मित्रो आज हम आप लोगो को फेसबुक में ग्रुप अकाउंट कैसे बनाये ? जाते है,इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। फेसबुक सोशल नेटवर्क पर एक पापुलर फ्री सर्विस वेबसाइट है। कोई भी रजिस्टर्ड यूजर को प्रोफाइल क्रिएट करने,वीडियो और फोटो अपलोड करने और दूसरे को मैसेज आदि सेन्ड करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही हम फेसबुक प्लेटफार्म का प्रयोग करके आपने मित्रो,परिवार सहित अन्य समाजिक सोशल लोगो के साथ जुड कर अपनी बात एक दूसरे तक पहुचाने के लिए टच में रहते है। मित्रो फेसबुक अकाउंट बनाना तो हम जान ही चुके है। परन्तु यदि आप फेसबुक अकाउंट बनाना नही जानते है तो इसके लिए क्लिक करे-फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये - फेसबुक पर हम फ्री में फेसबुक में ग्रुप अकाउंट बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ जुड सकते है जिसका कोई सीमा नही।
फेसबुक ग्रुप क्या है ?
मित्रो फेसबुक ग्रुप एक जैसी सोच रखने वाले लोगो की कम्नूटी है। Community समुदाय है। जिस पर वह अपना विचार और सवाल जबाब रखता है। ग्रुप में एक खास बात यह है कि कोई भी जागरूक व्यक्ति यहा पर मेम्बरसीप ले सकता है और अपनी पोस्ट भी शेयर कर सकता है। एक तरह से ग्रुप एक सोशल प्लेटफार्म है।
फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज में क्या अन्तर है ?
01-फेसबुक ग्रुप में मेम्बरशीप अपने सवाल और जबाब को पोस्ट कर सकता है। जबकि फेसबुक पेज को सिर्फ फेसबुक एडमिन ही अपडेट कर सकता है।
02-ग्रुप को हम प्रइवेट और पब्लिक तथ सेक्रेट रख सकते है जबकि फेसबुक पेज को हम नही का सकते है।
03-व्यापार को प्रमोट करने के लिए फेसबुक पेज एक बहुत बढिया जगह है। जबकि फेसबुक ग्रुप लोगो से जुडे रहकर अपने सवाल ओर जबाब का समाधान निकाल सकते है।
फेसबुक ग्रुप कैसे क्रिएट करे ?
मित्रो इसके लिए आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको फेसबुक ग्रुप बनाने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल में ईमेल पासवर्ड सबमिट करके लागिंन करे।
- 02-इसके बाद अब आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में लागिंन होने के बाद, दाहिने तरफ drapdown menu पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद अब आप Manage Geoups पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02-
- 01-इसके बाद अब आप group के नाम का चयन करे।
- 02-इसके बाद अब आप कम से कम एक मेम्बरशीप एड करे।
- 02-privacy में आपके समाने कुल तीन प्रकार के आफ्नश प्रदर्शित होता है।
01- Public
- अगर आप ऐसा Facebook group बनाना चाहते है। जिसे facebook पर हर कोई देख सके और उस group को join कर सके तो आप Public Group बना सकते है। इस तरह के group को कोई भी join कर सकता है जिसे group का कोई भी member उसकी group join request को approve कर सकता है। जिसमे group का हर member Post डाल सकता है।
02- Closed Group
- इस तरह के facebook group को कोई भी व्यक्ति group किसी नाम से है सिर्फ यह देख सकते है। परंतु उन्हें यह नही दिखता की उस group में किस तरह की और कौन-कौन सी Post की गईं है। इस group में join हर व्यक्ति Post कर सकता है और Group Post देख सकता है।
03- Secret
इस group को केवल वही व्यक्ति देख सकते है जिनको facebook group बनाते समय add किया गया था। जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है secret group में join व्यक्ति ही उस group के अन्दर हुई Post को देख सकता है।
- 04-इसके बाद अब आप create button पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा,जिसमें आपको अपने group के लिए एक आईकान icon का चयन करे।
- 02-इसके बाद अब आप OK बाटन पर क्लिक करे ओके कर दे।
स्टेप-संख्या-04-
- इसके बाद अब आप जैसे ही ओके बाटन पर क्लिक करेगे आपका फेसबुक ग्रुप सफलता पूवर्क बनकर तैयार हो जायेगा। यदि अब आप चाहते है तो Edite group settings पर क्लिक करके अन्य सेटिंग्स जैसे प्रोफाइल,कवर फोटो,फोटो पिक्चर, डिस्क्रप्नश आदि की भी सेटिंग्स कर सकते है।
लीजिए मित्रो अब आपका फेसबुक में ग्रुप अकाउंट सफलता पूवर्क बनकर तैयार हो गया। मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने फेसबुक में ग्रुप अकाउंट कैसे बनाये ? How to create a group account in Facebook? करने का तरीका समझ लिया होगा । हां यदि आपको रिलेटेड आर्टिकल समझने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो। आप इसके लिए हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि हम किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप इसे सोशल साइट पर अवश्य शेयर करे जिससे यदि किसी यूजर को इस आर्टिकल की आवश्यकता हो तो उसे भटकना न पडे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।