सूजी थकी हुई आखें भला किसे अच्छी लगती है, हर कोई चाहता है उसकी आखें खूबसूरत और चमकदार दिखे क्योकि सेहत का सारा राज हमारी आखों से सही बया होता है। अतः कई बार अधिक थकान या कम सोने के कारण हमारी आखों के नीचे सूजन आ जाती है, जो की हमारी सुंदरता को कम करने का कारण बनती है। अतः हमारे इस आर्टिकिल द्वारा आप अपने आखों के नीचे आने वाली सूजन को दूर करने के आसान तरीकों को जान पायेंगें।
आइये जानते है किन उपायों को अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं :
- बर्फ के कुछ टुकड़ों को एक कपड़े या रुमाल में बांध आंखों के आसपास धीरे-धीरे घुमाएं और इस प्रकार कम से कम 5 मिनट तक आखों की सिकाई करें ।
- अधिक थकान महसूस करने पर अपनी आंखों को ठंडे पानी से बीच बीच में धोते रहने से आंखों की सूजन में राहत मिलती है और आप तरोताजा महसूस करते हैं।
- प्राकृतिक तेल की मदद से आखों की सूजन से छुटकारा आसानी से पाया जा सकता है। नारियल का तेल, अरंडी का तेल इसके लिए बहुत लाभकारी होता है क्योकि इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है जो कि सूजन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इन प्राकृतिक तेलों द्वारा दिन में दो बार हलके हाथों से आखों के नीचे मालिस करने से लाभ मिलता है।
- आँखों की सूजन को कम करने के लिए कच्चे आलू का रस निकाल कर या कच्चे आलू को पीस कर कुछ देर आखों पर लगाने से आखों की सूजन दूर होती है।
- बर्फ जमाने वाली ट्रे में कच्चे दूध को डालकर छोटे-छोटे क्यूब में जमा लें और जमने के बाद किसी कपड़े की सहायता से इन क्यूब से आंखों की सिकाई करने से आखों की सूजन और थकान को दूर किया जा सकता है।
- खीरा न केवल आंखों की सूजन दूर करता है बल्कि इससे आंखों में अलग सी चमक आती है। आंखें फ्रैश दिखाई देती है। खीरे की स्लाइस काटकर उन्हें आंखों पर 8-10 मिनट के लिए रखें। इससे आंखों की सूजन कम होगी।
- एक चम्मच शहद में आंवले का रस मिलाकर दिन में कम से कम दो बार पीने से आंखों की सूजन कम होती है। इससे आंखों को संक्रमण से भी बचाया जा सकता है।
- एक चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ़ पानी से इसे धो लें । इस प्रयोग से आखों की सूजन कम अवश्य होगी।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।