चैनल को आपरेट करते है। क्योकि इस आफ्शन के द्वारा आप अपने टीम सदस्यो के Channel URL को एड कर सकते है। जिससे वह आपके चैनल पर आने वाले सभी Un-Approved Com ments को पढ सके है ओ वे उन्हे Approve भी कर सकते है।
02 -Approved Users
इस आफ्शन के द्वारा आप अपने चैनल पर उन विजिटर के कमेन्ट को हमेशा ही Approved बना सकते है। अर्थात की वह जब भी आपके चैनल पर कमेन्ट करेगें त बवह कमेन्ट डायरेक्ट आपके वीडियो पर प्रदर्शित होने लेगा।
03 - Hidden User
यदि आपके यूट्यूब चैनल पर कुछ ऐसे लोग कमेन्ट कर रहे है जिनका कमेन्ट आपको पसन्द नही । तो आप उन्हे Hidden User की Category में सबमिट कर सकते है। जिससे उनके सभी कमेन्ट आटोमेटिक Hide हो जायेगा। और वह किसी को दखाई भी नही देगा।
04 - Blocked Words
यह आफ्शन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है,क्योकि इस आफ्शन के क्षरा आप अपने कमेन्ट सेक्षन पर कुछ कीवर्ड को बैन कर सकते है मतलब प्रतिबंध लाग सकते है। जैसे-Sub, Sub4sub, Subscribe इत्यादि क्योकि यह ऐसे ॅवतके है जो की Community Guidelines को तोडते है। तो इनकी वजह से यूट्यूब आप पर एक्षन ले सकता है। इस लिए बेहतर होगा की आप ऐसे कीवर्ड को ब्लाक कीवर्ड सेक्शन में सबमिट कर दे जिससे जब भी विजिटर कीवर्ड को कमेन्ट में लिखेगें तब वह Comment Direct Spam Comments के Section में आ जायेगें। और आप डायरेकटली उसे डिलीट कर सकते है।
05 - Block Links
यूट्यूब पर कुछ लोग अपने कमेन्ट में Hashtags और लिंक को षेयर करते है। जिससे वह आपके चैनल पर अपना प्रमोषन कर सके। इस चीज से बचने के लिए आप ब्लाक लिंक को एक्टिव कर सकते है। जिससे इस प्रकार के कमेन्ट भी आपके स्पैम सेक्शन में चले जायेगें। और आप उन कमेन्ट को बगैर पढे भी डिलीट कर सकते है।
B- Default -Settings
अभी तक हम कुछ लिमिट और सलेक्टेड चीजो की सेटिंग्स कर रहे थे। लेकिन इस सेक्षन में कुछ सेटिंग्स को करने के बाद वह आपके चैनल पर आने वाले सभी कमेन्ट पर लागू हो जायेगे जिससे आप अपने कमेन्ट को अच्छी तरह से हैडिंल भी कर सकते है।
01 - Comments On Your New Video
इस आफ्शन के द्वारा आप न वीडियो पर आने वाले कमेन्ट को मानिटर कर सकते है। जिससे जब कोई विजिटर आपके वीडियो पर कमेन्ट करे तो वह कमेन्ट आपको किस तरह मिले जैसे।
Allow All Comments - इसका मतलब है की आप अपने लिस्टेड वीडियो पर सभी लोगो को कमेन्ट करने के लिए Allow कर सकते है।
Hold all Comment for Review - इस आफ्शन के द्वारा आप सभी Viewers Comment तो कर सकते है। परन्तु वह कमेन्ट आपके पास पहले समीक्षा के लिए आयेगें। जिससे जब आप उन कमेन्टस् को अप्रूवल देगें तभी वह वीडियो में प्रदर्शित पर कमेन्ट बाक्स को हटा सकते है। जिससे कोई भी विजिटर आपके नये वीडियो पर कमेन्ट नही कर सकता है।
Our Opinion- आपको Hold all Comment for Review के आफ्शन पर टिक करना चाहिए जिससे सभी लोग आपके वीडियो पर कमेन्ट कर सके। और अपनी बात आपके सामने रख सके,और आप यह Decide कर सके की उन कमेन्ट को पब्लिश करना है या नही जिससे कमेन्ट पर पूरा कन्ट्रोल आपके पास होगा।
01- Message on Your Live Chat
यदि आप लाइव Live Streaming करते है तब आप इस सेक्शन का भी जरूर प्रयोग करे। क्योकि इस आफ्शन के द्वारा जब आप लाइव होते है तब आप आने वाले कमेन्ट को Monitor कर सकते है। परन्तु हम आपको यही सलाह करेगें की इस आफ्शन पर आप कुछ भी सेट न करे। क्योकि ऐसा करने पर आपके पास बहुत सारे Comments Pending में आ जायेगें। जिससे आपको लाइव चैट करने में समस्या आ सकता है।
मित्रो इस तरह आप अपने यूट्यूब चैनल में Youtube channel comment setting कर सकते है। हां यदि आप लोगो को इस रिलेटेड आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है तो आप लोग इसके लिए हमे रिप्लाई कर सकते है। हमारा प्रयास होता है कि हम किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को आर्टिकल पसन्द आया हो तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर करना न भूले। हा सकता है आपके कोई जानने वाला या कोई अन्य जरूरत मंदको इस आर्टिकल की जरूरत हो जिससे वह अपने यूट्यूब चैनल पर कमेन्ट सेटिंग्स कर सके।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।