मित्रो आज हम आप लोगो को एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी फेसबुक कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट क्या है और हम इसका प्रयोग कैसे कर सकते है। और इससे हमें क्या फायदा हो सकता है। हां यह अलग बात है कि आप लोग फेसबुक अकाउंट काफी समय से चला रहे है। और आप लोगो को फ्रेन्ड लिस्ट के बारे में अच्छे से भी मालूम है ,क्योकि कभी-कभी आप लोग जरूरत पडने पर अपने कुछ मित्रो को अन्फ्रेन्ड भी करते होगें । और आवश्यकता पडने पर कुछ मित्रो को एड भी करते होगें। परन्तु आज हम आप लोगो को इन सबसे अलग हट कर एक टिप्स की जानकारी देने जा रहा हू। आप फेसबुक पर चाहे तो अपने फ्रेन्ड लिस्ट का कस्टम लिस्ट भी बना सकते है। यानी की आप अपने मित्रो की कटेगरी निर्धारित करते हुए अलग-अलग कस्टम लिस्ट बना सकते है। उदाहरण स्वरूप जैसे - व्यवसायिक मित्र,पारिवारिक मित्र,जनरल मित्र आदि तमाम तरह की श्रेणीयो का निर्धारण कर सकते है। क्योकि आपके फेसबुक पर 80 प्रतिशत ऐसे मित्र होगें जिन्हे आप जानते ही नही होगें,फिर भी वे आपके फ्रेन्ड लिस्ट की सोभा बढा रहे होते है। दरअसल ऐसे मित्रो का बनने का एक सबसे महत्वपूर्ण वजह यह होता है। कि फेसबुक से जुड लोग अपने फ्रेन्ड लिस्ट में कई तरह के लोगो को जाड देते है। उदाहरण के लिए जैसे- समान विचार धारा,व्यवसायिक मित्र,पारिवारिक मित्र,महिला मित्र,पुरूष मित्र,टेक्नालोजी से सम्बन्धित मित्र,हास्य कलाकार, आदि तमाम तरह की श्रेणीयां इनमें आ जाती है। अब ऐसे में आप फेसबुक पर जो भी आर्टिकल या इमेज पोस्ट करते है। वे सभी फेसबुक के होम में प्रदर्शित होते है। परन्तु यदि आप चाहे तो इनमें बदलाव कर सकते है। यदि आपने फेसबुक पर कस्टम लिस्ट क्रिएट कर लिया है,और ऐसे में आप यदि कोई आर्टिकल या पोस्ट लिखते है। और उस आर्टिकल या इमेज को किसी फ्रेन्ड लिस्ट से अटैच कर देते है। तो वह आर्टिकल या इमेज आपके उसी फ्रेन्ड लिस्ट में जुडे मित्रो को प्रदर्शित होगा। और आपके फेसबुक के प्रोफाइल पर जुडे अन्य मित्रो के होम टाइमलाइन पर प्रदर्शित नही होगा। और यह तभी संम्भव हो सकता है जब आप अपने फेसबुक अकाउंट में अलग-अलग फ्रेण्ड लिस्ट बना ले।
फेसबुक कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट क्या है ?
फेसबुक पर हमारे बहुत से फ्रेन्ड होते है जैस-स्टूडेंट फ्रेन्ड,फैमिली फ्रेन्ड,गर्ल फ्रेन्ड ,बाय फ्रेन्ड आदि और उन सभी का एक ही लिस्ट होता है। परन्तु यदि आप चाहे तो इनकी अलग-अलग कटेगरी निर्धारित कर अलग-अलग फ्रेन्ड लिस्ट बना सकते है। उदाहरण के लिए जैसे-गर्लफ्रेन्ड काअलग-बायफ्रेन्ड का अलग-स्टूडेंन्ट का अलग- व्यवसायिक फ्रेन्ड का अलग-रिश्तेदार फ्रेन्ड का अलग बना सकते है। और यदि आप एक ब्लागर है तो आप अपने ब्लागर का एक अलग फ्रेन्ड लिस्ट बना सकते है। और इसे ही हम फेसबुक कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट कहते है। मुझे उम्मीद है कि अब आप लोग यह अच्छे से समझ गये होगें कि फेसबुक कसअम लिस्ट क्या होता है। अब आपके मन में प्रश्न यह उठ रहा होगा कि कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट बनाने से क्या होगा ? कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट का क्या मतलब है।
फेसबुक कस्टम लिस्ट क्यो बनाये ?
मित्रो आप जब फेसबुक कस्टम लिस्ट बनाते है तो आप फेसबुक पर कोई भी पोस्ट करेगें तो आप पोस्ट करते समय आप यह सलेक्ट कर सकते है। कि आप कौन से फ्रेन्ड को यह पोस्ट दिखाना चाहते है। उदाहरण के लिए मान लीजिए जैसे आप कोई पोसट स्टूडेन्ट से सम्बन्धित पोस्ट कर रहे है। तो आप उसमें स्टूडेन्ट लिस्ट को ही सलेक्ट करना पसन्द करेगें। तो ऐसे में वह पोस्ट आपकी केवल स्टूडेन्ट को ही दिखाई देगी। और शेष अन्य को वह पोस्ट आपकी नही दिखाई देगा। इसी प्रकार का किसी त्यौहार आद पडने पर आप अपने फैमिली को शुभकामनांए देना चाहते है। तो आप उसके लिए फैमिली या रिश्तेदार का फ्रेन्ड लिस्ट सलेक्ट कर सकते है। और ठीक इसी प्रकार से आप जो पोस्ट जिन मित्रो के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है उसको अपनी पोस्ट पर दिखा कर अधिक से अधिक लाइक कमेन्ट औ शेयर प्राप्त कर सकते है। है ना कमाल का फेसबुक कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट का फ्यूचर। और यदि आप भी अपने फेसबुक में कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट को प्रयोग करना चाहते है तो आप अंन्त तक इस पोस्ट को ध्यान से पढते रहिए और हम आपके लिए इसे आसान बना देगें।
फेसबुक कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट कैसे बनाये ?
मित्रो यदि आप भी अपने फेसबुक अकाउंट में फेसबुक कस्टम लिस्ट को बनाना चाहते है। तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको फेसबुक कस्टम लिस्ट बनाना आसान हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी और पासवर्ड सबमिट करके लागिंन करे।
- 02-इसके बाद अब आप फेसबुक के होम पेज पर वांये तरफ बने लिस्ट में से Friend list के आफ्शन का चयन करे।
- 01-इसके बाद अब आप + Create list आफ्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसके List name में अपने लिस्ट का नाम टाइप करें जिस नाम से आप लिस्ट बनाना चाहते हैं ।
- 02- इसके बाद अव आप member ऑक्शन में अपने फ्रेंड का नाम टाइप करके सर्च करें, जिन जिन को आप इस लिस्ट में ऐड करना चाहते हैं ।
- 03- इसके बाद अब आप सभी फ्रेंड को ऐड करने के बाद Create बटन पर क्लिक करें, अब आपका फ्रेंड लिस्ट बन गया है इसी प्रकार से आप अपने सभी फ्रेंड की अलग-अलग लिस्ट बना सकते हैं ।
फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट कैसे प्रयोग करे ?
मित्रो फेसबुक कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट बनाने के बात अब बात यह आता है कि हम फेसबुक कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट का प्रयोग कैसे करे।
स्टेप-संख्या-01-
मित्रो यदि कभी आप अपने फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट को डिलीट करना चाहते हैं या उस लिस्ट में कोई भी फ्रेंड ऐड करना चाहते हैं या किसी फ्रेंड को डिलीट ही करना चाहते हैं । तो अपको वैसे ही आपको स्टेप संख्या 01 के अनुसार पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-संख्या-01-
स्टेप-संख्या-01-
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले फेसबुक पर कोई पोस्ट इमेज या वेबसाइट का लिंक एड करे।
- 02-इसके बाद अब आप फेसबुक के फ्रेन्ड लिस्ट को क्लिक करे जिसके बाद अब आपके सामने एक नया पप विन्डा ओपेन होगा।
- 03-इसके बाद आपके द्वारा बनाये गये फेसबुक फ्रेन्ड लिस्ट में से अपने फेसबुक फ्रेन्ड का चयन करे।
- 04-इसके बाद जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए तो आप पोस्ट Post पर क्लिक कर पोस्ट Post कर दे।
मित्रो यदि कभी आप अपने फेसबुक कस्टम फ्रेंड लिस्ट को डिलीट करना चाहते हैं या उस लिस्ट में कोई भी फ्रेंड ऐड करना चाहते हैं या किसी फ्रेंड को डिलीट ही करना चाहते हैं । तो अपको वैसे ही आपको स्टेप संख्या 01 के अनुसार पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-इसके बाद जिस लिस्ट को आप एडिट करना है उस पर क्लिक करे। इसके बाद अब आपके सामने एक नया पाप विंडो ओपन होगा ।
- 01-इसके बाद अब आप manage friend list पर क्लिक करे, इसके बाद आपके सामने कई आफ्शन होगा जैसे -आप इसमें Rename कर सकते हैं Edit list कर सकते हैं और Delete कर सकते हैं ।
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने facebook कस्टम फ्रेन्ड लिस्ट क्या है और इसका प्रयोग कैसे करे ? को आसानी से सफलता पूर्वक कर लिया होगा,और अच्छे से समझ गये होगें । हा यदि आप लोगो को इस रिलेटेड आर्टिकल में किसी प्रकार की कोई समस्या महसूस हो,आप हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता हे कि हम किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप इसे सोशल साइट पर अवश्य शेयर करे जिससे यदि किसी यूजर को इस आर्टिकल की आवश्यकता हो तो उसे भटकना न पडे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।